रविवार, 29 अगस्त 2021

पुलिस लाईन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाईएवं AHTU की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन


गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी गाजीपुर की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं AHTU की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक थाना स्तर पर दर्ज बच्चों द्वारा कारित अपराधों के प्रकरण की समीक्षा करते हुये नियमानुसार सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार करने तथा निर्धारित समयावधि में किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये । बैठक के दौरान यूनिसेफ के मण्डलीय सलाहकार श्री राजकुमार पालीवाल द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 में वर्णित प्रावधानों में पुलिस की भूमिका पर प्रभाव डालते हुये बाल मैत्री प्रक्रिया के बारे में चर्चा की गयी । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना स्तर से प्राप्त देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । बैठक के दौरान मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी द्वारा जिले में विभिन्न प्रयोजन हेतु बाल तस्करी, बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु यूनिट द्वारा किये गये प्रयासो के बारे में अवगत कराया गया । इस दौरान AHTU द्वारा निर्गत पम्पलेट का अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया । उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री महातिम सिंह यादव , किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्रीमति माया सिंह एवं नीरज कुमार DCPU प्रमोद पाण्डेय OSC प्रियंका प्रजापति, चाइल्ड लाइन के कार्यक्रम समन्वय सहित जनपद के समस्त थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...