बुधवार, 19 जनवरी 2022

अपने दुकान में सभी व्यापारी लगवाये सीसीटीवी कैमरा- एसओ नंदगंज



गाजीपुर। नंदगंज थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारियों, ग्राम प्रधानों, शांति समिति एवं संभ्रांत नागरिकों की एक आवश्यक बैठक नंदगंज थाना के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने दुकान पर सीसी कैमरा अवश्य लगवालें ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर अपराधियों को पकड़ा जा सके। फरवरी मार्च माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर एसआई शिवपूजन बिन्द,राम कुमार दुबे, रामसेवक जयसवाल, संतोष जयसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौर्य, अनिल जयसवाल,राणा यादव ,सुरेंद्र नाथ चौबे ,मनीष गुप्ता ,विनोद चौरसिया, संतोष राय ,मुन्ना चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।

आईए पढ़ते हैं विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने क्या कहा

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। डीएम ने आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पारदर्शीपूर्ण, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी 2022 होगा। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा नाम वापसी 21 फरवरी किया जा सकेगा। मतदान 7 मार्च 2022 को होगी और मतगणना 10 मार्च को होगा। 12 मार्च तक निर्वाचन पूरी कर ली जाएगी। डीएम ने बताया कि 1 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक 35 दिन मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम किया गया। 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। कहा कि वर्तमान में कुल 2807562 मतदाता हैं, जिसमें 1497141 पुरूष एवं 1310283 महिला मतदाता है। 18197 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक उम्र के 56218 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अन्य 138 मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। वार्ता के दौरान बताया कि सभी मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। कुछ स्थानों पर रास्ता और बिजली की व्यवस्था ठीक करायी जा रही है। हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी मतदाता को कोई भी परेशानी न हो। उन्होने कहा कि इस बार हर विधानसभा में दो-दो महिला मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं। इन मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। इसी तरह दिव्यांग मतदाता स्थल भी बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानकों को पूरा किया गया है। 80 वर्ष से अधिक कोविड पाजिटिव दिव्यांगजनों को घर पर ही मतदान की व्यवस्था करायी गयी है। अगर वह मतदान स्थल पर जाना चाहे तो उनके लिए अलग से व्यवस्था करायी गयी है। चुनाव में मतदान से पांच दिन पूर्व हर मतदाता को मतदाता पर्ची मिल जायेगी। जिसे वह लेकर आसानी से मतदान कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी सातों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। पोलिंग पार्टियां सहजानंद पीजी कालेज, लंका मैदान, न्यू स्टेडियम सहित छह स्थलों से रवाना होंगी। 10 मार्च को जंगीपुर मंडी में मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि निष्पक्ष मतदान के लिए सभी लोग सहयोग करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की जरूरत है जिससे लोकतंत्र मजबूत हो। उन्होने बताया कि हर हालत में सख्ति के साथ भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। जो भी गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जनपद में पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराया गया है। जिसमे बताया गया कि अबतक जनपद में 13880 असलहा जारी किया गया है, जिसमें से अबतक 7529 जमा करा दिया गया है, जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। सघन चेकिग के दौरान अबतक 10 असलहे एवं 11 कारतूस पकड़े गये है तथा 19 गैगस्टर जेल में है, जो बाहर है उनपे गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जनपद में लगभग 32 बार्डर प्वाइंट को सिल कर दिया गया है। इसी क्रम में बीएसएफ/आईटीवीपी की टीम द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। संवेदनशील बूथो पर प्रशासन की लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही क्रिटिकल और वल्नरेबल हेमलेट बूथ चिन्हित किये गये हैं। चुनाव के दौरान उम्मीदवार लगभग 40 लाख रुपया खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 3040 मतदान केन्द्र व 1616 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 253 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। आचार संहिता को सुचारू पालन कराने के लिये जनपद में एम0सी0सी0 टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, उड़नदस्ता तथा स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कर्मचारियो को लगाया गया है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

