गुरुवार, 19 अगस्त 2021

जिले के चर्चित समाजसेवी राजकुमार पाण्डेय ने ज्वाईन किया समाजवादी पार्टी



गाजीपुर। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजकुमार पांडेय को अखिलेश यादव ने क्षेत्र में जाकर मिशन 2022 के लिए जी जान से जुट जाने और पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर राजकुमार पांडेय ने सपा सुप्रीमो को महर्षि परशुराम की प्रतिमा भी भेंट की। मालूम हो कि राजकुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी में शामिल करने में जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव की प्रमुख भूमिका रही है। डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व-निर्देशन में राजकुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी को अपने दल के रूप में चुना है। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही सभी वर्ग और मजहब के लोगों को साथ में लेकर चलने का काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। जिसका ताजा उदाहरण है राजकुमार पांडेय का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना। निश्चित तौर पर इनके सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। वही राजकुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी के नियम निर्देशों के तहत काम करते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही की भूमिका अदा करेंगे। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी राजकुमार पांडेय पिछले कई सालों से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने अपनी लोकप्रियता की मिसाल पिछले जिला पंचायत चुनाव में भी प्रस्तुत किया था, यह अलग बात रही कि उस चुनाव में सीट आरक्षण परिवर्तित होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाया।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...