गुरुवार, 12 अगस्त 2021

गाजीपुर डीएम और विधायक ने बाटा 88 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को नियुक्ति पत्र

गाजीपुर। जिला पंचायत सभगार में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमानिया विधायक और जिलाधिकारी ने मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 88 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन से 200 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
पूरे प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसका लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा गया। जनपद में 5 प्रवक्ता एवं 83 सहायक अध्यापकों को जिला पंचायत सभागार में जमानिया विधायक सुनीता सिंह व जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करेंगे। सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्षों में 4.30 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तीसरी बार नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक समाज का भाग्य विधाता होता है। वह सौभाग्यशाली होता है, जो शिक्षक बनकर समाज को शिक्षित करता है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षको को शुभकामना देते हुए बेहतर परिणाम देने की अपील की। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गाजीपुर राजकुमार पाण्डेय का समर्पण ही कराता है उन्हें लोगों के दिलो पर राज

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी समाजसेवी राजकुमार पांडेय की नेकी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में उन्होंने करण्डा क्षेत्र में आयोजित होने वाले भंडारे में श्री पाण्डेय ने अपना सहयोग देने का काम किया है और भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह से दिक्कत होने पर वह उनसे संपर्क कर सकते है। वे किसी तरह के मदद से पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि कौशल प्रसन्नाचार श्री श्री 1008 महाराज जी ने अपना पूरा जीवन लाला बाबा के मंदिर पर ही बिताया। लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनका स्वर्गवास हो गया। कहा कि 15 और 16 अगस्त को लाला बाबा के प्रांगण में भंडारे का आयोजन होना है। जिसको लेकर राजकुमार पाण्डेय ने भारी मात्रा में रिफाइंड और चीनी सहित अन्य सामग्री देने का काम किया। गौरतलब है कि राजकुमार पाण्डेय की पहचान एक अच्छे समाजसेवी के रूप में होती है। वह लोगों के दुख को अपना दुख समझते हुए उनकी परेशानियों पर इंसानियत का मरहम लगाने का कार्य करते आ रहे है। जिसके चलते करण्डा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के भी लोग राजकुमार पाण्डेय से अपने सुख-दुख की घड़ी में आस लगाए बैठे रहते हैं जिसमें वह खरे उतरने का काम करते हैं।

गाजीपुर सीएम योगी के कल गाजीपुर जनपद में आगमन पर तैयारियों में जुटा प्रशासन


गाजीपुर। जिले में आयी बाढ़ का जायजा लेने के लिए 13 अगस्त को सीएम योगी का उड़न खटोला गहमर स्टेडियम में उतरेगा। इसको लेकर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। जमानियां विधायक सुनिता सिंह सहित आला-अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। मालूम हो कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 13 अगस्त को गहमर में हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9.10 बजे वाराणसी पुलिस लाइन से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण करते हुए सुबह 9:30 बजे गहमर स्टेडियम में बने हैलीपैड पर सीएम योगी का उड़न खटोला उतरेगा। यहां से वह 9:35 बजे कार्यक्रम स्थल गहमर इंटर कालेज पहुंचेंगे। 9.35 से 10 बजे तक बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और राहत सामग्री का वितरण करेंगे। 10 से 10.45 तक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग बैठक के पश्चात 10:45 से 11 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग।

11 बजे कार्यक्रम स्थल से चलकर 11.05 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.10 बजे सीएम योगी का उड़न खटोला उड़ेगा और वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गुरुवार को इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रही। हेलीपैड, मंच, पांडाल के साथ ही बैरिकेडिंग का कार्य चलता रहा। कार्यक्रम को लेकर जिले के आला-अधिकारी दिनभर भागदौड़ करते हुए तैयारियों का जायजा लेते हुए तैयारियों में लगे लोगों को दिशा-निर्देश देते रहे। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच, पांडाल आदि तैयारियों को देखते हुए जहां कमी नजर आई, अपना सुझाव दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आगमन को लेकर गहमरवासियों में उत्साह दिखाई दिया।

