मंगलवार, 4 जनवरी 2022

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय के बताये रास्ते व किये गये कार्यो का अनूसरण करना ही जीवन मे सच्ची श्रद्धांजली होगी। आजीवन क्षेत्र में शिक्षा की अलख व कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करते रहना ही सेवा की सेवा थी।व उसके लिये ताउम्र अलख जगाते रहे।उनका विचार था कि सुशिक्षित समाज हो कमजोर तबका समृद्धशाली हो व गरीब के घर चूल्हे चलपा बंद न हो।उनके आदर्शों और नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उक्त विचार वक्ताओं ने स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय की श्रद्धांजली सभी मे सोमवार को कही।कहा कि सेवा जैसे लोग विरले ही पैदा होते है।वक्ताओ ने स्वर्गीय पान्डेय की स्मृतीयो को याद करते हुये अनुशरण करने का संकल्प लिया।
इससे पहले पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने अतिथितो व परिजनो संग दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम की शुरूआत की वहीं उपस्थित प्रकाण्ड विद्वानो ने स्वस्ति वाचन किया।श्रद्धांजली सभा को संबोधित करने वालों मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबिचार पान्डेय, राजमंगल यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ,सुरेन्द्र सिंह,शिवेन्द्रबहादूर सिंह,संजय यादव,शशिकांत चतुर्वेदी,उतीर्ण पान्डेय,सचितानन्द तिवारी,राजेश मिश्रा,कामेश्वर सिंह,शशिकांत चतुर्वेदी,अनिल सिंह,प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग,समरबहादुर सिंह,भोला राम,सुशीला राजभर समेत लोगो ने संबोधित किया अध्यक्षता भोला राम व संचालन अफजाल कुरैशी ने किया।
आभार व्यक्त रामेश्वर पान्डेय,सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न पान्डेय ने वयक्त किया।
कार्यक्रम मे दस प्रकाण्ड विद्वानो,बीस कवियों,छः पत्रकारो,गयाको व वरिष्ठ जनो को अंगवस्त्रम देकर पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने सम्मानित किया।
स्वर्गीय पान्डेय के सुपुत्र सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न ने आठ सौ कमजोर महिलाओ व पुरूषो को कंबल का वितरण किया।

तमंचा और बाइक सहित बदमाश गिरफ्तार




(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने सोमवार की रात नगर के गोराबाजार के पास घेरेबंदी कर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि करंडा की तरफ से दो शातिर बाइक चोर आने वाले है। इस पर उन्होंने लोटन ईमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ पीजी कालेज के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान पीजी कालेज की तरफ से दो बाइकों पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, रफ्तार तेज कर भागने लगे। इस पुलिस ने पीछा कर लार्ड कार्नवालिस के पास घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी नवासी चांद उर्फ प्रदीप और इसी थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी ज्ञानजीत यादव है। दोनों शातिर वाहन चोर है। चांद उर्फ प्रदीप यादव के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि उनके पास से जो बरामद बाइकें बरामद हुई है, वह चोरी की है, जिसे हम लोगों ने बीते 28 दिसंबर को बड़ीबाग से चुराया था। निशानदेही पर अभियुक्त चांद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी से तीन अन्य बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार, कांस्टेबल विकाश कुमार तिवारी, कांस्टेबल विशाल कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, का. सत्यप्रकाश यादव, कांस्टेबल विपिन प्रताप यादव, कांस्टेबल अरूण कुमार और कांस्टेबल दिवेश कुमार शामिल थे।

ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद







गाजीपुर। शीतलहर और तापमान में अथ्यधिक गिरावट को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक विद्यालय चार दिन तक बंद करेंगे। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शीत लहर तथा तापमान में अत्यधिक गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए 4 से 8 जनवरी तक जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित हाई स्कूल/इंटर कालेज यूपी बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड/संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालय (कक्षा 06 से 12 तक एवं माध्यमिक विद्यालय में संचालित संबद्ध प्राइमरी) बंद रहेंगे। बताया कि उक्त अवधि में पूर्व की भंति ऑन लाइन शैक्षिक कार्य संचालित रहेंगे। 10 जनवरी से पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में विद्यालय संचालित किये जाएंगे। कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

15000- 15000 का इनामी गैगेस्टर एक्ट के फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा





गाज़ीपुर। थाना कासिमाबाद के गैगेस्टर एक्ट के दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाशो पर 15000- 15000 का इनाम घोषित है। थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने बताया कि गैगेस्टर एक्ट मे फरार चल रहे वांछित टिंकल यादव पुत्र लोचन यादव नि0 ग्राम इन्दौर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर और अरुण यादव उर्फ अप्पू पुत्र अशोक यादव नि0 ग्राम कटया लहंग थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनो दो माह से फरार चल रहे थे। दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 15000-15000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
रामाश्रय राय थानाध्यक्ष कासिमाबाद, उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय, हे0का0 शिवपूजन सिंह, का0 सुशील कुमार, का0 गौरव यादव, का0 प्रविन्द कुमार चौरसिया, का0 नागेन्द्र शाह शामिल रहे।


