शनिवार, 22 जनवरी 2022

पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गया सलाखों के पीछे


गाजीपुर। अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक श्रीराम यादव ने मय टीम के साथ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम सलामतपुर चट्टी पर अपराधियों की सुरागरसी में लगी थी, उसी दौरान बजरिए मुखबिर सूचना प्राप्त मिली कि थाने पर दर्ज पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बहादुरगंज चट्टी पर मौजूद है और कही जाने की फिराक में है।
 उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहादुरगंज चट्टी पहुंच कर करीब 08.30 बजे अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम नसीपुर सुरवत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है।

ग्यारह अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दें जिसके  कब्जे से 33 गोवंश बरामद हुआ।
 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल के नेतृत्व मे शुक्रवार को उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता मय हमराह मुखबीर खास की सूचना पर फिरोजपुर गंगा नदी बहद ग्राम फिरोजपुर के पास से ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बैल, 21 गाय, 06 बछिया व 04 बछड़े (कुल 33 राशि गोवंश) व तीन नाव बरामद किया।
  गिरफ्तार अभियुक्तों में जवाहिर सिंह यादव पुत्र स्व. शंकर सिंह यादव निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, लल्लन सिंह यादव पुत्र स्व. अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम चकतरफिया थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, रामपति राजभर  पुत्र बुच्ची राजभर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, बृजेश यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम गौसपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहन चौधरी पुत्र स्व. सूरज चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर, सुनील पाल पुत्र पलकू पाल निवासी ग्राम पलिया थाना रानीपुरा जनपद मऊ, हरेन्द्र सिंह यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम त्रिलोकपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीनरायण यादव निवासी ग्राम अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, बुधराम चौधरी पुत्र चन्द्रमा चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, पन्तू चौधरी पुत्र जमुना चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर तथा लाल बहादुर चौधरी पुत्र स्व. शिवनरायण चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,आरक्षीगण शुभम सिंह, पवन कुमा सिंह, रंजीत गौतम, विपेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शुक्ला तथा अमित चौधरी थाना भांवरकोल शामिल थे।
(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दें जिसके  कब्जे से 33 गोवंश बरामद हुआ।
 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल के नेतृत्व मे शुक्रवार को उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता मय हमराह मुखबीर खास की सूचना पर फिरोजपुर गंगा नदी बहद ग्राम फिरोजपुर के पास से ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बैल, 21 गाय, 06 बछिया व 04 बछड़े (कुल 33 राशि गोवंश) व तीन नाव बरामद किया।
  गिरफ्तार अभियुक्तों में जवाहिर सिंह यादव पुत्र स्व. शंकर सिंह यादव निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, लल्लन सिंह यादव पुत्र स्व. अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम चकतरफिया थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, रामपति राजभर  पुत्र बुच्ची राजभर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, बृजेश यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम गौसपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहन चौधरी पुत्र स्व. सूरज चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर, सुनील पाल पुत्र पलकू पाल निवासी ग्राम पलिया थाना रानीपुरा जनपद मऊ, हरेन्द्र सिंह यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम त्रिलोकपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीनरायण यादव निवासी ग्राम अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, बुधराम चौधरी पुत्र चन्द्रमा चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, पन्तू चौधरी पुत्र जमुना चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर तथा लाल बहादुर चौधरी पुत्र स्व. शिवनरायण चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,आरक्षीगण शुभम सिंह, पवन कुमा सिंह, रंजीत गौतम, विपेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शुक्ला तथा अमित चौधरी थाना भांवरकोल शामिल थे।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

चुनाव प्रचार करने के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति

गाजीपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से  चुनाव प्रचार के लिए एमसीएमसी/जिला सूचना कार्यालय  से अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने जानकारी दी है कि जनपद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए जैसे ऑडियो, वीडियो, स्लाइड या सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले जाने वाले मैसेज, पंपलेट आदि का प्रचार प्रसार करने से पूर्व एमसीएमसी/जिला सूचना कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी एमसीएमसी/ जिला सूचना कार्यालय कचहरी रोड नगर पालिका भवन गाजीपुर से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में यदि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति के इलेक्ट्रॉनिक संशाधनो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रत्याशी की होगी।

एसपी ने किया सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण

 गाजीपुर। एसपी रामबदन सिंह ने जनपद से लगे विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया। 
आपको बता दें कि एसपी द्वारा गाजीपुर-बिहार बार्डर स्थित बारा, फिरोजपुर पीपा पुल, कर्मनाशा तथा गंगा नदी के मिलन स्थल कुतुबपुर तथा पोलिंग बूथ मदरसा गौसिया बारा आदि बार्डर से लगे विभिन्न गांवों/क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने, बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

बहुजन समाज पार्टी सदर विधानसभा से लगी राजकुमार सिंह गौतम की मुहर


(सदर)गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा सीट से डा. राजकुमार सिंह गौतम के नाम पर मुहर लग चुकी है। अब केवल घोषणा करना बाकी है। डा.गौतम के बसपा से चुनाव लड़ने को लेकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है। राजकुमार गौतम मूलतः विकासखंड करंडा के ग्राम सभा मैनपुर के रहने वाले हैं। वर्ष 2012 में सदर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा से 242 मतों से चुनाव हार गए थे। वर्ष 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से इनको टिकट नहीं मिला । इस संबंध में डा राजकुमार सिंह गौतम ने बताया कि बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार की व्यवस्था और 10 वर्षों से विधानसभा में ठप्प पडे विकास कार्यों को गति देना मेरी प्राथमिकता होगी। नंदगंज की बन्द पडी चीनी मिल को चालू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 
आपको बताते चलें कि बसपा गाजीपुर की कुल सात सीटों में से अब तक जंगीपुर डा. मुकेश सिंह, मुहम्मदाबाद से माधवेंद्र राय तथा जहूराबाद सीट से बुझारत राजभर को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि सदर, जमानियां के अलावा दो सुरक्षित सीट सैदपुर तथा जखनियां के लिए उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।

चौबीस घंटे के अंदर अभियुक्त फंदे में



(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली  आपको बता दें कि स्थानीय थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज अभियोग के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
 उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय ने मय हमराहियान क्षेत्र के खिजिरपुर बाजार के पास से सुबह करीब 06.15 बजे दुराचार के वांछित अभियुक्त इरफान खान पुत्र मु० शाहजहां खान निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हालमुकाम खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। अभियोग के आधार पर विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम एसएचओ सम्पूर्णानन्द राय, मुख्य आरक्षी बालेन्द्र शर्मा तथा आरक्षी प्रदीप कुमार व क्रान्ति सिंह पटेल थाना जमानिया गाजीपुर शामिल थे।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक





(सदर)गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग स्थित जुटा चप्पल के कारखाने में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपये का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। पीड़ित संजय राम ने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से कारखाने में आग लग गई। जिससे कारखाने में रखें ढाई लाख रुपए का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। इसकी जानकारी पीड़ित ने सदर कोतवाली में कोतवाल को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही असपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने घंटों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...