मंगलवार, 24 अगस्त 2021

सीएससी केन्द्रों के माध्यम से होगा निशुल्क पंजीकरण ,अब असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड

सीएससी केन्द्रों के माध्यम से अब देशभर के सभी असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी कार्ड इ-श्रम पोर्टल से बनाए जाएंगे। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 43.7 करोड़ असंगठित वर्कर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अब इनका कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्ग विभाजन कर खाका तैयार किया जा रहा है ताकि इनके उत्थान के लिए विबिन्न कल्यांकरारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। जिले की बात करें तो जनपत का नाम में हजारों असंगठित श्रमिक हैं जिनको पंजीकृत सीएससी केन्द्रों के मध्यम से किया जायेगा और सभी पंजीकरण निशुल्क होगा ||
 पंजीकरण के उपरांत मिलने वाले लाभ 
- यूनिक आईडी कार्ड बनते ही इन असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल जाएगा। इसका एक साल का खर्च भी खुद सरकार ही वहन करेगी।
- असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है का खाका तैयार करने के बाद सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जो कि मंत्रालय और सरकार ने चलाई हैं उन्हें आसनी से क्रियान्वित कर इनके लिए बजट का प्रावधान किया जा सकेगा।
- श्रमिकों की गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे हैं को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।
- आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सकेगी। जैसे कोरोना काल में इन्हें इनके घर तक पहुंचाना, खाने की व्यवस्था करना इत्यादि।
- रोजगार के अवसर भी इनके लिए इनके वर्ग के हिसाब से सरकार सृजित कर सकेगी, साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के मजदूरों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आईडी के माध्यम से इन लोगों को सूचित भी किया जा सकेगा।

 पंजीकरण के लिए योग्यता 
आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का पीएफ(EPFO) और ईएसआई(ESIC) खाता नहीं होना चाहिए और ना आयकर का भुगतान करता हो।
- आवेदक किसी भी संगठित समूह या संस्था का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
 आवेदन के लिए क्या होना चाहिए 
आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए, बैंक का खाता और मोबाइल फोन नंबर यह आवेदन के लिए अनिवार्य हैं।
 

कौन करवा सकते हैं पंजीकरण 
छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईंट भट्ठों पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, नाई, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जोकि किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े सभी यूनिक आईडी बनवा सकते हैं।
जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर ये सुविधा उपलब्ध होगी और सभी असंगठित श्रमिकों का निशुल्क पंजीकरण कर कार्ड दिया जायेगा| 
 इसकी जानकारी ग़ाज़ीपुर के  सी एस सी जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद ने दिया।

गाजीपुर का काबुल में फंसा युवक कन्हैया शर्मा घर आया

गाज़ीपुर। तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान के हालात बेहद भैयावह है। पूरे अफगानिस्तान में अफरा-तफरी के का माहौल बना हुआ हैं।लोग अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।ऐसे हालातों में अफगानिस्तान में ग़ाज़ीपुर का एक  युवक कन्हैया शर्मा भी फंसा हुआ था।अफगानिस्तान के हालात को देखकर ग़ाज़ीपुर में कन्हैया के घर मे भी भय और चिंता का माहौल था।लगातार जो तस्वीरें अफगानिस्तान से आ रहीं हैं उसे देख कर पूरी दुनिया मे लोगों को चिंता सता रही है।उत्तर प्रदेश के भी कई लोग अफगानिस्तान के काबुल में फंसे हुये थे।जिसमे ग़ाज़ीपुर का भी एक युवक कन्हैया शर्मा शामिल था।ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के भंगवल गांव निवासी स्व. अच्छेलाल शर्मा का बेटा कन्हैया शर्मा एक माह पहले अफगानिस्तान के काबुल गया हुआ था।काबुल में कन्हैया मैकेनिक का काम करता था।कन्हैया के परिजनों ने सरकार से अपने बेटे को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाई थी।भारत सरकार के प्रयासों से अफगानिस्तान में फंसा कन्हैया शर्मा सुरक्षित अपने घर पहुंच गया है। कन्हैया ने बताया कि वहां पर स्थानीय और गैर देश के लोग दहशत भरे माहौल में जी रहे हैं। रह रह के चल रही गोलियां हम लोगों को डरा रही थी। छूट कर दी जाए तो अफगानिस्तान की 80% से ज्यादा जनता दूसरे देशों में भाग जाए।