रविवार, 2 जनवरी 2022

वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ भट्ट का 104 वर्ष की अवस्था में हुआ, निधन से पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में शोक


गाजीपुर। गांधीवादी विचार धारा के पोषक जनपद के वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट का कल लंबी अस्वस्थता के बाद 104 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
वे करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताजपुर डेहमा के भटवलिया के निवासी थे। परतंत्र भारत में वे अपने किशोरावस्था में ही पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ गये थे और उसी उम्र में ब्रितानी हुकूमत से छिपकर लोगों के घरों तक अखबार पहुंचाया करते थे। उस कार्य में पकड़े जाने पर कई बार बेंतों की मार भी खानी पड़ी थी।
स्वतंत्रता के बाद उन्होंने रेलवे में नौकरी की और सेवानिवृत के बाद फिर पत्रकारिता से जुड़ गये। उन्होंने अपनी पत्रकारिता आज अखबार से शुरू किया औल फिर दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा आदि को भी अपनी सेवाएं दी। वे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों में थे और महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक भी रहे।
नववर्ष के पहले ही दिन शनिवार को सुबह लगभग दस बजे हुई उनकी मौत से परिवार सहित पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में शोक छा गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें पत्रकारिता जगत का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनकी भरपाई सम्भव नहीं हो सकती। लोगों ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से मृतात्मा को शान्ति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
शोक व्यक्त करनेवालों में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव, रविन्द्र नाथ सिंह, महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम, राजेन्द्र प्रसाद,महा ग्रापए प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रजीत सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, निरज यादव, बेलाल अहमद, रविन्द्र सिंह यादव, सत्यानन्द उपाध्याय, सन्तोष कुमार वर्मा, इसरार उर्फ राजू राईनी कमलेश यादव, शिव प्रकाश पाण्डे, सुनील दुबे, रमेश, पवन मिश्रा, चंदन, नसीम खाँ, चून्नु एवम महा ग्रापए जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, शिवप्रकाश पाण्डेय, रमेश सोनी, कमलेश यादव, उग्रशेन सिंह आदि प्रमुख रहे।


कडा़के की ठंड से ठिठूरे लोग अभी तक प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था से कोसो दूर

सदर तहसीलदार ने लिया मामले का संज्ञान....
 
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के चोचकपुर बाजार में कड़ाके की ठंड होने के बाद भी प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है। इससे गरीब और यात्री कूड़ा जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं।  पिछले चार दिनों से कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। रविवार को भी सर्द हवाओं से गलन बरकरार रही। चोचकपुर प्रमुख जीप स्टैंड, ऑटो स्टैंड, गंगा घाट मार्ग, पीपा पुल मार्ग,मौनी बाबा धाम आदि जगहों पर अलाव नहीं जलने से राहगीर व गरीब ठिठुरते रहे। कुछ स्थानों पर लोगों ने कूड़ा जलाकर हाथ सेंककर ठंड से निजात पाने का प्रयास किया।चोचकपुर बाजारों में कई दुकानदार अपने पुराने प्लास्टिक गत्तो को जला रहे हैं तो कुछ लोग अपने पैसे से लकड़िया खरीद कर जला रहे हैं,   जिला प्रशासन द्वारा तहसीलों को अलाव की लकड़ी के लिए कितने हजार रुपए आवंटित किए गए हैं!इसका कोई अता पता नहीं।
*मेरे संज्ञान में ऐसी बात नहीं थी आपके द्वारा बताया जा रहा है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जल्द व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी-सदर तहसीलदार*

*ऊपर से सिर्फ एक ही स्थान पर सरकारी अलाव जलाने का निर्देश है उच्च अधिकारियों से बात कीजिए-क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार यादव*

चार राशि गाय व एक पिकअप के साथ दो तस्कर को पुलिस ने दबोचा




(करंडा)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की सुबह करीब आठ बजकर पंद्रह मिनट पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चेकिंग के दौरान जमानिया पुल के पास से दो अभियुक्त द्वारा पिकअप के ढांले के अंदर निर्दयता पूर्वक गायों को बांध कर वध के लिए विहार ले जाते समय चार राशि गायों को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण दीपक कुशवाहा(21) पुत्र कमलेश कुशवाहा निवासी सौरम थाना नन्दगंज व अखिलेश यादव उर्फ मंटू यादव(41) पुत्र शशिनाथ यादव निवासी सौरम थाना नन्दगंज गाजीपुर है।
गिरफ्तार‌ करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला,उप निरीक्षक विनोद तिवारी, कांस्टेबल अमरजीत मौर्या, कांस्टेबल विष्णु मौर्य, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश थाना करंडा शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...