मंगलवार, 10 अगस्त 2021

खेत में रखवाली करते समय विद्युत करंट की जद में आने से किसान की मौत

गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट में सोमवार की रात खेत की रखवाली के लिए लगाए तार आ रहे करेंट लगने से किसान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शहनिंदा नोनियापुरा का रहने वाला किसान गया चौधरी उम्र 50 वर्ष गोलाघाट में कुछ खेतों को पेशगी पर लेकर सब्जियों की खेती करता था। खेत में ही मड़ई डालकर रहता था और खेत की रखवाली करता था।
खेत में जानवर प्रवेश न करे, इसके लिए चारों तरफ कटैला तार लगा रखा था। तार के पास ही ट्रांसफार्मर और बिजली का खम्भा भी है। किसी कारणवश कटैला तार में करेंट प्रवाहित हो गया। रात में करीब आठ बजे पुत्र राहुल पिता के लिए खाना लेकर खेत और पिता को पुकारा। बेटे के पुकारने पर कटैला तार को लांघकर आ रहे किसान गया चौधरी दौरान करेंट की चपेट में आ गया। बेटे ने किसी तरह से बांस से पिता को तार से छुड़ाया। इस घटना की सूचना होने पर परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले आया जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...