मंगलवार, 18 जनवरी 2022

छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस के फंदे में

 
(सैदपुर)गाजीपुर। सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैबीपुर की रहने वाली युवती घायल अवस्था में थाना चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत पाई गई थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से घायल कर दिया गया था सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा युवती को तत्काल सीएचसी सैदपुर लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद युवती की स्थिती गम्भीर होने के कारण चिकित्सको द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया था ।
इस संबंध में थाना सैदपुर पर पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 14/2022 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना सैदपुर पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त अजय मौर्या पुत्र रामापति मौर्य निवासी शेखपुर थाना सैदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त कृष्ण सुदामा संस्थान कैथी से डीफार्मा कर रहा है तथा पीड़िता रामकरन डिग्री कॉलेज सिधौना में B.A. तृतीय वर्ष की छात्रा है। अभियुक्त तथा पीड़िता की आपस में शादी तय थी तथा फोन पर बातचीत के दौरान अनबन हो गई थी, जिससे मिलने के लिए कालेज बुलाया था। अभियुक्त अपनी चार पहिया वाहन अल्टो कार में बैठाकर थाना चौबेपुर क्षेत्र रजवारी पुलिया के नीचे बंद पड़ी हवाई पट्टी पर ले गया और बातचीत के दौरान अनबन होने तथा शादी से इनकार करने पर अभियुक्त द्वारा पीड़िता को चाकू मारकर घायल कर दिया गया गम्भीर रूप से घायल होने पर वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। अभियुक्त द्वारा घटना प्रयुक्त की गई चार पहिया वाहन अल्टो कार भी बरामद कर लिया गया है।

रविवार, 16 जनवरी 2022

पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगों में किया कंबल वितरण

गाजीपुर। करंडा इलाके के ब्राह्मणपुरा गांव निवासी पवन‌ दूबे व सपन दूबे अपने पिता स्व. रामाकांत दूबे की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब, असहाय लोगों में कंबल‌ वितरण करके मनाया।
लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त स्व. रामाकांत दूबे के चार संतानों व पत्नी वृंदा देवी ने पुण्यतिथि गरीबों के साथ मिलकर मनाने का संकल्प लिया।
रविवार के दिन स्वजनों के साथ मिलकर गरीबों को भोजन कराया उसके पश्चात उनमें कंबल वितरण किया।
आपको बता दें कि ठंड के मौसम में कंबल पाकर असहायों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर सर्वानंद दूबे, शैलेन्द्र दूबे, आनन्द दूबे, स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.देवेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, विनीत दूबे(पत्रकार),वृजेश दूबे, नितीश दूबे मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सीओ ने निकाला फ्लैग मार्च


मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) थाना भांवरकोल अंतर्गत आज सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शेरपुर, पखनपुरा, अवथही, सोनाड़ी, बिंदौली, परसदा, अमरूपुर लोचाई, गोडी, खडीहा ,व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स एवं थाने के पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल फ्लैग मार्च किया। पैदल फ्लैग मार्च के दौरान कुछ चार पहिया वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे उतरवाए गए ।तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के यहां भी दबिश दी गई। साथ ही  हिस्ट्रीशीटर्स को क्षेत्राधिकारी ने चेताया कि मतदान के दौरान यदि क्षेत्र में कोई गड़बड़ी होती है या कोई घटना घटती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संभव हो तो सबसे पहले जो हिस्ट्रीशीटर हैं वह जाकर अपना मतदान देने के बाद दिन भर घर में बैठे रहे‌। अन्य सामान्य जनता अपना मत निर्विघ्नं होकर आसानी से मतदान कर सकें। थानाध्यक्ष भांवरकोल  ने सामान्य जनता को यह आश्वासन दिया कि वे अपना मतदान करने में कोई संकोच ना करें ।सब इंस्पेक्टर ओमकार तिवारी ने भी सामान्य जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ने रास्ते में जा रहे चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी चेक कराया। साथ ही चालक जो बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे, उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया ।ग्राम वासियों से भी बात की। बात करने के दौरान उन्होंने विभिन्न गावो में ग्रामवासियो से पूंछा कि आप लोगो पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु किसी प्रकार का कोई दबाब तो नही है । ग्रामवासियो ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि हम लोग निर्विरोध और निसंकोच मतदान करेंगे। क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि कोई आपको डराते धमकाते है या प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना या मुझे दें। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि सूचना मिलते ही तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी । अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा होगी। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मर्जी से स्वतंत्र होकर मतदान करें । उन्होंने यह भी कहा कि बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और कार्रवाई होगी। आपने मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की ।साथ ही उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर परिसर थाना के थाना प्रभारी बागीश , और एसआई ओमकार तिवारी उपस्थित थे। थाने का पुलिस बल , महिला आरक्षी एवम  पैरामिलिट्री फोर्स साथ रहा ।

