मंगलवार, 11 जनवरी 2022

ट्रक की जद में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत


गाजीपुर। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भुतहियाटांड के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक गाजीपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे थे । इसी बीच भुतहियाटांड के पास पीछे से आ रहा ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
 जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुच गई।खबर लिखते समय तक  इसमें एक युवक की पहचान आधार कार्ड से मुहम्मदाबाद के बासुदेवपुर निवासी अजित कुमार सिंह के रुप में हुआ। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सका है।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

अगर ऐसा किया तो प्रिंटिंग प्रेस पर होगी कार्यवाही...



गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127ए के अधीन सर्वसाधारण एवं समस्त प्रिन्टिंग प्रेस मुद्रण माध्यमों को सूचित किया है कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नही करेगा अथवा मु़िद्रत या प्रकाशित नही करवायेगा जिसके मुख्य पृष्ट पर इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो, कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नही करेगा या मुद्रित नही करवायेगा जब तक कि प्रकाशन के पहचान की घोषणा, उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा 02 व्यक्ति जो उन्हे व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो तथा जिसे उनके द्वारा डुप्लीकेट में मुद्रक को न दिया जाये, जबतक कि दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात उचित समय पर मुद्रक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति के साथ घोषणा की एक प्रति न भेजी जाये, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के अधीन उपरोक्त व्यवस्था के अन्तर्गत यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी इलेक्शन पम्पलेट, पोस्टर न्यूज रिपोर्ट अथवा अन्य मुद्रण सामग्री जो भुगतान के आधार पर प्रकाशित हो, पर मुद्रक/प्रकाशक का नाम और पता प्रिन्ट लाइन मे ंसाफ-साफ उद्धृत होना चाहिए, उपरोक्त प्राविधानों के उल्लंघन होने पर प्राथमिक सचूना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सम्बन्धित उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा प्रिन्टिग प्रेस का लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।

करंडा खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में रसोइयों को वितरण किया गया कंबल व रजाई

(करंडा)गाजीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रमेश श्रीवास्तव व खंड चिकित्सा अधिकारी करंडा ,और शिक्षको की उपस्थित मे ब्लाक के सभी रसोइयों को कम्बल व रजाई का वितरण किया गया, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया,कार्यक्रम मे प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,  टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव संरक्षक मानवेंद्र सिंह, मनोज यादव, नित्यानंद गिरि आदि उपस्थित रहेl

दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/ FTC प्रथम संजय कुमार यादव की अदालत ने सोमवार को गूँगी, बहरी एवं अंधी बलात्संग पीड़िता को न्याय देते हुये इस मामले के आरोपी को 10 साल की कड़ी कैद व 1 लाख रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया। अर्थदंड की राशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में देने का आदेश दिया है। अभियोजन के अनुसार थाना करीमुद्दीनपुर गांव के लछमनपुर नरायनपुर निवासी भगवान उर्फ कुनी राम ने थाने पर तहरीर दिया कि 19 फ़रवरी 2019 को गांव के ही शाहवांन उसके आँख से अंधी गूँगी लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ कई महीनों से गलत काम करता रहा। इस घटना की जानकारी होने पर वादी ने आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। दौरान विचारण अभियोजन की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कुल 9 गवाहों को पेश किया। दोनो तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त फैसला सुनाते हुए मुकदमे के विवेचक के विरुद्ध उसकी विवेचना में की गई कई लापरवाही को लिखते हुए विवेचक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र प्रेषित करते हुए 1 माह भीतर जवाब मांगा है।

गाजीपुर के सभी पत्रकारों में क्षोभ, जिलाधिकारी से पत्रकारों ने किया समयानुसार बैठक कराने की मांग

