रविवार, 16 जनवरी 2022

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सीओ ने निकाला फ्लैग मार्च


मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) थाना भांवरकोल अंतर्गत आज सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शेरपुर, पखनपुरा, अवथही, सोनाड़ी, बिंदौली, परसदा, अमरूपुर लोचाई, गोडी, खडीहा ,व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स एवं थाने के पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल फ्लैग मार्च किया। पैदल फ्लैग मार्च के दौरान कुछ चार पहिया वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे उतरवाए गए ।तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के यहां भी दबिश दी गई। साथ ही  हिस्ट्रीशीटर्स को क्षेत्राधिकारी ने चेताया कि मतदान के दौरान यदि क्षेत्र में कोई गड़बड़ी होती है या कोई घटना घटती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संभव हो तो सबसे पहले जो हिस्ट्रीशीटर हैं वह जाकर अपना मतदान देने के बाद दिन भर घर में बैठे रहे‌। अन्य सामान्य जनता अपना मत निर्विघ्नं होकर आसानी से मतदान कर सकें। थानाध्यक्ष भांवरकोल  ने सामान्य जनता को यह आश्वासन दिया कि वे अपना मतदान करने में कोई संकोच ना करें ।सब इंस्पेक्टर ओमकार तिवारी ने भी सामान्य जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ने रास्ते में जा रहे चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी चेक कराया। साथ ही चालक जो बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे, उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया ।ग्राम वासियों से भी बात की। बात करने के दौरान उन्होंने विभिन्न गावो में ग्रामवासियो से पूंछा कि आप लोगो पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु किसी प्रकार का कोई दबाब तो नही है । ग्रामवासियो ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि हम लोग निर्विरोध और निसंकोच मतदान करेंगे। क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि कोई आपको डराते धमकाते है या प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना या मुझे दें। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि सूचना मिलते ही तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी । अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा होगी। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मर्जी से स्वतंत्र होकर मतदान करें । उन्होंने यह भी कहा कि बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और कार्रवाई होगी। आपने मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की ।साथ ही उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर परिसर थाना के थाना प्रभारी बागीश , और एसआई ओमकार तिवारी उपस्थित थे। थाने का पुलिस बल , महिला आरक्षी एवम  पैरामिलिट्री फोर्स साथ रहा ।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...