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई, सम्पन्न

पत्रकारों ने पत्रकार हित व सुरक्षा को लेकर किया, चिंतन मनन


गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक चंदन नगर, रौजा स्थित लहुरी काशी पैलेस में संपन्न हुई। जिसमे जनपद के सभी तहसील अध्यक्षों तथा उनके साथ कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए। जिसकी अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री इन्द्र जीत सिंह तथा आजमगढ़ मंडल प्रभारी उग्रसेन सिंह ने भी सहभाग किया। यह कार्यक्रम महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम जितने भी पदाधिकारी और सदस्य वहां उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को माल्यार्पण कर नव वर्ष की बधाई दिए, तत्पश्चात पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं और सुरक्षा के संबंध में चर्चा हुई। तथा उचित गाइडलाइन जो वर्तमान समय में कोरोना के संबंध में चल रहा है उसे जिला प्रशासन तुरंत अवगत करावे तथा इस बात से भी अवगत कराएं की पत्रकारों को कोरोना से सुरक्षा व्यवस्था क्या और कैसे है। तथा पत्रकारों को समाचार संकलन करने में कोई कठिनाई न आवे इसकी भी उचित व्यवस्था जिला प्रशासन करें। यदि शासन द्वारा कोई इस प्रकार का निर्देश मिला हो, तो जिला अधिकारी महोदय इस पर ध्यान देते हुए पत्रकारों के इन छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देवें। आज रविवार के दिन सभी महा ग्रामीण पत्रकार के सदस्य एकजुट होकर अपनी समस्याओं के निदान हेतु जिला प्रशासन से एक बहुत बड़ी अपेक्षा के सम्बंध में पत्रकार बन्धुओं ने विचार रखा। हर पत्रकार अपने अपने क्षेत्र में कहीं ना कहीं से प्रशासन द्वारा सहयोग पाने में अपने आप को असमर्थ पा रहा है। इसलिए यह सन 2022 की प्रथम बैठक बुलाई गई थी ताकि जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके और पत्रकारों को अधिक से अधिक से अधिक सहूलियत मुहैया कराया जाए। तत्पश्चात प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रजीत सिंह अपने उद्बोधन में पत्रकारों को साहसिक रुप से समझाया और यह भी बताया कि पत्रकारों की समस्या स्वयं पत्रकार ही हल कर सकते हैं। आगे बिलाल अहमद ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए लोगों को आगाह किया कि हम अपने आप में कमी महसूस करते हैं कि हम अगर किसी के विरुद्ध सही समाचार प्रस्तुत करते हैं तो अगला हमारा ही भाई जाकर उन्हें फर्जी बताने का काम करता है।  बिलाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। डॉ विजय यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी जानते हैं चार स्तंभ हुआ करते हैं पर उन्होंने अपने संबोधन में यह भी समझाएं तथा हम सभी को यह ज्ञात कराया कि हम लोग स्वतंत्र होते हुए भी पराधीन की तरह हैं क्योंकि लोकतंत्र में पत्रकार अपने को उतना स्वतंत्र महसूस नहीं कर रहा है जितना होना चाहिए। वयोवृद्ध पत्रकार राजेंद्र प्रसाद ने अपनी बात में यह कहा कि आप लोग धन्य हो जो आज के शीत लहरी में सातों विधानसभाओं और 16 ब्लॉकों से सभी पत्रकार बंधु ठण्ड को चीरते हुए आप लोग इकट्ठे हुए और जिला इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव का हौसला अफजाई किया। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में बैठक की समाप्ति की घोषणा किया। तथा लोगों को इस अवसर पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवम फेमस पूर्वांचल संस्था ने संयुक्त रूप से मॉस्क का वितरण करवाया। इस अवसर पर सैदपुर तहसील अध्यक्ष इसरार, जमानिया तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि जफर इकबाल, कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष बिलाल अहमद, सेवराई तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि हैदर अली, जखनिया तहसील प्रभारी कमलेश यादव, सदर तहसील प्रभारी नीरज यादव, मोहम्मदाबाद तहसील अध्यक्ष रविंद्र यादव, खान अहमद जावेद, इज़हार खान, वसीम, पवन मिश्रा, शिव प्रकाश पांडे, ओम प्रकाश, शिवम यादव, विकास बरनवाल, आशीष सोनकर, पुनीत त्रिपाठी, सुरेश चंद्र पाण्डे, कमलेश, गुड्डू यादव, अजीत मोदनवाल, रजनीश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, अंगारा लाल, अभिषेक कुमार, आनंद यादव, आशुतोष आनंद, राजू पाण्डे, बृजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, शुभम कुमार मोदनवाल, आनंद कुमार, विमल कुमार यादव, रमेश यादव, सोमनाथ सिंह यादव, दूधनाथ सिंह, गोविंद कुमार, नरेन्द्र, भैया लाल यादव, रविदेव गिरी, मनीष कुमार भारद्वाज, दिनेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, अरविंद चौहान, रविकांत रावत, अमित उपाध्याय, नरेंद्र राय, आलोक कुमार चौबे, उपेंद्र कुमार, चंदन शर्मा, नीरज कुमार, पवन यदुवंशी, राजेश यादव, शिवम आनंद, अनिमेष, अजय कुमार, अशोक कुमार, आशीष गुप्ता, राजेश यादव, विनोद यादव, छोटू यादव, अविनाश उर्फ चून्नु एवं घनश्याम सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत

(मुहम्मदाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत  आदान बैरान ग्राम सभा निवासी सुनील चौरसिया अपनी भांजी जिसकी शादी बाईस जनवरी को होने वाली थी उसी के शादी का कार्ड वितरण करने के लिए नंदगंज अपने ससुराल गए हुए थे और नंदगंज से वापसी में आते वक्त जल्लापुर शाहबाज कुली के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार मामा जख्मी हो गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा उनके परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी ।
 घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए शव को तत्काल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक 16 जनवरी को ...



गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक/ मीटिंग रविवार 16 जनवरी 2022 को दिन में 11:00 बजे लहुरी काशी पैलेस चंदन नगर, रौजा जिला मुख्यालय, गाजीपुर पर आहूत की गई है। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित रहेगी। इस बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा एवं संगठन को गति प्रदान करने विषय पर चर्चा, कोरोना गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करते हुए की जाएगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश पर संगठन के सदस्य राजू पाण्डे ने दिया।

एसपी रामबदन सिंह ने किया उत्तर प्रदेश व विहार राज्य की सीमाओं का निरीक्षण


गाजीपुर जनपद के एसपी रामबदन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत उत्तर प्रदेश व विहार राज्य की सीमाओं का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा गाजीपुर - चन्दौली बार्डर स्थित तलाशपुर मोड़, जनपद गाजीपुर व जनपद चन्दौली बार्डर स्थित गांव ओरचक व ककरइत, थाना क्षेत्र कन्दवा जनपद चन्दौली, जमनिया थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम देवढी, गाजीपुर- विहार बार्डर स्थित गांव गायघाट, थाना रामगढ़,थाना जमानियां अतंर्गत कर्महरी, ताजपुर कुर्रा थानाक्षेत्र दिलदार नगर , खजुरी दिलदार नगर ,राजपुर थाना क्षेत्र राजपुर बिहार आदि सीमाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने, बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि, बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने तथा सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...