गाजीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गाजीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 23 जनवरी 2022

करंडा:वांछित हुए टेट के परीक्षार्थी



(करंडा)गाजीपुर। रविवार को स्थानीय ब्लाक के इंटर कालेज करंडा में आयोजित टेट की परीक्षा में पहुँचे लगभग 25 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। मामूली कमियों जैसे डाकुमेंट का फ़ोटो स्टेट होना, आधार कार्ड दिखाने में विलंब करना, डाकुमेंट पर कालेज की मुहर या परीक्षा केंद्र पर चार, पांच या सात मिनट के देर से पहुँचना आदि रहा।
परीक्षार्थी अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि मेरा वर्जिनल आधार कार्ड बाइक की डिक्की में था।जिसे पुनः जाकर लाने में पांच मिनट की देर हो गई, इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र में जाने नही दिया गया।अभय सिंह यादव के पास डाकुमेंट के फोटो स्टेट थे, इसलिए परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।सुनील कुमार का कहना था कि महज दो मिनट देर हुई थी फिर भी परीक्षा केंद्र में नही जाने दिया गया।सरिता शर्मा का कहना था कि मेरे पास सबकुछ था,परन्तु बीएड कालेज की डाकुमेंट पर मुहर नही थी।इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया।कुछ इसी प्रकार की समस्या सभी परीक्षार्थियों की थी।जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया।
परीक्षा से देने से रोके गये हताश-निराश परीक्षार्थियों का कहना था कि मामूली कमियों की वजह से हमें परीक्षा देने से रोका गया है।हम लोगों ने बहुत प्रयास और अनुनय- विनय किया फिर भी हमें परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।हमें एक बार और अवसर मिले ताकि हम भी परीक्षा दें सकें।
जिनकी परीक्षा छूटी है उनका नाम सरिता शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,सरोज यादव, अभय सिंह यादव, बबिता कुमारी, सुजीत कुमार यादव, विनोद, राकेश यादव, मिराज अहमद, नीरज पासवान,मोहित सिंह आदि है।

आईटी एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. निरीक्षक महेशपाल सिंह द्वारा क्षेत्र के बिन्द मोड़ से, दोपहर समय मुकदमा अपराध सं. 28/2022 धारा 67क आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पाण्डेय पुत्र अन्नत शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेज दिया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक महेशपाल सिंह के अतिरिक्त कान्स्टेबल पवन मिश्रा व रतन कुमार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल थे।

पिकअप के टक्कर से बाईक सवार की मौत


(सदर)गाजीपुर। रविवार की सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अन्धऊ पावर हाउस के समीप गाजीपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल सवार एक की पिकअप से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। 
जानकारी के मुताबिक राज कुमार कनौजिया पुत्र मनु कनौजिया ग्राम सभा बोगना और जीउत कनौजिया दोनों टाइल्स मिस्त्री का काम करते थे रविवार की सुबह गाजीपुर शहर में टाइल्स का काम करने के लिए जा रहे थे की अंधऊ पावर हाउस के समीप पहुंचने पर गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिक अप जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया जिससे राज कुमार कनौजिया का मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

बबुआ को तमंचे के साथ पुलिस ने धर दबोचा


गाज़ीपुर। भांवरकोल चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार की रात लगभग 8:15 मिनट पर तेतरिया मोड़ के पास से चांदपुर निवासी बबुआ को 315बोर के एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ चक्र मण पर थे की मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने के पश्चात वे तेतरिया मोड़ के पास पहुंच गए और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम बबुआ तथा निवासी चांदपुर बताया तलाशी के दौरान बबुआ के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।बरामदगी के आधार पर बबुआ के खिलाफ वांछित धारा में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

ट्रक की जद में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत


गाजीपुर। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भुतहियाटांड के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक गाजीपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे थे । इसी बीच भुतहियाटांड के पास पीछे से आ रहा ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
 जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुच गई।खबर लिखते समय तक  इसमें एक युवक की पहचान आधार कार्ड से मुहम्मदाबाद के बासुदेवपुर निवासी अजित कुमार सिंह के रुप में हुआ। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सका है।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधायक सुभाष पासी के पुत्र राहुल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


सैदपुर तहसील से मोहम्मद अजहर की रिपोर्ट 





 ग़ाज़ीपुर सैदपुर विधायक सुभाष पासी अपने निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग  साठ लाख रूपया है का उद्घाटन शनिवार को विधायक पुत्र राहुल पासी ने किया। ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंदर बनाया गया है। उद्घाटन होने से 30बेड पर  ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।कठिन परिस्थियों से निपटने में कोविड के मरीजों को आसानी होगी व स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 बेड को ऑक्सीजन की सुविधा मिल गई है जिसमें से 16 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं ऑक्सीजन प्लांट की वजह से सिलेंडर की निर्भरता खत्म हो गई है प्लांट का उद्घाटन विधायक के पुत्र राहुल पासी ने किया है तीसरी लहर की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्योंकि पॉजिटिव मरीज आने शुरू हो गए है।2 पॉजिटिव कल व दो आज निकले हैं उनके घर पे टीम गई है और घरवालों के सभी सदस्यों को जांच की गई है व अगल बगल के 50 घरों में सर्वे किया गया है सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दो गज दूरी मास्क है जरूरी बताया। वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है जब कोरोना महामारी चल रही थी तब ऑक्सिजन की कमी से लोग मर रहे थे जनता की मांग की ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जैसे ही विधायक सुबास पासी के पास खबर पहुंची विधायक निधि से साठ लाख देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए उसके लगने से पूरे प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमानी व धन उगाही का काम जो गरीब जनता से होता था अब नही होगा यहां के डॉक्टर अच्छे हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं जो गरीब जनता पैसे के अभाव में मर जाती थी ऑक्सीजन नहीं लगा पाती थी उसे मरना नहीं पड़ेगा इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश पांडे अखिलेश यादव अविनाश चंद बरनवाल भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी विकास बरनवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...