गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के फूली चट्टी पर गलन की वजह से लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखे। हाल ही में हुई बारिश और पछुआ हवा के चलने से गलन काफी बढ़ गई है जिससे राहगीर और किसी कार्य से बाजार पहुंचने वाले लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन उप जिलाधिकारी जमानिया भारत भार्गव के नेतृत्व में लेखपाल फूली फिरोज अहमद के द्वारा फूली चट्टी पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही हैं और अक्सर लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं।
गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
सरकारी धान क्रय केंद्र बंद कर प्रभारियों का हड़ताल, तौल नहीं होने से नाराज किसानों ने काटा बवाल
दिलदारनगर(ग़ाज़ीपुर)। सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में खुले खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा और मंडी परिषद के क्रय केंद्रों पर बृहस्पतिवार को सुबह ऑनलाइन टोकन लिए किसानों ने तौल न होने पर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सेवराई तहसीलदार राम जी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसानों से धान की खरीद में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आज का उनका ऑनलाइन टोकन निकल पाया था और आज केंद्र पर धान तौल बंद है जब से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था हो गई है किसानों के लिए टोकन निकालना मुश्किल भरा काम हो गया है 1 मिनट में ही सारे टोकन समाप्त हो जा रहे हैं। मंडी परिसर में रखे कई किसानों का धान बारिश में भीग भी गया है जिससे वह काफी परेशान दिखे।
तहसीलदार ने अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि चंदौली जनपद में तथा सैयदराजा क्रय केंद्र पर वहां के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ किसानों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना से पूरे मंडल के केंद्र प्रभारी आज हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से कार्य बाधित हुआ है।शुक्रवार से व्यवस्था बनाकर प्राथमिकता के तौर पर जिन किसानों का मंडी परिसर में धान रखा हुआ है उनका तौल किया जाएगा।वहा उपस्थित किसान मैनुद्दीन खान (उसियां) एकराम (कुर्रा) धर्मदेव पांडे (महना) शिवमूरत कुशवाहा (चित्रकोनी) मोहम्मद जुनेद खान,ताजपुर कुर्रा गांव के विजय नारायण सिंह, उसिया के सच्चीदानंद चतुर्वेदी आदि किसान टोकन लेकर केंद्र पर पहुंचे थे।
हौसला बुलंद चोरों ने बंद मकान में किया हाथ साफ
गाजीपुर। बीती रात जिलाधिकारी आवास परिसर से सटे एक बंद मकान को खंगाला। इस दौरान हजारों नकदी सहित लाखों का जेवरात, लैपटाप और अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ित ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनगर में मनीषचंद्र शर्मा बंटी मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते है। उनकी पत्नी सरोज शर्मा (28) दिसंबर को मकान में ताला बंद कर अपने दो बच्चों के साथ सास विद्या देवी का उपचार कराने के लिए वाराणसी चली गई। जब वह बुधवार को लौटी और मकान के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखा कि ड्राइंग रूम का ताला टूटा है। यह उनके होश उड़ गए। वह आनन-फानन में अन्य कमरों की तरफ गई तो देखा उनका भी ताला टूटा था। आलमारियों का लाकर टूटा था। उसमें रखा 40 हजार नकदी सहित सोने-चांदी के सारे जेवरात गायब थे। चोरी की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदार वहां पहुंच गए। लोगों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल की।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
गाजीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर बीती रात्रि ईशोपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार आशीष कुमार सिंह(22) पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी टांडा कला थाना बलुआ जनपद चंदौली की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
गाज़ीपुर जनपद में मिला कोरोना संक्रमित
गाजीपुर। कई दिन कोरोना मुक्त रहने के बाद जिले में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। हालांकि उसकी जांच बीएचयू में हुई थी। इसकी सूचना बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सादात के रहने वाले उक्त कोरोना संक्रमित को ट्रेस करने में लगे हुए हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जनपद में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने जिलाधिकारी से किया यह मांग
गाजीपुर। मंगलवार की बारिश के बाद किसानों में हर्ष व्याप्त है, वहीं शहर में बनाये गये रैन बसेरा जलमग्न होने से कड़ाके के ठंड़ में रैन बसेरा में रहने वालों को सर्दी सता रही है, हालत यह है कि आज भी इस रैन बसेरा की सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा। हल्की बारिश होने से मौसम में काफी परिवर्तन हुआ और ठंड अचानक से बढ गया है जिससे आम-जनमानस बेहाल हो उठा है, वही बारिश से बचाव के इंतजाम ठीक ढंग से नहीं होने से बने अस्थाई रैन बसेरा मे पानी घूस गया, जिससे उसमें लगे कंबल और चादर भीगने से नगरपालिका परिषद गाजीपुर की पोल खुल गई और रेलवे स्टेशन स्थित बने रैन बसेरा में सन्नाटा पसरा है, ठंड और गलन से लोग कांपते नजर आ रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने व आने-जाने वालों के लिए ठहरने के लिए अस्थायी रैन बसेरा बना है,लेकिन बारिश से बचाव के अपर्याप्त व्यवस्था की वजह से रैन बसेरा मे रखे सभी समान और जमीन गिली होने की वजह से रैन बसेरा का उपयोग आम जनता नहीं उठा पा रही। युवा समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मांग कि है की जल्द ही बारिश से बचाव के इंतजाम कर आम-जनमानस के लिए बनाये गये रैन बसेरा को सुचारू रूप से चालू करे, अन्यथा आम-राहगीरो के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठने को विवश होगे।
राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र यादव का भव्य स्वागत.....
गाजीपुर। समाजवादी छात्रसभा के नवमनोनीत राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र यादव का जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भव्य स्वागत किया गया । जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां ने स्वागत करते हुए कहा कि डॉ शैलेन्द्र के मनोनयन से नौजवानों का हौसला बढ़ा है ,उनके अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है । हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी का नौजवानों के प्रति और नौजवानों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है । जब जब प्रदेश में पार्टी की सरकार बनी है नौजवानों के हित में तमाम फैसले लिए गए हैं । चाहे छात्रसंघ बहाली का फैसला हो,चाहे बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप,कन्या विद्याधन देने का फैसला हो, चाहे बर्खास्त सिपाहियों को बहाली करने का फैसला हो,यह सारे फैसले समाजवादी पार्टी की सरकार में लिए गए ।
अपने स्वागत से अभिभूत डॉ शैलेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नौजवानों ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें लिया है । प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार के रथ पर सवार है । वह अच्छे बुरे का पहचान खो चुकी है ।भाजपा सरकार से धोखा खाए नौजवान समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद हो गये है ।इस अवसर पर मुख्य रूप सेपूर्व मंत्री सुधीर यादव, डॉ नन्हकू यादव, गोपाल यादव,अशोक बिन्द, आत्मा यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्त चन्द्रिका यादव,दिनेश यादव, भानु यादव ,निसार अहमद, सुखपाल यादव,अरविंद यादव, उपेन्द्र यादव,मार्कण्डेय यादव,रामप्रताप यादव,रामनगीना यादव, अनिल यादव,आरिफ खान, दिनेश सोनकर, हरिवंश यादव, पप्पू यादव,बववन्त कुमार प्रधान, मुकेश यादव, चंदूलाल यादव, जनार्दन यादव, ओमकार यादव, वंशराज यादव,बृजभान,लाल जी राम,चंदन कुमार, गोविन्द राजभर, धर्मेंद्र,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग
(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...