गाजीपुर। गाजीपुर जिला अधिकारी द्वारा बार-बार राइफल क्लब सभागार में प्रेस वार्ता के संदर्भ में पत्रकारों को सूचना अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा है। कल दिनांक 9 जनवरी 2022 को एक प्रेस वार्ता शाम के 4:00 बजे रखा गया था। किंतु अपरिहार्य कारण से प्रेस वार्ता रद्द कर दिया गया। आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को भी दिन के 3:30 बजे पर प्रेस वार्ता की सूचना अधिकारी के व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा समस्त पत्रकारों को सूचना भेजा गया। जिसमें समस्त संगठनो के समस्त पत्रकार समय पूर्व राइफल क्लब पत्रकार वार्ता के लिए पहुंचे। प्रतीक्षा करते करते यह ज्ञात हुआ  कि डीएम साहब जंगीपुर गणना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जब लौटे तो सीधे बंगले पर गए। एक पत्रकार से ज्ञात हुआ कि बंगले पर खाना खा रहे हैं खाना खाने के बाद आएंगे। कुछ पत्रकार राइफल क्लब में नियत समय पर पहुचे थे किंतु जब 4:00 बजने को हुआ तो उसमें अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया और गेट पर रजिस्टर में अधिकारी लोग हस्ताक्षर करके पहुंचने लगे। पूछने पर पता चला कि डीएम  साहब जिले के समस्त अधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं। पत्रकार यह जान और सुनकर बाहर आ गए और अब तक 5:20बजे तक डीएम के समक्ष प्रेस वार्ता नहीं हो पाई। जिससे दूरदराज के पत्रकार ठंडक को देखते हुए अपने अपने घरों को चल पड़े। इस प्रकार जिले के समस्त पत्रकार एवं संगठनों के पत्रकार परेशान और उनके समय का एक प्रकार से दुरुपयोग ही हुआ। जिसे जिला प्रशासन एवं सूचना अधिकारी बहुत अच्छे से जानते हैं। इस प्रकरण को लेकर पत्रकारों में क्षोभ है। सूचना अधिकारी से पत्रकारों ने आग्रह किया कि भविष्य में होने वाली बैठक समयानुसार हो ताकि पत्रकारों को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।


रविवार, 9 जनवरी 2022

युवाओं ने किया ऐसा काम कि जनपद में जोर शोर से चल रही है चर्चाएं


गाजीपुर । जहूराबाद के ब्राम्हणों ने आज रविवार को अनोखी पहल शुरु की है। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक सक्रिय युवा आज सुबह ऊसरी गाँव से निकलकर विभिन्न गाँव का भ्रमण किया,बुजुर्गों का आशीष लिया और इस दौरान क ई लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जिसकी चर्चा हो रही है। बुजुर्ग ब्राह्मण चरण पूजन एवं अंग वस्त्र सम्मान कार्यक्रम की रुपरेखा समय 11 बजे ऊसरी मे लावारिस के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय के घर बनाने के बाद 12 बजे से गंतव्यों को निकले। इससे पूर्व युवा सक्रिय लोगों को उसरी में उपस्थित रहने का आह्वान किया था। इस कार्यक्रम की योजना पिछले दिनों दस दिन पूर्व बनाई गयी जिसको कार्यरुप में आज अंजाम दिया गया। युवाओं की टीम क्षेत्र के हरीपुर, डिहवां, अलावलपुर- अफगा,तिलठिया, कादीपुर, बहादिपुर, फाकराबाद, शाहपुर-ऊसरी,हड़रहीं,बासुदेवपुर सहित अन्य गाँव में घूमकर बुजुर्ग ब्राम्हणों का आशिर्वाद लिया। इस दौरान लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। युवाओं की टीम में मनोज कुमार उपाध्याय, निमेष पाण्डेय, प्रेमशंकर मिश्र,राहुल दूबे, अजीत पाण्डेय, मृतुन्जय मिश्र,राकेश दूबे,शशांक तिवारी, अजय दूबे संजय पाण्डेय सहित क्षेत्र के कतिपय लोग शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें विनित तिवारी, डा० श्रीकांत पाण्डेय, अजित पाण्डेय ( कतर से), संतोष पाण्डेय व अतुल तिवारी सहित अनेक लोग शामिल हैं। मनोज कुमार उपाध्याय ने बातचीत में बताया कि जहूराबाद में इस तरह लोगों से सम्पर्क बनाने और संवाद करने के लिए आगे भी कार्य होता रहेगा। इसके लिए सभी को आगे आने के लिए तैयार रहना होगा।

समाजवादी पार्टी के नवमनोनित प्रदेश सचिव का पार्टी कार्यालय पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया

गाज़ीपुर :  समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश सचिव अक्षत राज  के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।अक्षत राज सदर विधान सभा के आदर्श गांव निवासी है।जो पार्टी के उत्थान व विस्तार में सतत प्रयासशील रहते है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछला विधान सभा चुनाव भाजपा ने पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के वादे के साथ लड़ा था। किन्तु बाद में उनको अपमानित किया गया। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से झूठा है।समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिये सदैव सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है।इसलिये पिछड़ा वर्ग  इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री  बनाने का संकल्प ले चुका है।

इस मौके पर प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, संतोष यादव, रामलाल प्रजापति, कमलेश यादव,बैजू यादव, रामाशीष यादव, नन्हें, हरेंद्र विश्वकर्मा,राम औतार शर्मा, अम्बिका यादव,आनन्द प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...