मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सोमवार की सुबह डंपर के पिछले पहिए से कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया
घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार की सुबह नगर के मुस्तफाबाद निवासी महिला नजराना(40) अपने किसी काम से मिर्जाहादीपुरा गई थी। मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर आजमगढ़ तिराहे की तरफ से आ रही डंपर की चपेट में आ गई। डंपर का पिछला पहिया महिला के शरीर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष दक्षिण टोला तथा शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। वहीं महिला के परिजनों ने दक्षिणटोला थाने में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि घटने के बाद पुलिस ने डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया।
बाधित रहा आवागमन
सोमवार की सुबह डंफर से महिला के कुचलकर मौत के जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के जुटने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। लोगों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने के मिला। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक लोग मौके पर जमे रहे। इस कारण सदर चौक तथा आजमगढ़ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।
रिपोर्टर-विशाल गिरि