गुरुवार, 19 अगस्त 2021

अधिकारियों के टाल-मटोल और मनमानी से सूख रही हैं फसलें



   
 गाजीपुर।करंडा ब्लाक की सबसे बड़ी और सिंचाई की रीढ़ मानी जाने वाली चोचकपुर पम्प नहर लिफ्ट कैनाल सरकारी कर्मचारियों की मनमानी से पिछले दो सप्ताह से बंद पड़ी है, बाढ़ और प्राकृतिक आपदा पहले से झेल रहे इस क्षेत्र की लगभग 6000 एकड खड़ी फसल बाढ़ ही नष्ट हो चुकी है, बची खुची 200 एकड फसल को बचाने के लिए किसान दो सप्ताह से पम्प चालू कराने के लिए कैनाल का चक्कर लगा रहे हैं। 
 लगभग 13.2 किमी लम्बी और 50 क्यूसेक क्षमता वाली चोचकपुर पम्प नहर लिफ्ट कैनाल के बंद होने के कारण धान  तथा मिर्चा, बैगन आदि की फसल सूखने के कगार पर है जिससे किसान परेशान है। एक तरफ जहां गंगा में बाढ़ है।वहीं गंगा नदी के किनारों की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है।
   गुरुवार को किसानों ने  लघुडॉल विभाग की इस नहर में पानी न होने की सूचना 'स्वाभिमान संगठन' के लोगों को दी सूचना पर संगठन का एक दल जब पम्प कैनाल पर पहुँचा तो विभागीय लापरवाही देखकर स्तब्ध रह गया ।संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने बताया कि बतौर बिजलीकर्मी, ट्रांसफार्मर से पम्प कैनाल तक लगभग 10 मीटर बिजली का केबल जला हुआ है।जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है।बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ ट्रांसफार्मर तक बिजली पहुँचाने की है, इसके आगे केबल बदलने की जिम्मेदारी नहर विभाग की है। वहीं जब नहर विभाग के एसडीओ प्रमोद गौतम से बात की गयी तो उन्होंने नहर न चलने का ठीकरा बिजली विभाग के सिर फोड़ दिया। विभागीय मनमानी और लापरवाही की पराकाष्ठा को देख संगठन के लोग काफी आक्रोशित हो गये और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल बिजली विभाग और नहर विभाग आपसी मतभेद को दूर करते हुए किसान हित में नहर नही चालू कराये तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। और यह कहते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, धीरज सिंह बाबा और पुनीत सिंह दीपू, किसानों राकेश सिंह डब्बू, संतोष दूबे, तारकेश्वर सिंह, पुनीत सिंह, पंकज दूबे, विनोद सिंह, नीशू दूबे, विनोद दूबे, जुगनू दूबे, कमलेश सिंह, मनीष सिंह, पुष्कर सिंह, दयानंद सिंह, हरिश्चंद्र, गोपाल, रामअवतार व इश्तियाक खां आदि के साथ पम्प हाऊस पर तुरंत बिजली जोड़वाने की जिद पर अड़ गये , किसान नेताओं के तेवर देख दोनों विभागों के लोगों के हांथ पांव फूलने लगे और आनन फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी और सिंचाई विभाग के जेई मंतोष कुमार मिलकर केबल जोड़वाने का कार्य शुरू करा दिये तीन घंटे की मेहनत के बाद आपूर्ति बहाल हो गयी तब लगभग ढाई बजे कैनाल चालू हो पाया और किसान वापस अपने घरों की ओर चले गये।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...