करंडा थाना पुलिस का चला डंडा, आम आदमी पार्टी की सीज हुई गाड़ी, करंडा थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


(करंडा)गाजीपुर। प्रशासन ने आचार संहिता का धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
करंडा थाना पुलिस चोचकपुर बाजार में चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी का बैनर व झंडा लगाकर वाहन से प्रचार प्रसार कर रहे करंडा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर निवासी बिहारी सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया गया।
एसओ करंडा हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि मय फोर्स के साथ चोचकपुर बाजार में चेकिंग कर रहा था उसी समय एक वाहन आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए वाहन पर बैनर झंडा दिखाई दिया एसओ ने बताया कि गाड़ी सीज कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार


(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को सफलता मिली पुलिस द्वारा अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
 पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के मऊ प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास खड़े अरविन्द पुत्र कन्हैया निवासी सबुआ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को रोककर उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कारर्वाई की गयी। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रजदेपुर थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव, आरक्षी  श्रवण कुमार व शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर थे।

एसपी ने लिया बॉर्डर का निरीक्षण कर संबंधित को दिये निर्देश

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद गाजीपुर से लगे विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया।
एसपी द्वारा गाजीपुर का बिहार-बलिया बार्डर स्थित कोटवां नारायनपुर,परियां गंगा घाट, बीरपुर गंगा घाट भांवरकोल आदि बार्डर से लगे विभिन्न गांवों/क्षेत्रों ,घाटों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने, बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ


(खानपुर) गाजीपुर। बीती रात स्थानीय थानाक्षेत्र के सोनियापार गांव में चोरों ने बंद पडे़ मकान का ताला चटकाकर अंदर से लाखों कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी प्रमोदनाथ दुबे ने बताया कि उनका परिवार वाराणसी और अन्य जगहों पर गया था। मकान में ताला बंद था, इस बात का चोरों ने फायदा उठाया। इसके बाद रविवार की देररात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के सात कमरों में दरवाजों की कुंडी आदि तोड़कर इत्मीनान से तलाशी लिया और करीब डेढ़ लाख कीमत के चांदी के बिछिया, गिलास प्लेट, करधनी के साथ सोने की झुमका, चेन आदि के साथ कुछ पीतल कांसा के मूल्यवान बर्तन सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि घर के बुजुर्ग गंगासागर स्नान के लिए कोलकाता और प्रमोदनाथ अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शनिवार को मुगलसराय चले गए थे। घटना के बाबत प्रमोद तहरीर दी है।

छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस के फंदे में

 
(सैदपुर)गाजीपुर। सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैबीपुर की रहने वाली युवती घायल अवस्था में थाना चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत पाई गई थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से घायल कर दिया गया था सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा युवती को तत्काल सीएचसी सैदपुर लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद युवती की स्थिती गम्भीर होने के कारण चिकित्सको द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया था ।
इस संबंध में थाना सैदपुर पर पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 14/2022 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना सैदपुर पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त अजय मौर्या पुत्र रामापति मौर्य निवासी शेखपुर थाना सैदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त कृष्ण सुदामा संस्थान कैथी से डीफार्मा कर रहा है तथा पीड़िता रामकरन डिग्री कॉलेज सिधौना में B.A. तृतीय वर्ष की छात्रा है। अभियुक्त तथा पीड़िता की आपस में शादी तय थी तथा फोन पर बातचीत के दौरान अनबन हो गई थी, जिससे मिलने के लिए कालेज बुलाया था। अभियुक्त अपनी चार पहिया वाहन अल्टो कार में बैठाकर थाना चौबेपुर क्षेत्र रजवारी पुलिया के नीचे बंद पड़ी हवाई पट्टी पर ले गया और बातचीत के दौरान अनबन होने तथा शादी से इनकार करने पर अभियुक्त द्वारा पीड़िता को चाकू मारकर घायल कर दिया गया गम्भीर रूप से घायल होने पर वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। अभियुक्त द्वारा घटना प्रयुक्त की गई चार पहिया वाहन अल्टो कार भी बरामद कर लिया गया है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...