रविवार, 9 जनवरी 2022

युवाओं ने किया ऐसा काम कि जनपद में जोर शोर से चल रही है चर्चाएं


गाजीपुर । जहूराबाद के ब्राम्हणों ने आज रविवार को अनोखी पहल शुरु की है। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक सक्रिय युवा आज सुबह ऊसरी गाँव से निकलकर विभिन्न गाँव का भ्रमण किया,बुजुर्गों का आशीष लिया और इस दौरान क ई लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जिसकी चर्चा हो रही है। बुजुर्ग ब्राह्मण चरण पूजन एवं अंग वस्त्र सम्मान कार्यक्रम की रुपरेखा समय 11 बजे ऊसरी मे लावारिस के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय के घर बनाने के बाद 12 बजे से गंतव्यों को निकले। इससे पूर्व युवा सक्रिय लोगों को उसरी में उपस्थित रहने का आह्वान किया था। इस कार्यक्रम की योजना पिछले दिनों दस दिन पूर्व बनाई गयी जिसको कार्यरुप में आज अंजाम दिया गया। युवाओं की टीम क्षेत्र के हरीपुर, डिहवां, अलावलपुर- अफगा,तिलठिया, कादीपुर, बहादिपुर, फाकराबाद, शाहपुर-ऊसरी,हड़रहीं,बासुदेवपुर सहित अन्य गाँव में घूमकर बुजुर्ग ब्राम्हणों का आशिर्वाद लिया। इस दौरान लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। युवाओं की टीम में मनोज कुमार उपाध्याय, निमेष पाण्डेय, प्रेमशंकर मिश्र,राहुल दूबे, अजीत पाण्डेय, मृतुन्जय मिश्र,राकेश दूबे,शशांक तिवारी, अजय दूबे संजय पाण्डेय सहित क्षेत्र के कतिपय लोग शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें विनित तिवारी, डा० श्रीकांत पाण्डेय, अजित पाण्डेय ( कतर से), संतोष पाण्डेय व अतुल तिवारी सहित अनेक लोग शामिल हैं। मनोज कुमार उपाध्याय ने बातचीत में बताया कि जहूराबाद में इस तरह लोगों से सम्पर्क बनाने और संवाद करने के लिए आगे भी कार्य होता रहेगा। इसके लिए सभी को आगे आने के लिए तैयार रहना होगा।

समाजवादी पार्टी के नवमनोनित प्रदेश सचिव का पार्टी कार्यालय पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया

गाज़ीपुर :  समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश सचिव अक्षत राज  के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।अक्षत राज सदर विधान सभा के आदर्श गांव निवासी है।जो पार्टी के उत्थान व विस्तार में सतत प्रयासशील रहते है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछला विधान सभा चुनाव भाजपा ने पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के वादे के साथ लड़ा था। किन्तु बाद में उनको अपमानित किया गया। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से झूठा है।समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिये सदैव सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है।इसलिये पिछड़ा वर्ग  इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री  बनाने का संकल्प ले चुका है।

इस मौके पर प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, संतोष यादव, रामलाल प्रजापति, कमलेश यादव,बैजू यादव, रामाशीष यादव, नन्हें, हरेंद्र विश्वकर्मा,राम औतार शर्मा, अम्बिका यादव,आनन्द प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

अज्ञात वाहन के जद में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत

 

दुल्लहपुर( गाजीपुर ) शनिवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बिथरिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई।
जानकारी के मुताबिक सोनहरा गांव निवासी कुलदीप राम सोनहरा मोड़ पर चाउमीन की दुकान करता था और बरेली के बड़की रकौली निवासी सूरज राम अपने ननिहाल सोनहरा में रहकर मजदूरी करता था। दोनों रात में बाइक से दुल्लहपुर जा रहे थे।इसी बीच बिथरिया मोड़ के पास किसी वाहन से धक्का लग गया। धक्का लगते ही दोनों गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी वहा पहुच गये।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले आयी। जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

