बुधवार, 19 जनवरी 2022

रईश के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही

(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना के एनडीपीएस एक्ट के अभियोग के वांछित अभियुक्त रईस के विरुद्ध कुर्की/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियाँ के अभियोग के वांछित चल रहे अभियुक्त रईश उर्फ लईक पुत्र अब्दुल रफीक निवासी अंसारी मुहल्ला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी कुर्की/83 सीआरपीसी की कार्यवाही कर कुर्क सम्पत्ति को कब्जा पुलिस ने ले लिया।

ओवरलोडिंग बालू के खेल में आधा दर्जन ट्रैक्टर सीज


(सुहवल)गाजीपुर।  स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध तरीके से बालू परिवहन, ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया।
इस दौरान ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे व गाजीपुर-सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छः ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टरों को सीज किया गया।इसके अलावा एक दर्जन अन्य विभिन्न वाहनों का ई- चालान भी किया गया।पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श को क्षेत्र में ट्रैक्टरों के बिना परमिट अवैध तरीके से बालू परिवहन के धंधे में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी।जो जिला मुख्यालय पर विभिन्न मार्गों से होते हुए बालू ले जाने की फिराक में है।,हरकत में आयी पुलिस ने जगह-जगह वाहनों का  चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।मलसा के पास जमानियां की तरफ से तेजी से आ रहे बालू लदे चार ट्रैक्टर तेजी से आते दिखाई दिये।पुलिस द्वारा रोके जाने पर  बैरकेटिंग तोडते हुए भागने लगे।संयोग से कोई पुलिस कर्मी ट्रैक्टर के चपेट में नहीं आया।पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर  चालक बीच मार्ग ट्रैक्टर छोड कर फरार हो गये।  रेवतीपुर की तरफ से आ रहे दो  बालू लदे ट्रैक्टर आते दिखे,जो पुलिस को देखते हुए ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गये।पुलिस ट्रैक्टर को थाने लाकर सीज करने के साथ उनके चालकों व स्वामियों की तलाश में जुट गयी है। 
इस बाबत एसओ सलिल स्वरूप आदर्श ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू  परिवहन व ओवरलोडिंग किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा।

चोरी के मोटर के साथ तीन शातिर गिरफ्तार


(बिरनो)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष बिरनो के कुशल निर्देशन मे उप‌ निरीक्षक शिवकुमार यादव मय पुलिस बल के द्वारा मु0अ0सं0 09/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 में प्रकाश मे आये अभियुक्तगण आशीष चौहान पुत्र रामदरश चौहान,राकेश चौहान पुत्र स्व0 प्रकाश चौहान,नरसिंह चौहान पुत्र रामप्रकाश चौहान समस्त निवासीगण ग्राम सरदरपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को स्थान सेनो बांध सरदरपुर से एक विद्युत मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, हेड कांस्टेबल रियाज अहमद, कांस्टेबल राजा गौड़ शामिल थे।

अपने दुकान में सभी व्यापारी लगवाये सीसीटीवी कैमरा- एसओ नंदगंज



गाजीपुर। नंदगंज थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारियों, ग्राम प्रधानों, शांति समिति एवं संभ्रांत नागरिकों की एक आवश्यक बैठक नंदगंज थाना के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने दुकान पर सीसी कैमरा अवश्य लगवालें ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर अपराधियों को पकड़ा जा सके। फरवरी मार्च माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर एसआई शिवपूजन बिन्द,राम कुमार दुबे, रामसेवक जयसवाल, संतोष जयसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौर्य, अनिल जयसवाल,राणा यादव ,सुरेंद्र नाथ चौबे ,मनीष गुप्ता ,विनोद चौरसिया, संतोष राय ,मुन्ना चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।

