बुधवार, 11 अगस्त 2021

गाजीपुर:डीएम ने रोका वेतन


गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने निर्देशित किया है कि दिनांक 09.08.2021 को ग्राम बेटावर विकास खण्ड जमानियॉ, गाजीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया कि उनके ग्राम पंचायत के सेक्रेट्री अरूण पाण्डेय द्वारा मु0 2700.00 डोंगल बनवाने के नाम पर लिया गया है और अभी तक यह डोंगल न तो उन्हे दिखाया गया है, न ही बताया गया है और नही ही उन्हे हस्तगत कराया गया है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। इस सम्बन्ध मे जब मैने जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि कई सेक्रेट्री के पास डोंगल रखे हुए है, ग्राम प्रधानों को डोंगल उनकी इच्छानुसार नही दिये गये है। यह स्वीकार्य नही है। उन्होने समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों/ ग्राम विकास अधिकारियों के लिए यह आदेशित किया है कि उनसे इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय कि डोंगल समस्त ग्राम पंचायत मे बनाया जा चुका है। सचिव का डोंगल उनके पास है और ग्राम प्रधान का डोंगल ग्राम प्रधान को हस्तगत करा दिया गया है। प्रमाण पत्र पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षर किया जायेगा और सम्बन्धित प्रधान द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कराकर उपलब्ध कराया जायेगा। जब तक यह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध मे दिनांक 16.08.2021 को रिर्पोट प्रस्तुत की जाय।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...