रविवार, 15 अगस्त 2021

माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया


गाजीपुर: सिउरी अमहट क्षेत्र के अंतर्गत आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था,
जिसमें कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया 75 प्रतिभागियों को 2 टन में विभाजित करके रन कराया गया, जिसमें दोनों टनों में से 10-10 प्रतिभागियों को टाइमिंग अनुसार चयनित किया गया, चयनित प्रतिभागियों में से टाइमिंग के अनुसार 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया,
1अमरजीत निषाद प्रधनपुर 4:28, 2 मनीष मुंडेरा 4:34, 3 सतार्जीत अमहट 4:35, 4 राजकुमार टोडरपुर 4:36, 5 बिट्टू बांकी 4:37, 6 गुरप्रीत मिर्जापुर 4:37, 7 घुरहू टोडरपुर 4:40, 8 बब्लू असवार 4: 40, 9 मिथलेश पलिया 4:42, 10 संजीत आमघाट 4:42, 11 मंजीत अमहट 4: 43, 12 सोनू टाइगर दहेनू4:44, 13 देवेन्द्र रमैबाबा 4:44,14विनय लखुवा 4: 45,15 गोपाल पलिया 4:46 को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सिउरी के प्रधान रामेश्वर यादव उर्फ घीवा जी, रमेश राजभर ग्राम प्रधान अमहट ,अवधेश राम ग्राम प्रधान भिषम अमहट, अमहट के भाजपा युवा नेता विकास सिंह, सतेन्द्र कुशवाहा, D.S.S के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, अमित सिंह, धीरज सिंह और साथ में राधेश्याम राजभर, रामप्रकाश राजभर, धीरज सिंह, गोलु सिंह, सुनील गुप्ता, धनंजय यादव, आनंद, छोटू, अरविंद, गोल्डन व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

पत्रकार रविदेव गिरि

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...