सोमवार, 16 अगस्त 2021

गाजीपुर:सम्मानित हुए क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला



प्रशंसा चिन्ह से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने सीओ सदर को किया सम्मानित


गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल ने पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए गाजीपुर के सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) से नवाजा गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने श्री चावला को मेडल लगाकर सम्मानित किया।
नगर सीओ ओजस्वी चावला को सम्मान मिलने से जिले के पुलिस महकमा में खुशी है। 
इस सम्मान को क्षेत्राधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में अपना योगदान देने को लेकर मान रहे हैं।
लोगों के सहयोग और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुए मुझे यह मेडल मिला हैं- क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला

मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई


विधायक निधि के दुरुपयोग मामले में यूपी के मऊ के सदर से आरोपी विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकरलाल की कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हुई। अभियोजन की ओर से मामले की केस डायरी उपलब्ध नहीं होने पर बहस नहीं हो सकी। जिला जज ने  सुनवाई (hearing) के लिए 17 अगस्त की तिथि नियत की है। मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है।

अभियोजन के अनुसार, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्त के शिकायती प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकारी सदर ने जांच की। विजय कुमार गुप्ता का आरोप था कि उसके ही गांव के आनंद यादव पुत्र बैजनाथ यादव और बैजनाथ यादव पुत्र खुद्दी यादव शर्मा गांव में स्थित आराजी नंबर 1109 रकबा 64 हेक्टेयर व आराजी नंबर 1449 रकबा 196 हेक्टेयर स्थल पर विद्यालय बनवाने के लिए संजय सागर पुत्र चंद्रदेव राम के सहयोग से सदर विधायक मुख्तार अंसारी की विधायक निधि से रुपये लिए।
कुल 25 लाख रुपये गुरु जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवां के नाम पर लिया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर सरायलखंसी थाने में प्रभारी निरीक्षक राम सिंह की तहरीर पर अपराध संख्या 185/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई। इसमें मुख्तार अंसारी सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले में विधायक मुख्तार अंसारी की ओर से जमानत के लिए उनके अधिवक्ता दारोगा सिंह ने अर्जी दी है। जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन, अभियोजन की ओर से मामले की केस डायरी उपलब्ध नहीं हुई, जिससे बहस नहीं हो सकी। जिला जज ने मामले में सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि नियत की है।

अवैध गांजे के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के शिकंजे में




गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने  एक गांजा तस्कर को एक किलो सौ ग्राम नजायज गांजा के साथ दबोच लिया।
  मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को क्षेत्र के दुर्खुशी जाने वाले मोड़ पुल के पास पर सन्दिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग के दौरान रात में एक किलो सौ ग्राम नजायज गाँजा साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र भोला राम ग्राम दुर्खुशी थाना मरदह जनपद गाजीपुर का निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह,उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य तथा निरज सोनी व संदीप यादव शामिल रहे।

लेकर चल रहा था अवैध तमंचा और कारतूस हुआ गिरफ्तार




गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
 मालूम हो कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर संध्या समय देवकली ब्लाक मोड़ के समीप से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व जेब से 210 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी ग्राम पचरासी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर का निवासी है। उस पर ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं।
 गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द विनय कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

डॉक्टर प्रेमचंद एवं डॉ सिद्धार्थ प्रधानाचार्य पद पर हुए चयनित


अंबेडकर नगर 16 अगस्त । बी.एन.के.बी.पी.जी.कॉलेज अकबरपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ पांडेय ,और डॉ प्रेमचन्द यादव विभागाध्यक्ष राजनीतिशास्त्र का उत्तरप्रदेश उच्चतर शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा प्राचार्य पद पर चयन हुआ है।

डॉक्टर सिद्धार्थ पांडे मूल रूप से देवरिया के निवासी हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा देवरिया में और उच्चतर शिक्षा औरशोध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से संपन्न हुआ है। डॉक्टर पांडे 2001 से बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में अर्थ शास्त्र विभाग के प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टर पांडे ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता आचार्य मित्रों व महाविद्यालय परिवार को दिया है।
डॉक्टर प्रेमचंद यादव मूल रूप से मऊ जिले के निवासी हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मऊ जिले से और उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुआ है डॉ यादव भी बीएनकेबी महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग में 2001 विभाग अध्यक्ष पद की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं उन्होंने भी अपनी सफलता का प्रसिद्धि महाविद्यालय परिवार गुरुजनों और मित्रों को दिया है।

सावधानी हटी चोरी की घटना घटी, मामला है संदिग्ध

सेठ के घर से चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखो के जेवरात
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़सरा बाजार से नागाबाबा रोड स्थित रात्रि में विनोद वर्मा के मकान में चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गये, सुबह विखरा समान देखते ही घर के लोगो में सनसनी फ़ैल गई,‌सामान को देखते ही घर के लोग भावुक हो गये तुरंत पुलिस को सूचना दिये, सूचना मिलते ही करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे जांच करते समय पाया गया कि चोरी की घटना घर के सदस्यों के लापरवाही से घटित हुई है 
पुलिस का माना जाय मामला बहुत संदिग्ध है चोरी की घटना बहुत ही बड़ी लापरवाही से घटित हुई है। 

जब मैं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके देखा तो घटना पूरी तरह संदिग्ध है,जिस घर में चोरी की वारदात हुई है उस घर के ऊपर छत का दरवाजा खुला हुआ पाया गया, जिसमें तिजोरी थी तिजोरी की चाभी वहीं बगल में अलमारी पर रखी पड़ी हुई थी और जिस बक्से में बैग था उस बक्से में ताला नहीं था मामला पूरी तरह संदिग्ध है जांच पड़ताल करके कार्यवाही की जा रही हैं जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा- थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पाण्डेय

रविवार, 15 अगस्त 2021

माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया


गाजीपुर: सिउरी अमहट क्षेत्र के अंतर्गत आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था,
जिसमें कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया 75 प्रतिभागियों को 2 टन में विभाजित करके रन कराया गया, जिसमें दोनों टनों में से 10-10 प्रतिभागियों को टाइमिंग अनुसार चयनित किया गया, चयनित प्रतिभागियों में से टाइमिंग के अनुसार 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया,
1अमरजीत निषाद प्रधनपुर 4:28, 2 मनीष मुंडेरा 4:34, 3 सतार्जीत अमहट 4:35, 4 राजकुमार टोडरपुर 4:36, 5 बिट्टू बांकी 4:37, 6 गुरप्रीत मिर्जापुर 4:37, 7 घुरहू टोडरपुर 4:40, 8 बब्लू असवार 4: 40, 9 मिथलेश पलिया 4:42, 10 संजीत आमघाट 4:42, 11 मंजीत अमहट 4: 43, 12 सोनू टाइगर दहेनू4:44, 13 देवेन्द्र रमैबाबा 4:44,14विनय लखुवा 4: 45,15 गोपाल पलिया 4:46 को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सिउरी के प्रधान रामेश्वर यादव उर्फ घीवा जी, रमेश राजभर ग्राम प्रधान अमहट ,अवधेश राम ग्राम प्रधान भिषम अमहट, अमहट के भाजपा युवा नेता विकास सिंह, सतेन्द्र कुशवाहा, D.S.S के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, अमित सिंह, धीरज सिंह और साथ में राधेश्याम राजभर, रामप्रकाश राजभर, धीरज सिंह, गोलु सिंह, सुनील गुप्ता, धनंजय यादव, आनंद, छोटू, अरविंद, गोल्डन व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

पत्रकार रविदेव गिरि

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...