बुधवार, 29 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र यादव का भव्य स्वागत.....

 
 
गाजीपुर। समाजवादी छात्रसभा के नवमनोनीत राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र यादव का जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भव्य स्वागत किया गया । जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां ने स्वागत करते हुए कहा कि डॉ शैलेन्द्र के मनोनयन से नौजवानों का हौसला बढ़ा है ,उनके अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है । हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी का नौजवानों के प्रति और नौजवानों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है । जब जब प्रदेश में पार्टी की सरकार बनी है नौजवानों के हित में तमाम फैसले लिए गए हैं । चाहे छात्रसंघ बहाली का फैसला हो,चाहे बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप,कन्या विद्याधन देने का फैसला हो, चाहे बर्खास्त सिपाहियों को बहाली करने का फैसला हो,यह सारे फैसले समाजवादी पार्टी की सरकार में लिए गए ।
अपने स्वागत से अभिभूत डॉ शैलेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नौजवानों ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें लिया है । प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार के रथ पर सवार है । वह अच्छे बुरे का पहचान खो चुकी है ।भाजपा सरकार से धोखा खाए नौजवान समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद हो गये है ।इस अवसर पर मुख्य रूप सेपूर्व मंत्री सुधीर यादव, डॉ नन्हकू यादव, गोपाल यादव,अशोक बिन्द, आत्मा यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्त चन्द्रिका यादव,दिनेश यादव, भानु यादव ,निसार अहमद, सुखपाल यादव,अरविंद यादव, उपेन्द्र यादव,मार्कण्डेय यादव,रामप्रताप यादव,रामनगीना यादव, अनिल यादव,आरिफ खान, दिनेश सोनकर, हरिवंश यादव, पप्पू यादव,बववन्त कुमार प्रधान, मुकेश यादव, चंदूलाल यादव, जनार्दन यादव, ओमकार यादव, वंशराज यादव,बृजभान,लाल जी राम,चंदन कुमार, गोविन्द राजभर, धर्मेंद्र,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया.

ट्रेन की जद में आने से पेट्रोलमैन की मौत



(गहमर)गाजीपुर। मंगलवार की रात करीब बारह बजे डीडीयू - बक्सर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 81(सी) के पास डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बक्सर रेल पथ विभाग के गहमर सेक्शन के पेट्रोलमैन भोजपुर बिहार के तेघरा निवासी निशांत यादव (40) की मौत हो गयी। जबकि साथ में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलमैन सुरेश प्रसाद बाल बाल बच गए।सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दिलदारनगर पहुंची।सूचना पाकर बुधवार की सुबह स्वजन भी जीआरपी चौकी पहुंचे।मंडल के कल्याण निरीक्षक भूषण प्रसाद दिलदारनगर पहुंचकर परिजनों को पेट्रोलमैन के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी।

शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम

(शादियाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत टड़वा गांव में दो पक्षों में 19 दिन पहले हुई मारपीट में घायल इसी गांव निवासी विजय कुमार राम (35) की ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि को मौत हो गई।परिवार के लोगो ने बुधवार की सुबह शादियाबाद सैदपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार सिंह परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मौके पर कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौजूद हैं।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की नदी में डूबने से मौत



(बहरियाबाद)गाजीपुर। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की नदी में डूबने से मौत हो गई पूरी घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के पश्चिम आजमगढ़ सरहद के पास की है जानकारी के मुताबिक उदंती नदी में मछली मारते समय पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के रूकुनपुर दरगाह रानीपुर निवासी पूर्व बीडीसी जवाहर राजभर (52) गांव के कुछ लोगों के साथ उदंती नदी में मछली मारने आजमगढ़ सीमा के पास गए थे। वहां पर वो सभी अलग-अलग जगह पर जाकर मछली मारने लगे। इसी बीच जवाहर न जाने कब गहरे पानी में जाकर डूब गये।
जिसके बाद उनका शव नदी किनारे स्थित बेहया के पेड़ के फंस गया। इस बीच राह चलते राहगीर ने शव देखकर शोर मचाया तो वहां पहुंचे साथ गये ग्रामीणों व अन्य लोगों को घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने उन्हें बाहर निकाला और उन्हें लेकर बहरियाबाद बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहाँ पहुंचे, जहां से जवाब मिलने पर उन्हें लेकर तरवां आजमगढ़ सीएचसी पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक जवाहर की पत्नी की करीब सात वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है और उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो चुकी है। 
इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं लगा।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

राज्य मंत्री ने किया सीसी सड़क का उद्धघाटन

गाजीपुर। सदर विधानसभा के बाघी ग्राम में विधायक निधि से 3.73 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का उद्धघाटन सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने करते हुए ग्रामवासियों को सौंपा। इससे ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने सहकारिता मंत्री को धन्यवाद दिया। उद्घाटन के तत्पश्चात सहकारिता मंत्री ने ग्राम सिकन्दरपुर में जनचौपाल कार्यक्रम कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अनु.जन. मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खरवार, ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता, अनवर, अशोक सिंह, कमला गिरी, अमित सिंह, दीपक सिंह, गोलू सिंह, रामावतार सिंह सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

ब्लाक कार्यालय पर....ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद हेतु आवेदन पत्रों व अभिलेखों का सत्यापन

गाजीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री/सहायिका/मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में संलग्न प्रमाण-पत्रों का मूल अभिलेख से सत्यापन का जो कार्य जिले स्तर पर ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा था। वह सत्यापन कार्य अब विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी
कार्यालय में किया जायेगा।
 जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि आवेदन पत्रों के सत्यापन की भीड़ को देखते हुये निर्णय लिया गया है कि विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों की उपस्थिति में सम्बन्धित विकास खण्ड के आवेदन पत्रों को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर लिया जाये। उन्हाने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी देख-रेख में इकत्तीस दिसम्बर तक समस्त आवेदकों के आवेदन पत्र में उल्लिखित अभिलेखों का मूल अभिलेखों से सत्यापन कर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं सरकारी कार्यालय सूचना चस्पा करते हुये वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुये अवशेष अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें और सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को एक जनवरी 2022 को केन्द्र स्तर पर अभिलेखीयकरण करते हुये जिला कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए-एसपी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी, एसडीएम तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...