गुरुवार, 2 सितंबर 2021

धारदार हथियार से युवक की हत्या





गाजीपुर : कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुड़ी गांव में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का हत्या कर फेंका गया। शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के परिजनों से बीतचीत की। एसओ को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। हत्या के पीछे जमीन बिक्री के पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है।कासिमाबाद क्षेत्र के गहुड़ी गांव में सुबह सड़क के किनारे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। गले में चोट के निशान था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। एसपी ने बताया कि मृतक मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी भुवाली राजभर (40) है। उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों को जमीन बेची थी। उसका अभी तक पैसा भी नहीं मिला था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।



बुधवार, 1 सितंबर 2021

*पूर्व प्रधान शेषनाथ गुप्ता के पिता की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि*

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बोगना के पूर्व प्रधान शेषनाथ गुप्ता के पिता स्वर्गीय हेमचंद प्रसाद गुप्ता का द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी युवादर्द आशीष कुमार गोंड उर्फ क्रांति ने दिवंगत आत्मा को आत्मीय रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गांव के उपस्थित लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके भोजन किया। इस पुण्यतिथि पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के युवा नेता संतोष चौबे,श्यामा राजभर,सुभाष यादव, उपेंद्र यादव, गाडगे यूथ बिग्रेड के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कनौजिया, चंद्रिका,जय सुख कनौजिया, बबलू राम,समाजसेवी भरत चौहान, नान्हूं चौहान, धनंजय राजभर, ब्रह्मदेव राजभर, राज किशोर पांडे, नंदलाल शर्मा, डॉ राजेश शर्मा,सिंहासन प्रजापति, राजेश प्रजापति सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे

गाजीपुर:जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में हुआ आयोजन

 रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह  में आयोजित किया गया,
सर्वप्रथम माननीय सदस्या श्रीमती शशि मौर्या  द्वारा जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में कुल 17 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, सभी शिकायत पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के पश्चात मा0 सदस्य महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के  दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के विषय में बताया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी। माननीय सदस्या  द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सभी पात्र लोगो को लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कामायनी दूबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिंन्हा, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, वन स्टाप सेन्टर से नीतू कुमारी, श्रीमती प्रियंका प्रजापति केस वर्कर, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नेहा राय तथा जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम व श्रीमती लक्ष्मी मौर्या उपस्थित रही।

पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार


दिनांक 31.8.2021 को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा जी की आह्वान पर साइकिल यात्रा कर जनपद में समाजवादी सरकार में आमजन के लिए विकास कार्यों को बताने के लिए जनपद के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया लेकिन *जिला सचिव नीरज यादव* का कहना है कि प्रदेश में बैठे योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को आगे कर कर समाजवादी कार्यकर्ताओं को रोकने का काम किया प्रशासन द्वारा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार होने के प्रमुख रूप से शाहनवाज आलम जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सनी चौहान, अनिल यादव, शकील खान, अमरनाथ यादव, कल्लू यादव, चंदन विश्वकर्मा, राम लखन चौहान, मनोज यादव, नीरज यादव, अंगद पाल, फरान खान, आशीष कलीम खान, सोनू कुमार गौतम, पंकज यादव, अशोक चौहान, इब्राहिम अंसारी, चंद्र भूषण यादव, अर्जुन कुमार, फारुख अहमद, पिंटू यादव, रामशरण यादव, आदि लोग मौजूद रहे



रिपोर्टर~ विशाल गिरी

मऊ में समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार




सभी नेताओं को पुलिस लाइन में गिरफ्तार कर लिया गया नजरबंद आपको बता दें कि बिना परमिशन के साइकिल यात्रा निकाले जाने पर पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार
अनिल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के आदेश पर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था इसके तहत हम लोग बलिया मोड़ से पर्दा तक साइकिल यात्रा चलाने का प्रोग्राम रखे थे तो कुछ प्रशासन ने हमें रोक कर गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर - विशाल गिरि

गाजीपुर:अज्ञात युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

गाजीपुर। बुधवार की सुबह शादियाबाद थाना क्षेत्र के सिंहनाथ गांव स्थित बेसो नदी के बंधा के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। सिंहनाथ गांव के कुछ लोगों ने आज सुबह बेसो नदी के बंधा के पास एक करीब 20 वर्षीय युवती का शव देखा। यह खबर कुछ ही देर में गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग युवती की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी पहचान में जुट गए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनाथ भूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की मौत कई दिन पहले हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

कई गांव बाढ़ के पानी से गिरे

नेपाली से लगातार सरयू नदी में पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह आठ बजे दोहरीघाट के गौरीशंकर घाट पर नदी का जलस्तर लाल निशान 69.90 मीटर के सापेक्ष 45 सेंटीमीटर अधिक दर्ज किया गया। लगातार पानी बढ़ने से दोहरीघाट व मधुबन देवारा क्षेत्र की लगभग 600 एक ड़ फसल बाढ़ के पानी डूब गई है।

साथ ही दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। दरअसल पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से अब पानी दोबारा नदियों में आने लगा है।

सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। पशुपालक हरे चारे के लिए परेशान हैं। बाढ़ के पानी में नीचले इलाकों के खेत डूब गए हैं। पशुपालकों के सामने पशु चारे की समस्या बढ़ती जा रही है। चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है। ग्रामीण अंचल के लोग पानी में घुसकर अपने घरों को आ-जा रहे हैं। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल पर नदी का दबाव लगातार जारी है। दोहरीघाट के श्मशान घाट पर नदी बैक रोलिंग कर रही है। इससे भारत माता मंदिर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। बीबीपुर-बेलौली बंधा पर भी दबाव बढ़ गया है। मुक्तिधाम पर नदी लांचिंग कर सकती है।

जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग पानी में डूब गया है। क्षेत्र के गोड़वली-नई बाजार मार्ग, बूढ़ावर-कैनाल हेड मार्ग, बहादुरपुर-पतनई मार्ग, बेलौली-गौरीडीह मार्ग सहित आधा दर्जन मार्ग पर पानी भरा हुआ है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में अफरा-तफरी मची है। उधर मधुबन में भी नदी कहर बरपा रही है। देवारा में सरयू नदी के तलहटी में बसे चक्कीमुसाडोही के साथ ही बिंदटोलिया, टांड़ी, बैरीकंटा, धूस, खैरा देवारा, हरिलाल का पूरा, मनमन का पूरा, नुरुल्लाहपुर नई बस्ती, आंशिक रुप से मोलनापुर, परसिया जयरामगीरी और तालरतोय तथा हाहानाला के किनारे बसे बैरियाडीह, हड़ही, नकही जैसे दर्जनों गांव पानी से पूरी तरह घिरे |

रिपोर्टर- विशाल गिरि

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...