शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

एसपी ने किया सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण

 गाजीपुर। एसपी रामबदन सिंह ने जनपद से लगे विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया। 
आपको बता दें कि एसपी द्वारा गाजीपुर-बिहार बार्डर स्थित बारा, फिरोजपुर पीपा पुल, कर्मनाशा तथा गंगा नदी के मिलन स्थल कुतुबपुर तथा पोलिंग बूथ मदरसा गौसिया बारा आदि बार्डर से लगे विभिन्न गांवों/क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने, बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

बहुजन समाज पार्टी सदर विधानसभा से लगी राजकुमार सिंह गौतम की मुहर


(सदर)गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा सीट से डा. राजकुमार सिंह गौतम के नाम पर मुहर लग चुकी है। अब केवल घोषणा करना बाकी है। डा.गौतम के बसपा से चुनाव लड़ने को लेकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है। राजकुमार गौतम मूलतः विकासखंड करंडा के ग्राम सभा मैनपुर के रहने वाले हैं। वर्ष 2012 में सदर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा से 242 मतों से चुनाव हार गए थे। वर्ष 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से इनको टिकट नहीं मिला । इस संबंध में डा राजकुमार सिंह गौतम ने बताया कि बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार की व्यवस्था और 10 वर्षों से विधानसभा में ठप्प पडे विकास कार्यों को गति देना मेरी प्राथमिकता होगी। नंदगंज की बन्द पडी चीनी मिल को चालू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 
आपको बताते चलें कि बसपा गाजीपुर की कुल सात सीटों में से अब तक जंगीपुर डा. मुकेश सिंह, मुहम्मदाबाद से माधवेंद्र राय तथा जहूराबाद सीट से बुझारत राजभर को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि सदर, जमानियां के अलावा दो सुरक्षित सीट सैदपुर तथा जखनियां के लिए उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।

चौबीस घंटे के अंदर अभियुक्त फंदे में



(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली  आपको बता दें कि स्थानीय थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज अभियोग के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
 उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय ने मय हमराहियान क्षेत्र के खिजिरपुर बाजार के पास से सुबह करीब 06.15 बजे दुराचार के वांछित अभियुक्त इरफान खान पुत्र मु० शाहजहां खान निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हालमुकाम खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। अभियोग के आधार पर विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम एसएचओ सम्पूर्णानन्द राय, मुख्य आरक्षी बालेन्द्र शर्मा तथा आरक्षी प्रदीप कुमार व क्रान्ति सिंह पटेल थाना जमानिया गाजीपुर शामिल थे।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक





(सदर)गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग स्थित जुटा चप्पल के कारखाने में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपये का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। पीड़ित संजय राम ने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से कारखाने में आग लग गई। जिससे कारखाने में रखें ढाई लाख रुपए का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। इसकी जानकारी पीड़ित ने सदर कोतवाली में कोतवाल को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही असपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने घंटों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला प्रधान प्रतिनिधि पर दर्ज हुआ एफआईआर


गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र के श्रीगंज ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि सोनू बिंद ने समाचार प्रकाशित करने पर जनपद के तेजतर्रार पत्रकार पत्रकार अमित उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दिया। 
महिला ने प्रधान प्रतिनिधि सोनू बिंद पर आवास के नाम पर दस हजार रुपए लेने का आरोप लगाई  थी जिसको लेकर बीते चौदह जनवरी को पत्रकार ने समाचार प्रकाशित किया था कुछ ही देर बाद प्रधान  प्रतिनिधि ने व्हाट्सएप काल करके पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई मेरे गांव में आने की अगर अब आ गये तो तुम्हें जान से मार दूंगा जिससे भयभीत होकर पत्रकार अमित उपाध्याय ने सोलह जनवरी को नन्दगंज थाना में तहरीर दिया था जिसको लेकर एसओ  नन्दगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया।

अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

(भांवरकोल)गाजीपुर। गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कुण्डेसर गांव के सिवान में एक खेत में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक कुंडेसर गांव के लोग सुबह खेत पर जा रहे थे। ग्रामीणों ने खेत के मेड पर गांव के ही रामविलास यादव (58)का शव देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ रविन्द्र कुमार वर्मा और थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुच गये।घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।परिजनों के अनुसार रामविलास रात को खाना खाने के बाद घर से निकले और वापस नहीं पहुंचे ।सुबह उनका शव मेंड़ पर पड़ा मिला। उनके सिर में चोट है तथा उनकी नाक व कान से खून आया है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

रईश के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही

(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना के एनडीपीएस एक्ट के अभियोग के वांछित अभियुक्त रईस के विरुद्ध कुर्की/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियाँ के अभियोग के वांछित चल रहे अभियुक्त रईश उर्फ लईक पुत्र अब्दुल रफीक निवासी अंसारी मुहल्ला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी कुर्की/83 सीआरपीसी की कार्यवाही कर कुर्क सम्पत्ति को कब्जा पुलिस ने ले लिया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...