शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

भाजपा ने जमानिया से सुनीता सिंह पर लगाई मुहर




(जमानिया)गाजीपुर। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा विभिन्न जिलों के कुल 91 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। इस लिस्ट के अनुसार जमानियां 379 विधानसभा से वर्तमान विधायक सुनीता परिक्षित सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्तमान विधायक सुनीता सिंह 2017 विधानसभा में जीत दर्ज की थी । जिन्हें 76823 मत 35.36% मिले थे। तब बसपा से अतुल कुमार दूसरे नंबर पर व सपा से ओमप्रकाश सिंह तीसरे नंबर पर थे। ओमप्रकाश सिंह को 49557 मत प्राप्त हुए थे। कल ही ओमप्रकाश सिंह को दोबारा सपा ने प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने सुनीता सिंह पर दोबारा मुहर लगाई है।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश



(जखनियां)गाज़ीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस कप्तान राम बदन सिंह ने आजमगढ़ जनपद की सीमावर्ती गांव घटारो, माखनपुर आदि की सीमाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से काफी दूर होने से यहां विशेष चौकसी बरतने के साथ ही पुलिसकर्मियों को तैनात करें। कहा कि अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर रखी जाए। सामान्य बूथों पर भी नजर रखने को कहा। कहा कि सभी सेक्टर के बूथों पर मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। आने-जाने वालों की जानकारी लेते रहें। ग्रामीणों को भी जागरूक किया कि क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक दल का दबंग व्यक्ति मतदान करने के लिए किसी पर दबाव बनाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मतदान के दिन बिना किसी डर से मतदान अवश्य करें। इनके साथ क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल शिव प्रताप वर्मा, एसआई बलवंत यादव, रामाश्रय यादव आदि रहे।

किशोर की शव मिलने की सूचना पर पहुंचे एसपी




(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत हरपुर नहर के पास एक सत्रह वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है । जिसकी जानकारी होते हैं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने मौके पर पहुंचते ही तत्काल फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए आदेश दिया फॉरेंसिक टीम तत्काल अपनी जांच में पूरी तरह से जुट गई लगभग शाम के 6:30 बजे यह सूचना मिली कि जमानिया थाना क्षेत्र में हरपुर नहर के पास एक युवक जिसका नाम संजीत उर्फ लालू यादव पुत्र दरोगा यादव जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी की हत्या कर दी गई है जिसका शव हरपुर नहर की पटरी के पास पडा है ।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गई है तथा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात है फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।

तमंचा कारतूस संग शातिर फंदे में








(कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में कासिमाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र के महड़ौर चट्टी पर चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नन्द कुमार राजभर पुत्र गोवर्धन राजभर निवासी ग्राम निहालपुर थाना करीमुद्दीनपुर को अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के संग गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। जा रहा है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. सरवर,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह तथा आरक्षीगण राजेन्द्र पाण्डेय, उमर खान, अवधेश यादव व सुशील कुमार पाण्डेय शामिल थे।

*दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला शव*




(खानपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत तोगापुर निवासिनी विवाहिता आचंल गौड़(23) पत्नी रिशु गौंड की संदिग्ध परिस्थितियों में दुप्पटे के सहारे पंखे से लटकता हुआ शव मिला है। आजमगढ़ जिले के तरवां थाने के जियापुर की आचंल का शव उसके ससुराल तोगापुर के पति रिशु पुत्र भुल्लन गौंड के कमरे से उसी के दुप्पटे के सहारे सीलिंग पंखे से लटकता हुआ मिला। भाई आदर्श गौंड की शिकायत पर सास आशा देवी और घर के चार पुरुषों पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। लिखित शिकायत के अनुसार दो वर्ष पूर्व ब्याही गई आचंल को दो लाख की दहेज के लिए ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित कर रहे थे। जिसे पूरा नही किये जाने पर गला घोंटकर मार दिए है।

बुधवार, 26 जनवरी 2022

डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी



गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी रामबदन सिंह ने सर्वप्रथम अपने आवास पर झंडा फहराया तथा मौजूद कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया। 
इसके बाद एसपी द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद डीएम द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। डीएम द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्मार्ट फ्लोरा किड्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस



गाजीपुर। करंडा ब्लाक स्थित मौनी बाबा धाम स्थित ग्राम सुआपुर  सहित क्षेत्र के विभिन्न  स्कूलों, कॉलेजों में बुद्धवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में स्मार्ट फ्लोरा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसपल GN पाण्डेय ने झंडारोहण किया। भीषण ठंड के बावजूद शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा।
 इस स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक मो०अशरफ ने मोबाइल कांफ्रेंस से बच्चो के उत्साहित शब्दों से मन मोह लिए, और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ आश्शीवार्द दिये! विद्यालय प्रबंधक मु०मुस्तफा  तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। शैक्षणिक सत्र 20201-22 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत बच्चों में स्वाति,आस्था,तस्नीम,नेसार,सूरज यादव,राज गुप्ता, राधा चौधरी, अंकिता यादव, अंजलि चौधरी व महफूज शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में करण्डा एस.आई सत्यप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र में दिप प्रज्वलित किया व अपने संबोधन में देशभक्त लोगों के इतिहास व उनके कुर्बानी पर प्रकाश बिखेरते हुए बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएँ दिये
विशिष्ट अतिथि के रूप में मो० साजिद थे.
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों लोग सम्मिलित हुए व सहभागिता में आनंद गुप्ता, अब्दुल हसन,फिरोज, प्रेमचंद पाण्डेय इत्यादि थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...