शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन चिन्हित कर जरूरतमंदों में किया जा रहा है कंबल का वितरण

 गाजीपुर। वर्तमान में चल रहे ठंड के इस सीजन में स्वाभिमान संगठन के लोगों ने अबतक लगभग 200 लोगों में कंबल का वितरण किया है।लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए वितरण का क्रम संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि यह संगठन समाज सेवा के लिये जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है।जिसके सदस्य प्रतिवर्ष आपसी सहयोग से कंबल ख़रीद कर जरूरतमंद लोगों में वितरित करते है।समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को संगठन के सदस्य चिन्हित करते है।उसमें जिसे सबसे ज्यादा जरूरत रहती है, उसे  कंबल देतें है।
वाराणसी से खरीद कर चला कंबल हरहुआ, मोहर, चमरहा, गोइठहा, हृदयपुर, गोपपुर, चंदापुर व सड़क किनारे मिले जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।इसके बाद करंडा क्षेत्र के एक दर्जन से ऊपर गांवों में जाकर चिन्हित लोगों में कंबल दिया गया।उसी क्रम में शुक्रवार के दिन संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह के द्वारा जमानियां कस्बा व डेवढ़ी गांव कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर अमितेश मिश्रा,वीर बहादुर सिंह, आकाश, सिंह, विवेक सिंह,उपेंद्र सिंह, पपलू सिंह,पीयूष आदि लोग मौजूद रहे।वितरण का यह क्रम जबतक ठंड का मौसम चलेगा तबतक जारी रहेगा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसडीएम सदर,सीओ सदर व एसओ करंडा, सेंट्रल पुलिस आर्म्ड फोर्सेस के जवानो ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को जनता को कराया अवगत



गाजीपुर।  आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ओजस्वी चावला, थानाध्यक्ष करंडा हरिनारायण शुक्ला, सेंट्रल पुलिस आर्म्ड फोर्सेस के जवान, थाना करंडा के फोर्स के साथ करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर, मैनपुर, परमेठ, बड़सरा मे रूट मार्च कर आदर्श आचार संहिता के बारे मे बताया गया व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से जनता को अवगत कराया गया।

ट्रैक्टर ने बाईक को रौंदा बाल बाल बचा बाईक सवार

(सदर)गाजीपुर। शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली के रजागंज चौकी अन्तर्गत हमीद सेतु पर करीब साढे नौ बजे वाराणसी से अपने घर देवरियां जा रहे बाईक सवार को पिछे से मंडी से धान उतार कर आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाईक को रौंद दिया यह तो संयोग रहा कि बाईक सवार बाल बाल बचा ,घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच नीचे फसें सवार को किसी तरफ निकाला ,इस घटना के चलते सेतु पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी किसी तरह से दो घंटे बाद आवागमन चालू हुआ।

अज्ञात लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी

गाजीपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा घाट स्थित बालू के रेत पर एक लड़की का शव मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में शहर कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि शव के पास से सल्फास की गोली मिली है। लड़की की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। अभी तक कोई गुमशुदगी की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा कि शुक्रवार की भोर में नवापुरा घाट पर लोग टहलने आते है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी ने लड़की की पहचान नहीं कर सका। 
घटना की जानकारी प्राप्त होते हैं प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गया है

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

अरे करंडा ब्लाक के प्रधान जी! आवास के नाम पर गरीब महिला से वसूल लिए दस हजार



(करंडा)गाजीपुर। जनपद के डीएम मंगला प्रसाद सिंह भले ही भ्रष्टाचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हैं लेकिन तभी भी भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है एक ऐसा ही मामला करंडा ब्लाक के श्रीगंज ग्राम सभा का है जहां ग्राम प्रधान सोनू बिंद ने स्थानीय गांव निवासिनी गरीब महिला मंजू देवी से आवास बनवाने के नाम पर दस हजार रुपए वसूल लिये है।
बात यहीं तक नहीं रही उसी ग्राम सभा के एक और महिला बदामी देवी से भी ग्राम प्रधान ने कहां पैसा दे दीजिए अधिकारियों को देना है। 
सवाल तो यह उठता है कि क्या वास्तव में अधिकारी ग्राम प्रधान से आवास बनवाने के नाम पर पैसा मांगते हैं या फिर प्रधान अपना जेब भरने में लगे हुए हैं।

तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
आपको बता दें कि अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा हरदासपुर कला गेट के समीप हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार सिंह पुत्र स्व. तहसीलदार सिंह निवासी हरदासपुरकला थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को एक नाजायज तमंचा 303 बोर मय दो जिन्दा कारतुस गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पन्द्रह अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे तथा आरक्षीगण रामप्यारे सरोज, रामानन्द यादव व पिण्टू कुमार शामिल थे।

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा व पांच लाख का अर्थदंड

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/FTC द्वितीय दुर्गेश की अदालत ने गुरुवार को अलीशा इरफान की निर्मम हत्या के मामले में थाना भांवरकोल गांव निवासी पखनपुरा के इमाम अहमद उर्फ इमाम बक्श को आजीवन कारावास के साथ 5 लाख 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया है अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि राजकीय कोष में जमा करने का आदेश दिया है अभियोजन के अनुसार गांव महमूदपुर ढेबुवा के चौकीदार रामकृत पासवान ने थाना बिरनो में 2 नवम्बर 2019 को सूचना दिया कि राम, श्याम के भठठे के पास झाड़ियों में एक महिला का छत भिच्छत शव पड़ा हुआ है उधर मृतका के भाई अरसद ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर उसी दिन थाना कोतवाली में दिया तब तक वादी को पता चला कि एक महिला का शव थाना बिरनो में पड़ा है वादी ने जाकर शव की शनाख्त किया थाना बिरनो की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू की दौरान विवेचना आरोपी इमाम अहमद उर्फ इमाम बख्स का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया दौरान विचारण अभियोजन की तरफ से सहायक शासकिय अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने कुल 10 गवाहों को पेश किया सभी ने अपना अपना बयान न्यायालय में दर्ज कराया दोनो तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त फैसला सुनाया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...