बुधवार, 15 दिसंबर 2021

दुष्कर्म करने वाले चाचा को 20 साल की कठोर सजा के साथ 50 हजार रुपये का अर्थदंड



गाजीपुर। रिश्ते में भतीजी लगने वाली पांच साल की मासूम संग दुष्कर्म करने वाले युवक अंगद राम को स्पेशल जज (पॉक्सो) विष्णुचंद्र वैश्य ने बुधवार को 20 साल की कठोर कैद और 50 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया। मामला नोनहरा थाना क्षेत्र का है।अभियोजन के अनुसार घटना आठ फरवरी 2019 की है। पीड़ित मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी। उसी बीच पड़ोस में रहने वाला नर पिशाच अंगद पहुंचा और मिठाई और बैर खिलाने का लालच देकर उसे कुछ दूर बेर के पेड़ के पास ले गया और अपनी वाली करने लगा। संयोग से पीड़िता के बड़े पिता की बेटी की नजर उस पर पड़ गई। वह शोर मचाई। तब अंगद वहां से भाग गया। अंगद पीड़िता के रिश्ते में चाचा लगता है। वह शादी शुदा है और घटना के बाद से ही जेल में है।
गाजीपुर पुलिस द्वारा किए गए गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं साक्ष्यो का सही ढंग से संकलन एवं प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/ पाक्सो स्पेशल जज श्रीमान विष्णुचन्द्र वैश्य द्वारा अभियुक्त 1- अंगद राम पुत्र झारखण्डे राम नि0 ग्राम फुल्लनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को 20 वर्ष सश्रम कारावास व 50,000 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया । विशेष लोक अभियोजक अधिकारी प्रभुनरायण द्वारा न्यायालय में पीड़िता का पक्ष मजबूती के साथ रखा जिससे अभियुक्त को सजा दिलाने में मदद मिली ।।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