गाजीपुर लागातार गंगा के जलस्तर में हो रही है बढ़ोत्तरी

गाजीपुर। लागातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने के कारण नगर के तमाम इलाकों के साथ ही तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सड़कों के साथ ही सैकड़ों मकान-दुकान बाढ़ के पानी से घर गए है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जहां कुछ लोग दुश्वारी के बीच मकानों में रह रहे हैं। वहीं तमाम लोग मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों की शरण लिए हुए हैं। बाढ़ को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। प्रशासन के साथ ही समाजसेवियों और स्वयंसेवी संगठनों की तरफ से राहत सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। बाढ़ पीड़ित पतित पावनी से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह अपने स्थान पर लौटते हुए हम लोगों को राहत प्रदान करें। पिछले कई दिनों से गंगा में बढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिले की तमाम सड़कों के साथ ही दर्जनों गांव पानी से घिर गए है। सड़कों पर पानी होने से लोगों को संपर्क टूट गया है। रेवतीपुर, गहमर, करंडा, जमानिया, शेरपुर सहित जिले के तमाम तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सैकड़ों घर पानी से घिर गए है। बाढ़ की वजह से पशुओं के लिए चारा का संकट खड़ा हो गया है। तमाम लोग जहां पानी के बीच घरों में परेशानियों के बीच किसी तरह से रह रहे हैं। वहीं अधिकांश लोग मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर डेरा डाले हुए है। बाढ़ को प्रकोप को देखते हुए प्रशासन भी एलर्ट हो गया है। अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थित का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। प्रशासन के साथ ही समाजसेवियों और स्वयंसेवी संगठनों के लोगों द्वारा पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शहर के स्टीमरघाट, खुदाईपुरा, नखास, तुलसिया का पुल, बंधवा, शास्त्रीनगर सहित जिलाधिकारी आवास परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है। नगर के श्मशान घाट पर भी मां गंगा का कब्जा हो गया है। शवों का अंतिम बाहर किया जा रहा है। गंगा के प्रकोप से पीड़ितों के आंखों के आंसू छलकने लगा हैं। वह गंगा की लहरों की तरफ निहारते हुए पतित पावनी से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि अब वह अपने स्थान की तरफ लौटते हुए हम लोगों को राहत प्रदान करें। केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी हसनैन ने बताया कि आधा सेंमी मीटर प्रति घंटा से बढ़ाव जारी है। दिन में दो बजे 64.610 दर्ज किया गया। अभी भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

गाजीपुर स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहारो के मद्देनजर रखते हुए आरपीएफ ने किया रेलवे स्टेशन का चेकिंग


गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस और मुहर्रम के मद्देनजर रेलवे प्रशासन चौकन्ना है। आरपीएफ औड़िहार पोस्ट के प्रभारी नरेश कुमार मीणा एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के निरीक्षक हेमंत कुमार के नेतृत्व में नंदगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय के साथ पार्सल गोदाम आदि की जांच की। इस दौरान ट्रेनों से ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को तो नहीं ले जाया जा रहा है, इसकी जांच पड़ताल की गई। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की गयी एवं उनके बैग, लगेज व अन्य सामानों को भी खंगाला गया। फोर्स को देखकर स्टेशन प्लेफॉर्म और परिसर में बेवजह घूमने वाले लोग किनारा कसते नजर आये। यात्रियों को जागरूक करते हुए किसी भी संदिग्ध सामान और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना देकर कार्रवाई कराने का आह्वान किया गया। इस अभियान में आरपीएफ उप निरीक्षक वीरेन्द्र चौबे, ओमप्रकाश मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार आदि शामिल रहे

बुधवार, 11 अगस्त 2021

विद्युत करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत



गाजीपुर।सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव में बुधवार की सुबह केला के खेत की सुरक्षा के लिए लगाए करेंट प्रवाहित तार की जद में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ ही मुआवजा की मांग को लेकर ढढनी-सुहवल मार्ग पर शव रख जाम कर दिया। भूस्वामी की तरफ से पीड़ित परिजनों को मुआवजा का आश्वासन देने पर तीन घंटा बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव निवासी श्यामबली यादव की पत्नी राजबरत देवी (30) आज सुबह करीब छह बजे ढढनी भानमल राय निवासी विजयशंकर राय के सिवान में स्थित केला के खेत के पास घास काट रही थी। इसी दौरान केला के खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए डीसी करेंट की जद में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परजिनों के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर अंधारीपुर गांव के सामने ढढनी-सुहवल मार्ग पर शव रख चक्काजाम कर दिया। जाम की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार चंद्रशेखर, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, नगसर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में क्षेत्रीय विधायक डा. वीरेंद्र यादव भी वहां पहुंचे। अधिकारियों के बीच खेत स्वामी द्वारा परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर करीब तीन घंटा बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। जाम समाप्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गाजीपुर:डीएम ने रोका वेतन


गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने निर्देशित किया है कि दिनांक 09.08.2021 को ग्राम बेटावर विकास खण्ड जमानियॉ, गाजीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया कि उनके ग्राम पंचायत के सेक्रेट्री अरूण पाण्डेय द्वारा मु0 2700.00 डोंगल बनवाने के नाम पर लिया गया है और अभी तक यह डोंगल न तो उन्हे दिखाया गया है, न ही बताया गया है और नही ही उन्हे हस्तगत कराया गया है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। इस सम्बन्ध मे जब मैने जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि कई सेक्रेट्री के पास डोंगल रखे हुए है, ग्राम प्रधानों को डोंगल उनकी इच्छानुसार नही दिये गये है। यह स्वीकार्य नही है। उन्होने समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों/ ग्राम विकास अधिकारियों के लिए यह आदेशित किया है कि उनसे इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय कि डोंगल समस्त ग्राम पंचायत मे बनाया जा चुका है। सचिव का डोंगल उनके पास है और ग्राम प्रधान का डोंगल ग्राम प्रधान को हस्तगत करा दिया गया है। प्रमाण पत्र पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षर किया जायेगा और सम्बन्धित प्रधान द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कराकर उपलब्ध कराया जायेगा। जब तक यह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध मे दिनांक 16.08.2021 को रिर्पोट प्रस्तुत की जाय।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...