सदर तहसीलदार ने लिया मामले का संज्ञान....
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के चोचकपुर बाजार में कड़ाके की ठंड होने के बाद भी प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है। इससे गरीब और यात्री कूड़ा जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं। पिछले चार दिनों से कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। रविवार को भी सर्द हवाओं से गलन बरकरार रही। चोचकपुर प्रमुख जीप स्टैंड, ऑटो स्टैंड, गंगा घाट मार्ग, पीपा पुल मार्ग,मौनी बाबा धाम आदि जगहों पर अलाव नहीं जलने से राहगीर व गरीब ठिठुरते रहे। कुछ स्थानों पर लोगों ने कूड़ा जलाकर हाथ सेंककर ठंड से निजात पाने का प्रयास किया।चोचकपुर बाजारों में कई दुकानदार अपने पुराने प्लास्टिक गत्तो को जला रहे हैं तो कुछ लोग अपने पैसे से लकड़िया खरीद कर जला रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा तहसीलों को अलाव की लकड़ी के लिए कितने हजार रुपए आवंटित किए गए हैं!इसका कोई अता पता नहीं।
*मेरे संज्ञान में ऐसी बात नहीं थी आपके द्वारा बताया जा रहा है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जल्द व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी-सदर तहसीलदार*
*ऊपर से सिर्फ एक ही स्थान पर सरकारी अलाव जलाने का निर्देश है उच्च अधिकारियों से बात कीजिए-क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार यादव*