*गाजीपुर जिला केशरी बने रितेश पहलवान दहेन्दू अखाड़ा सूतिहार*

पत्रकार- रविदेव गिरि

 गाजीपुर - बाराचवर विकास खण्ड के अमवांअसकरन ग्रामपंचायत मे काशीनाथ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के बगल मे खेल मैदान पर दो दिवसीय जिला कुश्ती संघ पद्धति गाजीपुर के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें गाजीपुर जिला केशरी,कुमार केशरी, अभिमन्यु केशरी,एंव जिला चैम्पियन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला केशरी बने रितेश पहलवान दहेन्दू (अखाड़ा सुतिया) के इनका मुकाबला अद्वितीय रहा तथा इनका शुरू से ही कोई मुकाबला नही कर सका. इसी तरह शुरुआत से ही अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए जिला केशरी के फाइनल मुकाबले में अपने 120 किग्रा. भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी चंदन पहलवान को चीत कर दिया और इस तरह रितेश पहलवान गाजीपुर जिला केशरी बन गये। जिला कुमार बने मुन्ना पहलवान बसवारी , उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप बरेजी मुहम्मदाबाद को पटखनी दे दी.और जिला अभिमन्यु बने देवानन्द पहलवान बसवारी, इन्होंने सतपाल पहलवान राजापुर सुतिहार को चीत किया। जिला केशरी रितेश पहलवान को मुख्य अतिथि पूर्व सासंद राधे मोहन सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व एम. एल. सी काशीनाथ यादव जी द्वारा जिला केशरी का पैड पहनाया गया और शिल्ड के साथ गदा व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया और नगद पुरस्कार प्रदान किया. जिला कुमार व जिला अभिमन्यु को भी मुख्यअतिथि द्वय द्वारा शील्ड प्रशस्तिपत्र के साथ नगद ईनाम दिया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता आठ वजन भार वर्ग जैसे-51,55,61,67,75,85,95,तथा,120 किग्रा भार वर्ग मे हुआ।इस कुश्ती प्रतियोगिता मे कुल 150जोड़ी पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया। 51किग्रा भार वर्ग मे अरविन्द पहलवान प्रथम तथा बृजेश पहलवान सुतिहार द्बितीय रहे,55 किग्रा भार वर्ग मे प्रद्मुमन पहलवान बैरान प्रथम रहेतथा राका पाल जहूराबाद द्बितीय रहे। 61किग्रा भार वर्ग मे देवानन्द पहलवान बसवारी प्रथम रहे तथा गोलू पहलवान मुहम्मदाबाद द्बितीय रहे,67किग्रा भार वर्ग मे दीपक पहलवान मुहम्दाबाद प्रथम रहे,तथा संदीप पहलवान बरेजी मुहम्दाबाद द्बितीय रहे,75 किग्रा भार वर्ग मे श्यामसुन्दर पहलवान पड़इनिया प्रथम रहे वही रोहन पहलवान बढ़ईपुर सुतिहार दुसरे स्थान पर रहे,85 किग्रा भार वर्ग मे संजय पहलवान बढ़इपुर प्रथम रहे तथा दुसरे स्थान पर विशाल पहलवान सैदपुर रहे,95 किग्रा भार वर्ग मे चन्दन पहलवान गोरा प्रथम रहे वही दुसरे स्थान पर ईश्वर पहलवान सुतिहार रहे।
इस कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी की भुमिका मे रामायन यादव,मुन्नी यादव चंन्दौवली,व अवधेश यादव रहे।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुमेर यादव,पुर्व सैनिक विभुति पहलवान जहूराबाद विधानसभा अध्यक्ष जयहिंद पहलवान,पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र चौहान,पहलवान लोहा सिंह जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,सुरेन्द्र यादव पवन यादव धन्नू सिंह,सुनील जनार्दन,हवलदार,सुबाष,सत्यनारायण,दिनेश इन्द्रजीत,परमेश्वर,लालजी लालमन,संजय, हरेन्द्र,अशोक श्यामजी,संतोष,शिवधर,जोगेन्दर,रामजी,उमाशंकर मास्टर,जयनारायण,बब्लू,रामप्रवेश,राजनारायण,दिनेश,विचार,रंगीला,जयप्रकाश,अरूण,राजेश,अंगद आदि लोग मौजूद रहे।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक युवा समाज सेवी राहुल यादव ने कुश्तीप्रतियोगिता मे आये हुए पहलवानो एवं क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार प्रकट किया।

*भूत प्रेत के चक्कर में......ऐसा! भतीजे ने काटा चाचा का कान*


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्रांतर्गत कुन्डेसर ग्राम सभा में भूत प्रेत के चक्कर में भतीजे ने पड़ोसी चाचा का कान काट दिया। जिससे उसका पूरा कान कट कर अलग हो गया। आनन फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली तहरीर के मुताबिक पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है। बताया जा रहा है कि कुन्डेसर गांव निवासी छोटकन पासवान के पुत्र देवशरण का अपने चाचा किशन उर्फ अमित से पहले से ही भूत प्रेत को लेकर विवाद चल रहा है। इसी क्रम में आज मामूली विवाद के बाद भतीजे ने मुंह से ही चाचा का दाहिना कान जड़ से काट दिया। परिजनों ने आनन-फानन पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही पुलिस को सूचना भी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिडि़त की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सबसे आश्चर्य की बात है कि पुलिस उसे लेकर गोड़उर सीएचसी ले गयी। लेकिन वहां चिकित्सक नदारद थे।फिर उसे मुहम्मदाबाद ले जाया गया। वहां से भी घायल को गोड़ऊर स्वास्थ केन्द्र वापस कर दिया गया।

*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*


गाज़ीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्रांतर्गत उसिया यूनियन बैंक के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। 
प्राप्त जानकारी मुताबिक रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी अरविंद राजभर पुत्र राम नारायण राजभर 22 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने गंतव्य को जा रहे थे। दिलदारनगर भदौरा मुख्य मार्ग पर उसियां यूनियन बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचे दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

