बुधवार, 1 सितंबर 2021

गाजीपुर:जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में हुआ आयोजन

 रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह  में आयोजित किया गया,
सर्वप्रथम माननीय सदस्या श्रीमती शशि मौर्या  द्वारा जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में कुल 17 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, सभी शिकायत पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के पश्चात मा0 सदस्य महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के  दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के विषय में बताया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी। माननीय सदस्या  द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सभी पात्र लोगो को लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कामायनी दूबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिंन्हा, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, वन स्टाप सेन्टर से नीतू कुमारी, श्रीमती प्रियंका प्रजापति केस वर्कर, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नेहा राय तथा जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम व श्रीमती लक्ष्मी मौर्या उपस्थित रही।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...