बुधवार, 11 अगस्त 2021

अब न्याय के लिए कहाँ जाये डीएम हुजूर, विकास खण्ड सैदपुर पंचायत कार्यालय का अजीबोगरीब मामला

 गाजीपुर। दिनांक 05/08/2021 को सफाई कर्मी अनिल ,नरसिंह व आनंद द्वारा पंजीकृत आवेदन के माध्यम से डीएम,सीडीओ, डीपीआरओ गाजीपुर पंचायत सैदपुर व उपनिदेशक पंचायत  वाराणसी को अवगत कराकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया गया था । परन्तु पंचायत सैदपुर अपनी गर्दन बचाने के क्रम में सफाईकर्मी अनिल गुप्ता को विकास खण्ड सादात के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया । दिनांक 10/08/2021को तब अनिल गुप्ता द्वारा डीपीआरओ गाजीपुर से दूरभाष से वार्ता करने पर डीपीआरओ महोदय हँसते हुए कहें कि जांच तो होती रहेगी उच्चाधिकारियों तक हमारी भी पकड़ है । सफाईकर्मी अनिल गुप्ता का कहना है कि इस आवेदन पत्र पर समय रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो लोकतंत्र से लोगो का विश्वास घट जायेगा और भ्रष्टाचारियों का चारो तरफ राज होगा । यदि उच्चाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो सफाईकर्मी अनिल गुप्ता अपने लोगों मे जाकर भिक्षटन कर उस सहयोग राशि से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपना पक्ष रखने । जनपद गाजीपुर के समस्त मीडिया बन्धु से आग्रह है कि इस खबर को गम्भीरता से लिया जाना  अतिआवश्यक है,  भ्रष्टाचार को समाप्त करने मे सहयोग प्रदान करने वालो का धन्यवाद आपलोगों का छोटा भाई सफाईकर्मी अनिल गुप्ता विकास खण्ड सैदपुर से कार्यमुक्त हो जाने के बाद योगदान के लिए विकास खण्ड सादात जायेगे सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...