एलटी करंट के जद में आने से गई एक किसान की जान

गाज़ीपुर: कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामापुर निवासी एक युवक का खेत मे सिंचाई करते समय एलटी करंट के जद में आने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।प्राप्त सुचना के अनुसार जामापुर निवासी शंकर चौहान का पुत्र अशोक चौहान उम्र 26 वर्ष सोमवार को देर शाम 5:30 पर अपने गांव के पास धान के खेत में पानी का पाइप लगाकर सिंचाई कर रहा था।सिंचाई करने के बाद वह पाइप लपेटने लगा तभी अचानक बिजली का एलटी तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया जिसके संपर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सभी लोग भागते -भागते घटनास्थल पर पहुंचे। अशोक का हाल ही में एक बच्चा भी हुआ है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।ग्रामीणों के अनुसार बिजली के तार एवं पोल अधिक पुराने व जर्जर हो गए हैं जिन्हें ना तो कभी बदला गया है और ना ही रिपेयर किया गया है इसमें बिजली विभाग की भी लापरवाही सामने दिख रही है।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

विद्युत करंट के संपर्क में आने से गई एक युवक की जान

गाज़ीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमीरा निवासी युवक की विद्युत करंट की जद में आने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह धर्मेंद्र सिंह यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र गौरी शंकर सिंह यादव सुबह की लगभग 9:00 बजे अपने घर के बगल में जहां जानवर बांधे जाते हैं वहीं धर्मेंद्र टूटे हुए तार को जोड़ रहा था। तभी वह विद्युत करंट के जद में आ गया।
जब परिजनों ने देखा तो आनन फानन में उसे बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
धर्मेंद्र यादव कुल छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था परिजनों में इस घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

युवक की भागड़नाले डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

गाज़ीपुर। युवक की भागड़नाले डूबने से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर कलां गांव निवासी चन्दन बारी उम्र 25 बर्ष पुत्र रबीन्द्र बारी सोमवार की दोपहर 12 बजे मछली मारते समय भागड़नाला मे डुबने से मौत हो गयी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं परिजनों में मचा कोहराम


रविवार, 22 अगस्त 2021

डीएम साहब एक नजर करंडा क्षेत्र के इस हेडमास्टर पर भी जो कर रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़





हेडमास्टर आनन्त सिंह मीडिया को पहले लगाते हैं कई बार फोन ,फोन ना उठाने पर करते हैं व्हाट्सएप और फिर कहते हैं सर हमको बचाईए,आपकी क्या सेवा करूं
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में नियुक्त हेडमास्टर आनन्त सिंह शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे तक विद्यालय नहीं आये थे खबर चलते ही हेडमास्टर साहब मीडिया को कई बार फोन लगाये लेकिन पत्रकार को फोन नहीं उठाने पर उसके व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगे कि "'सर हमको बचाईए कृपया मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं इस निरीह आदमी का नौकरी आप क्यों लेना चाहते हैं, बताईए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं,,
डीएम साहब अगर हो जायेगा जांच तो हो सकता है बहुत बड़ा पर्दाफाश क्या हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह मीडिया को इसी तरह करते हैं मैनेज पूछता है पत्रकार।
आखिर देश के चौथे स्तंभ से हेडमास्टर साहब क्यों कह रहे हैं सर हमको बचाईए ये तो जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल


गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरौना गांव के निवासी रमेश शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती बाजार में पाया गया। सिधौना बाजार में सैलून चलाने वाले रमेश का शव मिलने की जानकारी होते ही सिधौना बाजार सहित खरौना गांव में कोहराम मच गया। रमेश शर्मा उम्र 40 वर्ष पुत्र श्यामलाल शर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी रागिनी देवी अपने सात वर्षीय बेटे और पांच वर्षीय बेटी को लेकर दहाड़े मार रोने लगी। पड़ोसी बाजार वासियों का कहना है कि आर्थिक तंगी और कर्ज में डूबा रमेश हमेशा परेशान होकर शराब का सेवन करता रहता था। चौबेपुर पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह चंद्रावती बाजार में सड़क किनारे एक मकान के अहाते में रमेश का मृत शरीर मिला है। शव के पास शराब की बोतलें और जहर की खाली शीशी भी पाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...