आईए पढ़ते हैं विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने क्या कहा

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। डीएम ने आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पारदर्शीपूर्ण, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी 2022 होगा। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा नाम वापसी 21 फरवरी किया जा सकेगा। मतदान 7 मार्च 2022 को होगी और मतगणना 10 मार्च को होगा। 12 मार्च तक निर्वाचन पूरी कर ली जाएगी। डीएम ने बताया कि 1 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक 35 दिन मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम किया गया। 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। कहा कि वर्तमान में कुल 2807562 मतदाता हैं, जिसमें 1497141 पुरूष एवं 1310283 महिला मतदाता है। 18197 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक उम्र के 56218 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अन्य 138 मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। वार्ता के दौरान बताया कि सभी मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। कुछ स्थानों पर रास्ता और बिजली की व्यवस्था ठीक करायी जा रही है। हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी मतदाता को कोई भी परेशानी न हो। उन्होने कहा कि इस बार हर विधानसभा में दो-दो महिला मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं। इन मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। इसी तरह दिव्यांग मतदाता स्थल भी बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानकों को पूरा किया गया है। 80 वर्ष से अधिक कोविड पाजिटिव दिव्यांगजनों को घर पर ही मतदान की व्यवस्था करायी गयी है। अगर वह मतदान स्थल पर जाना चाहे तो उनके लिए अलग से व्यवस्था करायी गयी है। चुनाव में मतदान से पांच दिन पूर्व हर मतदाता को मतदाता पर्ची मिल जायेगी। जिसे वह लेकर आसानी से मतदान कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी सातों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। पोलिंग पार्टियां सहजानंद पीजी कालेज, लंका मैदान, न्यू स्टेडियम सहित छह स्थलों से रवाना होंगी। 10 मार्च को जंगीपुर मंडी में मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि निष्पक्ष मतदान के लिए सभी लोग सहयोग करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की जरूरत है जिससे लोकतंत्र मजबूत हो। उन्होने बताया कि हर हालत में सख्ति के साथ भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। जो भी गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जनपद में पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराया गया है। जिसमे बताया गया कि अबतक जनपद में 13880 असलहा जारी किया गया है, जिसमें से अबतक 7529 जमा करा दिया गया है, जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। सघन चेकिग के दौरान अबतक 10 असलहे एवं 11 कारतूस पकड़े गये है तथा 19 गैगस्टर जेल में है, जो बाहर है उनपे गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जनपद में लगभग 32 बार्डर प्वाइंट को सिल कर दिया गया है। इसी क्रम में बीएसएफ/आईटीवीपी की टीम द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। संवेदनशील बूथो पर प्रशासन की लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही क्रिटिकल और वल्नरेबल हेमलेट बूथ चिन्हित किये गये हैं। चुनाव के दौरान उम्मीदवार लगभग 40 लाख रुपया खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 3040 मतदान केन्द्र व 1616 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 253 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। आचार संहिता को सुचारू पालन कराने के लिये जनपद में एम0सी0सी0 टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, उड़नदस्ता तथा स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कर्मचारियो को लगाया गया है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

करंडा थाना पुलिस का चला डंडा, आम आदमी पार्टी की सीज हुई गाड़ी, करंडा थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


(करंडा)गाजीपुर। प्रशासन ने आचार संहिता का धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
करंडा थाना पुलिस चोचकपुर बाजार में चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी का बैनर व झंडा लगाकर वाहन से प्रचार प्रसार कर रहे करंडा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर निवासी बिहारी सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया गया।
एसओ करंडा हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि मय फोर्स के साथ चोचकपुर बाजार में चेकिंग कर रहा था उसी समय एक वाहन आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए वाहन पर बैनर झंडा दिखाई दिया एसओ ने बताया कि गाड़ी सीज कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार


(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को सफलता मिली पुलिस द्वारा अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
 पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के मऊ प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास खड़े अरविन्द पुत्र कन्हैया निवासी सबुआ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को रोककर उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कारर्वाई की गयी। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रजदेपुर थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव, आरक्षी  श्रवण कुमार व शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...