रविवार, 2 जनवरी 2022

कडा़के की ठंड से ठिठूरे लोग अभी तक प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था से कोसो दूर

सदर तहसीलदार ने लिया मामले का संज्ञान....
 
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के चोचकपुर बाजार में कड़ाके की ठंड होने के बाद भी प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है। इससे गरीब और यात्री कूड़ा जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं।  पिछले चार दिनों से कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। रविवार को भी सर्द हवाओं से गलन बरकरार रही। चोचकपुर प्रमुख जीप स्टैंड, ऑटो स्टैंड, गंगा घाट मार्ग, पीपा पुल मार्ग,मौनी बाबा धाम आदि जगहों पर अलाव नहीं जलने से राहगीर व गरीब ठिठुरते रहे। कुछ स्थानों पर लोगों ने कूड़ा जलाकर हाथ सेंककर ठंड से निजात पाने का प्रयास किया।चोचकपुर बाजारों में कई दुकानदार अपने पुराने प्लास्टिक गत्तो को जला रहे हैं तो कुछ लोग अपने पैसे से लकड़िया खरीद कर जला रहे हैं,   जिला प्रशासन द्वारा तहसीलों को अलाव की लकड़ी के लिए कितने हजार रुपए आवंटित किए गए हैं!इसका कोई अता पता नहीं।
*मेरे संज्ञान में ऐसी बात नहीं थी आपके द्वारा बताया जा रहा है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जल्द व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी-सदर तहसीलदार*

*ऊपर से सिर्फ एक ही स्थान पर सरकारी अलाव जलाने का निर्देश है उच्च अधिकारियों से बात कीजिए-क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार यादव*

चार राशि गाय व एक पिकअप के साथ दो तस्कर को पुलिस ने दबोचा




(करंडा)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की सुबह करीब आठ बजकर पंद्रह मिनट पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चेकिंग के दौरान जमानिया पुल के पास से दो अभियुक्त द्वारा पिकअप के ढांले के अंदर निर्दयता पूर्वक गायों को बांध कर वध के लिए विहार ले जाते समय चार राशि गायों को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण दीपक कुशवाहा(21) पुत्र कमलेश कुशवाहा निवासी सौरम थाना नन्दगंज व अखिलेश यादव उर्फ मंटू यादव(41) पुत्र शशिनाथ यादव निवासी सौरम थाना नन्दगंज गाजीपुर है।
गिरफ्तार‌ करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला,उप निरीक्षक विनोद तिवारी, कांस्टेबल अमरजीत मौर्या, कांस्टेबल विष्णु मौर्य, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश थाना करंडा शामिल थे।

चाकू घोंपकर किया दो युवकों को घायल,एक अरेस्ट

 
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत कटघरा बाजार में अपने दोस्तों के साथ नन्दगंज थाना क्षेत्रांतर्गत पहलवानपुर निवासी विजय शंकर तिवारी (24) पुत्र राकेश तिवारी व शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकुड़हा राहुल यादव (20)शनिवार की शाम रॉयल स्वीट हाऊस पर पहुँचा उसी दौरान गांव ही दो दबंग युवक सरस सिंह व उजाला सिंह से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। उसी दौरान सरस सिंह ने विजय शंकर तिवारी को पहले चाकू से हमला कर दिया जब उसका दोस्त राहुल यादव में विरोध किया तो दबंगो ने उसके भी पेट मे चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक घायल हो गये, तभी स्थानी दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर उजाला सिंह को गिरफ्तार कर लिए । पुलिस ने घायल दोनो युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो युवक को वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।


शनिवार, 1 जनवरी 2022

तमंचा कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाश फंदे में




(करंडा)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई।
मालूम हो कि रात्रि में स्थानीय थाना पुलिस गश्त चेकिंग कर रही थी तभी चाडी़पुर तिराहा के पास से चोरी की योजना बना रहे दो नाजायज तमंचा(315)बोर व चार जिंदा कारतूस (315)बोर के साथ तीन शातिर अभियुक्त प्रिंस उर्फ राजकुमार बिंद पुत्र रामदरश बिंद निवासी ग्राम बेलसडी़ थाना करंडा,मोनू प्रजापति पुत्र रामशीष प्रजापति निवासी मटखंना (नारीपचदेवरा) थाना करंडा व रोहित यादव उर्फ मखंधु पुत्र शशिकांत यादव निवासी मटखंना (नारीपचदेवरा) थाना करंडा को स्थानीय थाना पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला,उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह,उप निरीक्षक छोटेलाल, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल शिवम् शर्मा थाना करंडा शामिल थे।

हमीद सेतु से छात्रा ने लगाई छलांग


गाजीपुर। शनिवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हमीद सेतु से  एक छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से छात्रा की तलाश शुरु कर दिया। तानकारी के मुताबिक आज सुबह करीर साढ़े 10 बजे एक अज्ञात छात्रा हमीद सेतु पर पहुंची और गंगा में छलांग दिया। जैसे ही पुल पर आवागमन कर रहे लोगों की नजर छात्रा पर पड़ी, वह शोर मचाने लगे।
इससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग गंगा में नजर टिकाएं युवती को इधर-उधर देखने लगे। सूचना पर पास ही स्थित रजागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों के माध्यम से छात्रा की तलाश शुरु करा दिया।

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

वैष्णो देवी मंदिर में 6 लोगों की मौत, मची भगदड़

जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है। इसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग जख्मी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। 
 डॉ गोपाल दत्त, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक - माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 6 की मौत, अभी सही संख्या नहीं है। उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है.

करंडा ब्लाक के कोटेदारों ने लगाया ब्लाक के ही कोटेदार पर अवैध वसूली का आरोप

*_(करंडा) गाजीपुर।_* स्थानीय ब्लाक के दो कोटेदारों ने नाम न बताने पर बहुत बड़ा मीडिया के सामने खुलासा किया है कोटेदारों ने बताया कि करंडा ब्लाक के  नौदर गांव के कोटेदार टीपू यादव सभी कोटेदारों से पंद्रह सौ से तीन हजार तक वसूली करके सप्लाई इंस्पेक्टर को पहुंचाता है।
यह तो जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
अभी हाल ही में चोचकपुर ग्राम सभा के कोटेदार सरोज चौधरी ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर पंद्रह सौ अवैध वसूली का आरोप लगाया था लेकिन ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्य यह था कि वही सप्लाई इंस्पेक्टर विजय पाल जांच के लिए आया था।
हालांकि सप्लाई इंस्पेक्टर से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चाएं बनी हुई है।
कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कुछ ले देकर रफा दफा हो गया होगा।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...