पिकअप के भिड़ंत से मोटरसाईकिल सवार रिटायर्ड जवान की मौत


गाजीपुर। भदौरा देवल मार्ग पर मिश्रवलिया गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई जिसमें मोटर साइकिल चालक रिटायर्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेवराई तहसील क्षेत्र के सायर गांव निवासी सेवा निवृत्त आर्मी के जवान पुष्पराज यादव उर्फ श्रीराम यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव ६३ वर्ष अपने मित्र संजय यादव पुत्र शिवमुनि यादव के साथ किसी काम से भदौरा आए हुए थे। यह भदौरा से वापस अपने घर सायर जा रहे थे कि मिश्रवलिया के पास भदौरा देवल मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम भैंस को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही पिकअप से टकरा गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा मित्र संजय यादव भी आंशिक रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सेवराई चौकी इंचार्ज वंश बहादुर सिंह ने मय हमराहियों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दूसरे युवक को सीएचसी भदौरा भिजवाया गया। वहीं दुर्घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
इस बाबत गहमर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पिकअप चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है। मृतक के बड़े पिता सुरेश यादव के तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

चार हमलावर अभियुक्त गिरफ्तार


गाज़ीपुर: चार अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
गाज़ीपुर। थाना खानपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 168/21 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित 02 नामजद अभि0 व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10.09.2021 को समय लगभग 09.00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 04 व्यक्तियो द्वारा लौलहा -तराये के बीच मुख्य सड़क पर जहीर पुत्र बसीर नि0 लौलहा थाना खानपुर गाजीपुर को रोककर मारने – पिटने लगे थे तथा जान से मारने की नियत से जहीर के पेट चाकू मार दिया गया था । उक्त चारो व्यक्तियो को आस – पास के लोगो द्वारा पकड़ लिया गया था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना खानपुर पुलिस दी मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्तियो को पुलिस ने अपने अभिरक्षा मे लेकर लोगो द्वारा मारने – पीटने से आयी चोटो का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। तथा आस – पास के लोगो के मदद से जहीर को इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर बीएचयू भेजा गया था। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 168/21 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0गण 1. अविनाश यादव पुत्र भरत यादव 2. दिलीप यादव पुत्र रामअवध यादव निवासीगण ग्राम कुढालम्बी व 02 बालअपचारी निवासीगण ग्राम सोनियापार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को SO श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सीएचसी खानपुर से दिनांक 10.09.2021 को समय करीब 16.10 बजे अपराध को बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया था। तथा अभि0 अविनाश यादव पुत्र भरत यादव उपरोक्त के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

समाधान दिवस पर पुलिस कप्तान ने सुना फरियादियों की फरियाद




 गाजीपुर। जनपद के समस्त थानों पर थाना दिवस/ समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा थाना सैदपुर व थाना खानपुर पर आए हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों थानों के मालखाना, कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। थाने की महिला आरक्षियों को आवंटित बीट क्षेत्र के बारे मे पूछताछ की गई।
आयोजित समाधान दिवस में नगर सर्किल के थाना कोतवाली पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 01 निस्तारित 10 शेष,थाना करंडा पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष रहे, थाना जंगीपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 02 शेष रहे।
सैदपुर सर्किल के थाना सैदपुर पर 19 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित तथा 14 शेष, थाना खानपुर पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 05 शेष,थाना बहरियाबाद पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी निस्तारित, थाना सादात पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दोनों निस्तारित किये गये।
 इसी क्रम में भुड़कुड़ा सर्किल के थाना नंदगंज पर 19 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 14 शेष, थाना शादियाबाद पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 05 शेष,
थाना दुल्लहपुर पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 05 शेष,थाना भुड़कुड़ा पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02निस्तारित 03 शेष रहे।कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 10 शेष, थाना मरदह पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित व 04 शेष,थाना नोनहरा पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष,थाना बिरनो पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जो सभी शेष हैं।
 मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित व 04 शेष,थाना भांवरकोल पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 03 निस्तारित व 03 शेष,थाना  करीमुद्दीनपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 01 शेष, थाना बड़ेसर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 04 शेष रहे।
जमानिया सर्किल के थाना जमानियां पर 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 08 शेष,थाना सुहवल पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 06 शेष, थाना दिलदारनगर पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो निस्तारित रहा।थाना गहमर पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष हैं।थाना रेवतीपुर पर 01 प्रार्थना पत्र तथा थाना नगसर हाल्ट पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जो सभी निस्तारित रहे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...