कई एबीएसए का तबादला



गाजीपुर। जनपद से कई खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जनपदों में किया गया है । स्थानांतरित इन खंड शिक्षा अधिकारियों में प्रभाकर यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां को जनपद जालौन मे, अविनाश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरनो को महोबा, राजेश कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर को जौनपुर, महेंद्र प्रताप सिंह यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को प्रयागराज, अखिलेश कुमार झा खण्ड शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद को बलिया एवं सुनील कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली को ललितपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है। 
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत कई खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण की नई सूची जारी हुई हुई है और उन्हें तत्काल नवीन तैनाती के जिलों में कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधायक सुभाष पासी के पुत्र राहुल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


सैदपुर तहसील से मोहम्मद अजहर की रिपोर्ट 





 ग़ाज़ीपुर सैदपुर विधायक सुभाष पासी अपने निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग  साठ लाख रूपया है का उद्घाटन शनिवार को विधायक पुत्र राहुल पासी ने किया। ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंदर बनाया गया है। उद्घाटन होने से 30बेड पर  ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।कठिन परिस्थियों से निपटने में कोविड के मरीजों को आसानी होगी व स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 बेड को ऑक्सीजन की सुविधा मिल गई है जिसमें से 16 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं ऑक्सीजन प्लांट की वजह से सिलेंडर की निर्भरता खत्म हो गई है प्लांट का उद्घाटन विधायक के पुत्र राहुल पासी ने किया है तीसरी लहर की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्योंकि पॉजिटिव मरीज आने शुरू हो गए है।2 पॉजिटिव कल व दो आज निकले हैं उनके घर पे टीम गई है और घरवालों के सभी सदस्यों को जांच की गई है व अगल बगल के 50 घरों में सर्वे किया गया है सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दो गज दूरी मास्क है जरूरी बताया। वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है जब कोरोना महामारी चल रही थी तब ऑक्सिजन की कमी से लोग मर रहे थे जनता की मांग की ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जैसे ही विधायक सुबास पासी के पास खबर पहुंची विधायक निधि से साठ लाख देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए उसके लगने से पूरे प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमानी व धन उगाही का काम जो गरीब जनता से होता था अब नही होगा यहां के डॉक्टर अच्छे हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं जो गरीब जनता पैसे के अभाव में मर जाती थी ऑक्सीजन नहीं लगा पाती थी उसे मरना नहीं पड़ेगा इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश पांडे अखिलेश यादव अविनाश चंद बरनवाल भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी विकास बरनवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

चुनाव की अधिघोषणा लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता


गाज़ीपुर. विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शासन प्रशासन हरकत मे शादियाबाद थाना छेत्र के चौकी हँसराजपुर में पुलिस हुवी सख्त हंसराजपुर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी व उनके सहयोगी सिपाही आचार संहिता के मद्देनजर शक्ति में बैनर पोस्टर उतारते हुए जनता से यह भी अपील की विधानसभा चुनाव को संपन्न करने में आप लोग मदद करें प्रशासन की विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज गाजीपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग शहर मे लगे तमाम राजनैतिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने मे जुट गया। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसरं और पुलिस विभाग शहर मे लगे सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर, होर्डिंग उतरवाते रहे। फिलहाल पूरे जिले में आचार संहिता को लेकर हडकम्‍प का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

हौसला बुलंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर हजारों की किया लूट



सैदपुर (गाजीपुर)। शुक्रवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत तरांव रेलवे के समीप पंडापुर पुलिया के पास बदमाशों ने तमंचा से आतंकित कर बाइक सवार के हजारों रुपए नकदी सहित मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के निवासी घनश्याम कुशवाहा का पुत्र प्रमोद कुशवाहा बाइक से भवानीपुर जा रहा था। उसके पास 30 हजार रुपया भी मौजूद था। दिन में करीब एक बजे जैसे ही वह तरांव रेलवे स्टेशन के समीप पंडापुर पुलिया के पास पहुंचा, गमछा से मुंह बांधे कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। तमंचा से भयभीत कर 30 हजार नकदी और मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घर पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...