गुरुवार, 2 सितंबर 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी.....आखिर हेडमास्टर अनन्त सिंह को क्यों बचाने में जुटे है अफसर




गाजीपुर। बीते इक्कीस अगस्त को साढ़े ग्यारह बजे करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में तैनात हेडमास्टर अनन्त सिंह अनुपस्थित थे।
मीडिया की टीम जब प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में पहुंची तो हेडमास्टर अनन्त सिंह विद्यालय से नदारद मिले। 
बात यही तक नहीं रही मीडिया को देखते ही विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ऋषि सिंह  फोटो खींचने से मना करने लगे फिर क्या था शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई कुछ शिक्षको ने हेडमास्टर साहब को फोन करने लगे।
एक घंटे बाद हेडमास्टर अनन्त सिंह ने विद्यालय पर आया और आते ही मीडियाकर्मियों को चैलेंज करते हुए कहने लगे कि ग्यारह वर्षों में पहली बार कोई मीडिया मेरी बयान ले रही है।
मजेदार बात तो यह है कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की खबर चलते ही हेडमास्टर साहब ने पत्रकार को पहले कई बार फोन लगाया फोन नहीं उठाने पर व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगे कि 'सर हमें बचा लीजिए आपकी क्या सेवा करूं, जिसकी खबर अखबार में प्रकाशित हो चुकी है।

*_कहीं सूत्रों की खबर सही तो नहीं_*
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की पैच जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों से भी है।

*_बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए किया था दो टीमें गठित_*

बीते चौबीस अगस्त को बीएसए हेमंत राव ने मीडिया को बताया कि जांच करने के लिए दो बीईओ को सौंप दिया हूं लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक बीएसए को  जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई बात यही तक नहीं रही अब तो बीएसए साहब ने मीडिया की फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

रिपोर्टर - अमित उपाध्याय 

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...