शनिवार, 28 अगस्त 2021

विद्युत करंट की जद में आने से युवक की मौत




गाजीपुर। विद्युत करंट की जद में आने से युवक की मौत हो गई पूरी घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटवा गांव में बीती रात की बतायी जा रही है। 
मालूम हो कि विद्युत करंट की चपेट में आने से बब्लू यादव (32)ने दम तोड दिया, उस समय वह खाना खाने के बाद चारपाई के बगल में फर्राटा पंखा लगाकर सो रहे थे। कि किसी कारण वश पंखा उनके शरीर पर गिर पड़ा जिससे उनके शरीर में बिजली स्पर्श हो गया और उन्होंने छटपटाकर दम तोड़ दिया।इसकी जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।उसके बाद बचा लेने की उम्मीद में बब्लू को चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।बब्लू अपने परिवार के अकेले कमाऊं सदस्य थे। उनके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। उनके दो पुत्र एक कृष्णा पांच वर्ष व दुसरा रुद्रांश एक वर्ष वह एक पुत्री रिया 3 वर्ष की हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

डीएम और एसपी ने सुना फरियादियों की समस्या, शीघ्र निस्तारण के लिए दिये निर्देश


गाजीपुर।थाना दिवस के अवसर पर  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने थाना नोनहरा व थाना मुहम्मदाबाद पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुना  तथा शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त  संसद वीरेन्द्र सिंह मस्त,  डीएम व एसपी द्वारा राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर मुहम्मदाबाद में बाढ़ के सम्बन्ध में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार करके उतारा मौत के घाट


गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत चाडी़पुर गांव में पति ने अपने पत्नी भगवंती को ही मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाडी़पुर गांव निवासी छोटेलाल राम ने सुबह कुल्हाड़ी से लकङी काट रहा था, तभी पत्नी भगवंती ने गैस चूल्हे पर खाना बनाने की जिद कर रही थी और छोटे लाल ने लकङी पर खाना बनाने को कह रहा था।
इसी बात पर गुस्से से हाथ में थामे कुल्हाड़ी से सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सर तरह फट गया, आनन-फानन में चोचकपुर चण्डिका हास्पिटल लाया गया जहां पर बहुत ही नाज़ुक स्थिति को देखते ही डाक्टर ने रेफर कर दिया फिर नंदगंज लेकर गया पर वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही करण्डा पुलिस मय फ़ोर्स लेकर पहुँच गयी।
इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पति ने अपने पत्नी की हत्या की है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त फरार चल रहा है।

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

असलहा तस्करी में जीआरपी व आरपीएफ भी निशाने पर

मऊ: शहर के दो स्थानों से छापेमारी कर पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ पुलिस भी निशाने पर हैं। तीन महिलाएं अर्धनिर्मित असलहा छिपाकर हर माह ट्रेन से बिहार के मुंगेर तक जाती रहीं और किसी को पता तक नहीं चला।

जबकि रेलवे मऊ से लेकर बिहार रेलवे तक पुलिस तैनात रहती है। ट्रेन संचालन के दौरान भी पुलिस रहती हैं।

बिहार, गोरखपुर एसटीएफ सहित जनपद के दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 घंटे तक अथक परिश्रम के साथ अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। दक्षिणटोला थाना के प्यारेपुरा में शबाना व कोतवाली के रघुनाथपुरा में शबनम बानों अपने परिवार के साथ मकान बनवाकर रहती थीं। बारह साल पहले ही मकान निर्माण के दौरान ही इन लोगों ने भूखंड बनवाया था। इन दोनों आवासों में असलहा बनाया जाता है और इसकी तस्करी की जाती थी। यही नहीं शबनम बानों, शबाना और रूबीना अंसारी हर माह में दो बार बिहार के मुंगेर असलहा का सामान लेकर जाती थीं। मऊ रेलवे स्टेशन पर रेलवे व जीआरपी पुलिस भी लोगों के सामानों की चेकिग करती है। कभी जीआरपी ने इन महिलाओं की चेकिग नहीं की। इतना बड़े अवैध कारोबार की भनक स्थानीय पुलिस व जीआरपी को नहीं चल पाती है लेकिन बिहार एसटीएफ ने इसका सुराग लगाकर यहां छापा मारा।

चूंकि महिलाएं इस कारोबार को अंजाम दे रही थीं इसलिए कोई परख नहीं पा रहा था। रिमांड पर लिए जाने के बाद आरोपितों से अधिक जानकारी मिल सकती है। इनके तार कई प्रदेशों से भी जुड़ सकते हैं। ऐसे में पुलिस की सीओ सिटी के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

रिपोर्ट- विशाल गिरि

अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार



गाजीपुर। दिलदारनगर थाना की पुलिस को‌ कामयाबी मिली पुलिस टीम ने अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के उसिया आटो स्टेंण्ड से शातिर अभियुक्त मोनू खलीफा पुत्र शहाबुद्दीन खलीफा निवासी ग्राम घरी थाना कुदरा जिला भभुआ कैमूर बिहार को दोपहर में एक अवैध तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय रवाना किया गया। 
 गिरफ्तार करने वाली  टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव,कान्स्टेबल मंगल यादव, राकेश पाल व कोमल सिंह थाना दिलदारनगर गाजीपुर शामिल थे।

पत्रकार रविदेव गिरि

गाजीपुर डीएम ने किया गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत इतने लोगों को जिलाबदर

