दिलदारनगर(ग़ाज़ीपुर)। सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में खुले खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा और मंडी परिषद के क्रय केंद्रों पर बृहस्पतिवार को सुबह ऑनलाइन टोकन लिए किसानों ने तौल न होने पर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सेवराई तहसीलदार राम जी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसानों से धान की खरीद में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आज का उनका ऑनलाइन टोकन निकल पाया था और आज केंद्र पर धान तौल बंद है जब से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था हो गई है किसानों के लिए टोकन निकालना मुश्किल भरा काम हो गया है 1 मिनट में ही सारे टोकन समाप्त हो जा रहे हैं। मंडी परिसर में रखे कई किसानों का धान बारिश में भीग भी गया है जिससे वह काफी परेशान दिखे।
तहसीलदार ने अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि चंदौली जनपद में तथा सैयदराजा क्रय केंद्र पर वहां के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ किसानों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना से पूरे मंडल के केंद्र प्रभारी आज हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से कार्य बाधित हुआ है।शुक्रवार से व्यवस्था बनाकर प्राथमिकता के तौर पर जिन किसानों का मंडी परिसर में धान रखा हुआ है उनका तौल किया जाएगा।वहा उपस्थित किसान मैनुद्दीन खान (उसियां) एकराम (कुर्रा) धर्मदेव पांडे (महना) शिवमूरत कुशवाहा (चित्रकोनी) मोहम्मद जुनेद खान,ताजपुर कुर्रा गांव के विजय नारायण सिंह, उसिया के सच्चीदानंद चतुर्वेदी आदि किसान टोकन लेकर केंद्र पर पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments