रविवार, 15 अगस्त 2021

बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने करंडा क्षेत्र के तीन शिक्षकों का काटा वेतन, एक को कारण बताओ नोटिस


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के दस परिषदीय विद्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षकों सहित शिक्षामित्रों में हड़कंप मच गया।
विद्यालयो में साफ- सफाई, पौधारोपण नहीं मिला वहीं दो विद्यालय में तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले जिस पर बीईओ ने तीनों शिक्षकों को वेतन काटने का निर्देश दिया जबकि एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बीईओ के इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है, करंडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अब खैर नहीं।
 विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर लागातार जांच की जा रही है, बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने परिषदीय विद्यालय में अनुपस्थित मिलने पर शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह और राम सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक शिवाजी का वेतन काटने का निर्देश दिया।
 बीईओ ने करंडा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सा में गंदगी देखते ही शिक्षक गोपाल को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयो में निरीक्षण लागातार किया जायेगा, विद्यालयो में गंदगी मिलने व शिक्षकों को अनुपस्थित मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...