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जनपद गाजीपुर में दिनांक 09.08.2021 को चन्द्रभाग कश्यप उर्फ भान कश्यप नि0 युसूफपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर, शाहिद खा मि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, बब्लू राम नि0उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, इम्तियाज खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, आजाद खां नि0 उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, अली नवाज खॉ नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, एहरार खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, मेराज खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, मुर्तजा खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, शैलेश यादव नि० गैवीपुर थाना सैदपुर गाजीपुर, दिनांक 12.08.2021 को आशीष राय उर्फ सिन्टू राय नि० शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल गाजीपुर, मुजम्मिल उर्फ सोनू नि० त्रिकोनी थाना दिलदारनगर गाजीपुर, सुरजीत सिंह नि० युसुफपुर खड़वा थाना शादियाबाद गाजीपुर, विनय पाण्डेय उर्फ चुन्नू पाण्डेय नि० भाला खुद थाना बहरियाबाद गाजीपुर, आकाश यादव नि० छपरी वाना दुल्लहपुर गाजीपुर, अमित राय मि० रेवतीपुर पट्टी बहोरिक राय थाना रेवतीपुर गाजीपुर, दिनांक 14.08.2021 को रुस्तम नि० राजापुर कलां थाना कासिमाबाद गाजीपुर, रामेश्वर चौवे उर्फ मुन्ना चौवे नि० ढढ़नी भानमल राय थाना सुहबल गाजीपुर, शमशीर खा नि० ताजपुर थाना दिलदारनगर गाजीपुर, शैलेश यादव नि० छपरी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, राजेन्द्र यादव नि० चौरा थाना शादियाबद गाजीपुर, चन्दन कुमार राय नि० बसुका बाना गहमर गाजीपुर, प्यारेलाल प्रजापति नि० मीरपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर, उपेन्द्र कुशवाहा नि० गोंहदा थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर, अशरफ नि० राजापुर कला थाना कासिमाबाद गाजीपुर, सादा विन्द नि० चुरामनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, खेसारी यादव नि० परसुपुर थाना बरेसर गाजीपुर, दिनांक 16.08.2021 को मोनू कुमार यादव नि0 मीरा रेहटी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, अमित कुमार राय नि0 अवथही थाना भांवरकोल गाजीपुर, रामप्रवेश बिन्द नि० भैदपुर (मच्छरमारा ) थाना जमानियॉ गाजीपुर, राजेश सिंह नि0 मनिहारी थाना शादियाबाद गाजीपुर, दिनांक 24.08.2021 हैदर अली नि० नखास थाना कोतवाली गाजीपुर, दिनेश सिंह यादव नि० सिधउत थाना कासिमाबाद गाजीपुर, विरेन्द्र बिन्द नि0 मनरिया थाना बरेसर गाजीपुर, मोनू पाण्डेय उर्फ बाबा नि० रेवतीपुर पट्टी नैना पाण्डेय थाना सुहवल गाजीपुर को जिला बदर का निर्देश दिया है।

गाजीपुर इतने लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, करंडा क्षेत्र के भी एक शामिल


गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उ0प्र0 आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत जनपद गाजीपुर में निरस्त किये गये शस्त्र लाइसेंसियों मे जनपद गाजीपुर में दिनांक 09.08.2021 को मदन गोपाल राय नि० हाटा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, राजू गुप्ता नि० युसुफपुर बाजार थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, योगेन्द्र प्रसाद नि० जमालपुर युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, राजकुमार राय नि0 गरूआ मकसूदपुर थाना सुहवल गाजीपुर, दिनांक 13.08.2021 को विनोद राय नि० शिवराय का पुरा सेमरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, रामअवतार सिंह नि० प्रहलादपुर थाना जमानिया गाजीपुर, सीताराम यादव नि० धितुआ थाना नन्दगंज गाजीपुर, दिनांक 17.08.2021 को सुदामा यादव नि० अलीपुर बनगॉव थाना नन्दगज गाजीपुर, दिनांक 18.08.2021 को देवराज सिंह उर्फ ठाकुर सिंह नि० औड़िहार कला थाना सैदपुर गाजीपुर, संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह नि0 औड़िहार कलां थाना सैदपुर, कृष्णदेव सिंह नि० शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, दयाशंकर सिंह नि० खड़वल थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर, उदयशंकर नि० फतेउल्लाहपुर थाना नन्दगज गाजीपुर, जीतनरायण राय नि० परसा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, सूर्यनाथ राय नि० खजुरा थाना सैदपुर गाजीपुर, रामबचन सिंह नि० सुलेमापुर थाना मरदह गाजीपुर, देवेन्द्र प्रताप सिंह नि० बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर, रमाशंकर प्रसाद नि० कोठिया थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, सन्तोष कुमार नि० कोटिया थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, सर्वेश्वर नाथ राय नि० सुखडेहरा थाना भांवरकोल गाजीपुर, बच्चा सिंह नि० अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, के डी०बी०बी०एल गन, दिनांक 24.08.2021 को बच्चा सिंह नि० अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर के एन0पी0बी0 रायफल, शिवमुनी यादव नि० सिंगेरा थाना मरदह गाजीपुर के एन०पी०बी० रिवाल्वर, शिवमुनी यादव नि० सिंगरा थाना मरदह गाजीपुर के एस०बी०बी०एल० गन, शेषनाथ यादव नि० चोचकपुर/लक्ष्मणपुर थाना करण्डा गाजीपुर एवं रामकिशुन बिन्द नि० रजादी थाना नन्दगज गाजीपुर से किया गया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...