सोमवार, 16 अगस्त 2021

गाजीपुर खतरे के निशान से नीचे पानी बह रहा है


गाजीपुर। गंगा का पानी काफी तेजी से घट रहा है। वर्तमान में पांच सेमी प्रति घंटे की रफ्तार जलस्तर घट रहा है और जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। सोमवार की शाम 7बजे गंगा का जलस्तर 62.730 मीटर था, जबकि खतरे का निशान 63.105 है। गंगा व गोमती का पानी घटने से प्रशासन सहित तटवर्ती परिवारों ने राहत की सांस ली है। जलस्तर में कमी आने से बाढ़ पीड़ित परिवारों ने अपने को सुरक्षित और व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके साथ दुश्वारियां भी बढ़ गईं हैं। पानी उतरने से कटान की आशंका बढ़ गई है तो जगह-जगह कीचड़ और सड़ांध है, जिससे महामारी भी पांव पसार सकती है। हालांकि जिला प्रशासन दवा आदि का छिड़काव करा रहा है, लेकिन यह नाकाफी है। रामपुर में ईंट भट्ठा पानी में डूबने से काफी नुकसान हुआ है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...