सोमवार, 30 अगस्त 2021

करंडा: थाना करंडा में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व


गाजीपुर।जनपद गाजीपुर के करंडा थाना में कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करंडा थाना में मनाया जा रहा है इस मौके पर कुछ समय के लिए सीओ सदर ओजस्वी चावला करंडा थाना में मौजूद थे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पाण्डेय व चौकी प्रभारी खिदिरपुर थाना करंडा और चौकी प्रभारी बड़सरा अनिल कुमार पाण्डेय एवं समस्त थाना के स्टापो के सहयोग से मनाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर एसओ करंडा अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भव्य भंडारे की व्यवस्था करने के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण का जागरण कार्यक्रम रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक, हास्पिटल में भर्ती

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली, गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया, गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला, बताया जा रहा है कि गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है, फिलहाल निजी सचिव विशंभर दयाल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है, सूत्रों के मुताबिक छुट्टी के दिन भी ऑफिस बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे बापू भवन स्थित अपने कार्यालय के रूम नंबर 824 में खुद को गोली मार ली है, उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया है, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई, सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलकर विश्वंभर दयाल को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल निजी सचिव विश्वंभर दयाल की हालत नाजुक बनी हुई है।

अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


गाजीपुर।गहमर थाना पुलिस को सफलता मिली, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बारा तिराहा थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त राजू प्रसाद पुत्र गुरुचरन प्रसाद निवासी संदलपुर बाजार थाना बहादुरपुर पटना बिहार व अविनाश कुमार पुत्र बिरजू पासवान निवासी मुराललाहपुर थाना पिरबहोर पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 60 शीशी देशी शराब ब्लू लाइम मात्रा 200 ml व 35 पाउच 8 pm अंग्रेजी शराब मात्रा 180ml बरामद हुआ, संबंध में स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा, हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल विपुल पाठक, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या शामिल रहे।

रविवार, 29 अगस्त 2021

ग्राम खारा के नवयुवक दल द्वारा खारा मोड़ पर लगी झाड़ियों उखाड़ फेंका

गाजीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खारा के नवयुवक दल खारा गांव में मुख्य मार्ग जाने वाले मार्ग पर लगी झाड़ियों को उखाड़ फेंका है।
बाराचवर - जहुराबाद - मऊ मुख्य मार्ग खारा गांव में जाने वाली गेट के सामने इतनी झाड़ियां बड़ी हो गई थी कि गांव से कोई व्यक्ति बाइक लेकर गेट के पास आता है तो यह नहीं पता चल पाता कि मुख्य सड़क पर किधर से कौन सी गाड़ी आ रही है इसका अनुमान भी नहीं लगता है जिसे लोग देखकर सावधान हो सके , इस वजह से कई लोग दुर्घटना का शिकार होते जा रहे थे, आए दिन प्रतिदिन दुर्घटना वहां होती रहती थी, इस दुर्घटना की वजह से लोग बहुत परेशान हो रहो थे सारे युवकों ने एक दिन बैठ करके सभी लोगों नवयुवक दल निर्णय लिया कि 10-15 बच्चे रहते और रास्ता की साफ हो जाता ,रविवार के दिन सभी बच्चे अपने अपने घर रहते हैं इसी रविवार के दिन नवयुवक दल ने कमेटी के साथ आया और लगे हाथ रास्ते पर झाड़ियों को उखाड़ फेंका और साथी ग्रामीणों ने नवयुगक को दल को बहुत ही सराहा और नवयुवक दल के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।यह बहुत से गांवों के लिए प्ररेणा का काम करेगा-

संवाददाता- मुकेश गिरि

पुलिस लाईन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाईएवं AHTU की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन


गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी गाजीपुर की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं AHTU की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक थाना स्तर पर दर्ज बच्चों द्वारा कारित अपराधों के प्रकरण की समीक्षा करते हुये नियमानुसार सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार करने तथा निर्धारित समयावधि में किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये । बैठक के दौरान यूनिसेफ के मण्डलीय सलाहकार श्री राजकुमार पालीवाल द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 में वर्णित प्रावधानों में पुलिस की भूमिका पर प्रभाव डालते हुये बाल मैत्री प्रक्रिया के बारे में चर्चा की गयी । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना स्तर से प्राप्त देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । बैठक के दौरान मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी द्वारा जिले में विभिन्न प्रयोजन हेतु बाल तस्करी, बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु यूनिट द्वारा किये गये प्रयासो के बारे में अवगत कराया गया । इस दौरान AHTU द्वारा निर्गत पम्पलेट का अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया । उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री महातिम सिंह यादव , किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्रीमति माया सिंह एवं नीरज कुमार DCPU प्रमोद पाण्डेय OSC प्रियंका प्रजापति, चाइल्ड लाइन के कार्यक्रम समन्वय सहित जनपद के समस्त थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

एसओ नंदगंज प्रशंसा पत्र से हुए सम्मानित


गाजीपुर। नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय को पत्रकार अमित उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
यह प्रशंसा पत्र समाज की सेवा के लिए और निष्पक्ष होकर‌ समाज सुधारक का काम करते हुए अपने आप की परवाह ना करते, अपने फर्ज को निभाने के लिए तत्पर रहने वाले पुलिस, अधिकारी को आपको कर्तव्यदक्ष अधिकारी के प्रशंसा पत्र से सम्मानित करता है।
मालूम हो कि यह प्रशंसा पत्र से जनपद के कई थानाध्यक्षो व कई चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया जा चुका है।
एसओ नंदगंज ने कहां कि आज मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा रहा हूं।
एसओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार थानाक्षेत्र में मेरा मुख्य उद्देश्य अपराधकम करना व अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती है।

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत


गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप बाईपास पर ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।
मालूम हो कि देवसिया निवासी श्यामदास बिंद (45) किसी काम से साइकिल से जा रहा था कि रेलवे क्रासिंग के समीप बाईपास पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने अपने सहयोगियों के साथ ट्रक और ड्राईवर को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में एसओ नंदगंज सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि ट्रक और ड्राईवर को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...