सोमवार, 24 जनवरी 2022

*1972 में भारतीय भूषण उपाधि से वंचित रहे हिंदी प्रचारक के पुत्र ने संगीता बलवंत जी से मिलकर मुख्यमंत्री से लगाए गुहार*

भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान दिलाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को आज दिनांक 24 एक 2022 को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम भेजा पत्र राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत निवासी ग्राम सुआपुर करंडा गाज़ीपुर स्वर्गीय कमला राम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बेचन जो दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे जिन्हें भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान 1972 में मिलना था कतिपय कारणों से नहीं मिल पाया था दिनांक 6 एक 2022 को स्वर्गीय कमला राम गुप्ता का देहांत हो गया तब दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान के लिए पहुंची थी उनके निवास स्थान डॉक्टर संगीता बलवंत तब स्वर्गीय कमला राम गुप्ता की पत्नी रामावती देवी प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त सम्मान लेने के लिए गुहार लगाई एवं साहू समाज के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता भी पत्र देकर डॉक्टर संगीता बलवंत से सम्मान दिलाने के लिए किए अनुरोध जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेज सम्मान दिलाने की की मांग साहू समाज गाजीपुर एवं दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे स्वर्गीय कमला राम गुप्ता का परिवार डॉक्टर संगीता बलवंत का आभार व्यक्त कर रहा है स्वर्गी कमला राम गुप्ता के पुत्र राम प्रकाश गुप्ता ने कहा हमारे पिताजी दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे उन्होंने राष्ट्रहित में कार्य कर अपना ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने में कामयाब रहे उनके खोने के बाद हमारा पूरा परिवार गम में है मैं भी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को निवेदन करता हूं मेरे पिताजी समाज एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को देखते हुए कृपया उनके मरणोपरांत 1972 में मिलने वाला भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान मेरे माता जी रामावती देवी को जल्द से जल्द दिलाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें हम सब लोग आपके आभारी रहेंगे

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...