शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

गाजीपुर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में विद्यालयो के 100 मीटर के दायरे में कोई मदिरा की दुकानें न हो - जिलाधिकारी





गाजीपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में बच्चो के बीच नशीली दवाओ और मादक द्रव्यो के सेवन के रोकथाम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को राईफल क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में कुल 1507 मेडिकल की दुकाने है जिसपर कुल 10 से 20 प्रतिशत सी सी टी वी कैमरे लगे है तथा मदिरा मदसेद के कुल 376 दुकाने है जिसपर कुल 30 प्रतिशत सी सी कैमरे लगे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 2269 विद्यालय है। जिसपर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में विद्यालयो के 100 मीटर के दायरे में कोई मदिरा स्वापक आदि की दुकाने न हो।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...