गुरुवार, 13 जनवरी 2022

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा व पांच लाख का अर्थदंड

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/FTC द्वितीय दुर्गेश की अदालत ने गुरुवार को अलीशा इरफान की निर्मम हत्या के मामले में थाना भांवरकोल गांव निवासी पखनपुरा के इमाम अहमद उर्फ इमाम बक्श को आजीवन कारावास के साथ 5 लाख 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया है अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि राजकीय कोष में जमा करने का आदेश दिया है अभियोजन के अनुसार गांव महमूदपुर ढेबुवा के चौकीदार रामकृत पासवान ने थाना बिरनो में 2 नवम्बर 2019 को सूचना दिया कि राम, श्याम के भठठे के पास झाड़ियों में एक महिला का छत भिच्छत शव पड़ा हुआ है उधर मृतका के भाई अरसद ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर उसी दिन थाना कोतवाली में दिया तब तक वादी को पता चला कि एक महिला का शव थाना बिरनो में पड़ा है वादी ने जाकर शव की शनाख्त किया थाना बिरनो की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू की दौरान विवेचना आरोपी इमाम अहमद उर्फ इमाम बख्स का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया दौरान विचारण अभियोजन की तरफ से सहायक शासकिय अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने कुल 10 गवाहों को पेश किया सभी ने अपना अपना बयान न्यायालय में दर्ज कराया दोनो तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त फैसला सुनाया।

आईजी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

 
गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव व अपराध के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों,वर्नरेबल क्षेत्रों और क्रिटिकल पोलिंग बूथों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ और अन्य पुलिस वालों के पर्याप्त तैनाती के लिए तथा बार्डर पर बैरियर तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने व चुनाव के समय बार्डर सील करने के लिए निर्देशित किया गया। बॉर्डर से आने-जाने वालों तथा उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया। उनके द्वारा पोलिंग बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पैरामिलिट्री तथा सीपीएमएफ फोर्स लगाए जाने की बात कही गई। उन्होंने थाना क्षेत्रों में पब्लिक के बीच जाकर चुनाव में गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जिस गांव और क्षेत्रों में चुनाव को लेकर विवाद हो सकता है इसकी जानकारी कर कठोर कदम उठाया जाए। अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। फोर्स का डिप्लॉयमेंट सही तरीके से करके चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

बबुआ को तमंचे के साथ पुलिस ने धर दबोचा


गाज़ीपुर। भांवरकोल चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार की रात लगभग 8:15 मिनट पर तेतरिया मोड़ के पास से चांदपुर निवासी बबुआ को 315बोर के एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ चक्र मण पर थे की मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने के पश्चात वे तेतरिया मोड़ के पास पहुंच गए और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम बबुआ तथा निवासी चांदपुर बताया तलाशी के दौरान बबुआ के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।बरामदगी के आधार पर बबुआ के खिलाफ वांछित धारा में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को कदापि न बक्शा जाय -एसपी

गाजीपुर। एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, एसपी ने उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

गुस्साए बिजली विभाग के निविदा कर्मियों ने पीरनगर विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन






(सदर)गाजीपुर। मंगलवार को कई माह से वेतन न मिलने से गुस्साए बिजली विभाग के निविदा कर्मियों ने बिजली आपूर्ति ठप कर पीरनगर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे निविदा कर्मियों का कहना था कि प्रकाशनगर, पीरनगर और रौजा विद्युत उपकेंद्र तैनात किसी कर्मी का 7 माह, किसी का 6, किसी का 4 और किसी 2 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसा के अभाव में परिवार के भरण पोषण में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। संबंधितों से बार-बार परेशानियों को अवगत कराने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आज हम लोगों को हड़ताल कर प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। धरना की जानकारी होने पर कर्मचारी नेता अरविंद निविदा कर्मियों के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे। उनसे वार्ता करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता ने 14 जनवरी तक एक माह के वेतन भुगतान का भरोसा दिलाया। इस पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करते हुए चेतावनी दिया कि यदि समय रहते अन्य बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हड़ताल की वजह प्रकाशनगर, पीरनगर और रौजा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित फीडरों का आपूर्ति करीब दो घंटा तक ठप रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीरनगर उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने वाले निविदा कर्मियों में गिरधर कुमार, पप्पू कुमार, राजकुमार, योगेश चौहान, विरेंद्र भारती, मो. आजाद, कृपाशंकर तिवारी बब्लू, कमलेश कश्यप और प्रकाश विद्युत उपकेंद्र के विजय बिंद, राम मनोज कुमार, पंकज यादव, अरविंद यादव, अमरजीत, उमेश, आसिफ, रामजी, बाबू खां आदि कर्मी शामिल रहे। इस संबंध में नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि वेतन भुगतान न होने से नाराज निविदा कर्मियों ने हड़ताल किया था। इससे करीब डेढ़ घंटा तक आपूर्ति बाधित रही।

ट्रक की जद में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत


गाजीपुर। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भुतहियाटांड के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक गाजीपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे थे । इसी बीच भुतहियाटांड के पास पीछे से आ रहा ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
 जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुच गई।खबर लिखते समय तक  इसमें एक युवक की पहचान आधार कार्ड से मुहम्मदाबाद के बासुदेवपुर निवासी अजित कुमार सिंह के रुप में हुआ। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सका है।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

अगर ऐसा किया तो प्रिंटिंग प्रेस पर होगी कार्यवाही...



गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127ए के अधीन सर्वसाधारण एवं समस्त प्रिन्टिंग प्रेस मुद्रण माध्यमों को सूचित किया है कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नही करेगा अथवा मु़िद्रत या प्रकाशित नही करवायेगा जिसके मुख्य पृष्ट पर इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो, कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नही करेगा या मुद्रित नही करवायेगा जब तक कि प्रकाशन के पहचान की घोषणा, उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा 02 व्यक्ति जो उन्हे व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो तथा जिसे उनके द्वारा डुप्लीकेट में मुद्रक को न दिया जाये, जबतक कि दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात उचित समय पर मुद्रक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति के साथ घोषणा की एक प्रति न भेजी जाये, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के अधीन उपरोक्त व्यवस्था के अन्तर्गत यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी इलेक्शन पम्पलेट, पोस्टर न्यूज रिपोर्ट अथवा अन्य मुद्रण सामग्री जो भुगतान के आधार पर प्रकाशित हो, पर मुद्रक/प्रकाशक का नाम और पता प्रिन्ट लाइन मे ंसाफ-साफ उद्धृत होना चाहिए, उपरोक्त प्राविधानों के उल्लंघन होने पर प्राथमिक सचूना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सम्बन्धित उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा प्रिन्टिग प्रेस का लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...