रविवार, 5 सितंबर 2021

गाजीपुर:शिक्षक दिवस पर हुआ 48 शिक्षकों, 17 एसएमसी अध्यक्ष और 17 ग्राम प्रधानों हुआ का सम्मान

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर। शासन के निर्देश पर इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जहां 48 शिक्षकों को सम्मानित किया वही 17 ग्राम प्रधान एवं 17 विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी सम्मानित किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कहा कि शिक्षक मानवता का कर्ण धार होता है शिक्षकों के कंधे पर देश के नौनिहालों के भविष्य को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिक्षकों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। सदर ब्लाक के बबेड़ी स्थित जलसा गार्डन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पूरे जिले के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्वलित करके किया।  इसके बाद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण एवं माल्यार्पण किया।  मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर  किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक सोमारु प्रधान ने किया। इसके बाद एक-एक करके मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जिसमें 34 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 5 और मान्यता  एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 8 शिक्षक और राज्य पुरस्कार 2019 के एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले 17 ग्रामप्रधान एवं विद्यालय में सहयोग करने वाले 17 एसएमसी अध्यक्ष को भी प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय भी उपस्थित थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को आगे भी प्रोत्साहित करते रहेंगे इस बात को उन्होंने आश्वस्त किया और यह भी कहा कि बहुत जल्द ही हमारा जनपद प्रेरक जनपद के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा और प्रदेश में  भी एक स्थान रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर जनपद को बेसिक शिक्षा के मामले में आगे ले जाने की बात कही। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उदय चंद्र राय, अखिलेश कुमार झा, महेंद्र प्रताप, अविनाश राय, अशोक कुमार, डॉ कल्पना, एआरपी सदर नीरज सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एसआरजी, प्रीति सिंह, सुशील कुमार उपस्थित थे । अध्यक्षता डायट के उप निदेशक एवं प्राचार्य सोमारू प्रधान एवं संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया। अंत में सभी का आभार खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश राय ने कियाl

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर में भी डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया

बाराचवर--आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर पर शिक्षक दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह प्रधानाचार्य अवधेश सिंह यादव ने  संयुक्त रुप से डा० सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करके और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने कक्षाओ मे केक काटकर डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी छात्रों के प्रोत्साहित किया गया। विद्मालय के कोआर्डिनेटर डा०अभिनास यादव  ने कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा बच्चों को सधन्यवाद व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किया।इस दौरारान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ,रविन्द्र यादव,जेपी भारती शशिकुमार,हरियोम हृदय राम,सुमन सिंह कुशबाहा बिन्दू,सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।


फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या


शादियाबाद (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बरहट गांव में शनिवार की देर रात उपेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी (26) ने साड़ी का फंदा बनाकर रोशनदान के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मेंले लिया । इस मामले में पिंकी के पिता ने पति, ससुर, सहित अन्य लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है।
पिंकी का पति उपेंद्र इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। वह पिछले कुछ दिनो से घर आया हुआ है। शनिवार की शाम पिंकी का अपने पति से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। बताते है कि पति गुस्सा होकर बाहर चला गया। कुछ देर बात जब घर आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। उसने दरवाजा खोलने के लिए लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया।शक होने पर जब वह रोशनदान से देखा तो पिंकी साड़ी के फंदे पर लटक रही थी।यह देख परिवार के लोगचिल्लाने लगे।आवाज सुनकर पास पडोस के लोग भी वहा पहुच गये। लोगों नेइसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस वहा पहुची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पिंकी की शादी चार वर्ष पूर्व उपेन्द्र के साथ हुई थी। उसकी एक तीन वर्ष की पुत्री उपासना है। पिंकी के मौत की सूचना मिलने पर मायका के लोग भी वहां पहुच गये।पिंकी के पिता रामसुध ने पति, ससुर सहित अन्य लोगो खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पति, ससुर सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्रकार रविदेव गिरि

शनिवार, 4 सितंबर 2021

*गाजीपुर: वाह! करंडा के लाल ने जनपद का किया नाम रोशन*


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के लीलापुर निवासी विपिन कुमार यादव ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर गाजीपुर जनपद के साथ- साथ करंडा क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है, जो कि जनपद में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के विपिन कुमार यादव पुत्र राम बचन यादव लीलापुर का निवासी है जिसके पिता पेशे से किसान है।
विपिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इसका श्रेय सर्वप्रथम अपने माता- पिता को देता हूं और इसमें मेरे दोस्तों का भी अहम भूमिका है, मेरा सपना यह है कि मैं इंडियन आर्मी में भर्ती हो जाऊं।
 विपिन बचपन से ही बहुत होनहार छात्र है, जिसकी शिक्षा दिक्षा गांव के ही प्राईमरी पाठशाला में हुआ है तथा मैट्रिक इंटर कालेज करंडा में हुआ है।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

गाजीपुर:नंदगंज बारहपुर पूल के पास फेंका हुआ मिला नवजात शिशु

गाजीपुर।आज तड़के मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब नन्दगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित गांगी पुल के समीप किसी ने एक नवजात शिशु को कपड़े के झोले में डालकर गिलोय की लताओं में फेंक दिया। इधर सुबह की सैर पर निकले लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद जब उन्होंने आसपास देखा तो झोले से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। घटना की जानकारी होते ही वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच पहुंचे बाघी गांव निवासी रामू राम शिशु को परवरिश के लिए अपने घर ले गए।


*कोपागंज पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार*

मऊ जिले के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में ग्राम भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया

मूर्ति चोरों के पास से पुलिस टीम ने ग्राम मूंगमास कोपागंज के मंदिर से एवं ग्राम तेलई खुर्द नेवादा घोसी से चोरी हुए छह पीतल की देवी मूर्तियों समेत तमंचा, कारतूस व 2830 रुपए नगदी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले में काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार की सुबह एस आई बृजेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास दो शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों की शिनाख्त अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ तथा रामचंद्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी भरौली जियनपुर आजमगढ़ के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों के पास से 6 पीतल की देवी मूर्ति, तमंचा, कारतूस, चाकू समेत 2830 रुपया नगदी बरामद किया। मूर्ति चोरों ने कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मूंगमास स्थित हनुमान मन्दिर से 24 अगस्त को एवं 14 जुलाई को घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेलई खुर्द नेवादा से देवी मूर्तियों को चोरी किया था।

रिपोर्टर: विशाल गिरि

*गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत*

 कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले तीन बालकों 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निकासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गया। गड्ढे में शव उतराया हुआ देख ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कोपागंज थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गड्ढे से बच्चों का शव बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
थाना कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास पानी से भरा गड्डा था। नित्य की भांति शुक्रवार की अल सुबह लगभग साढ़े सात बजे 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निवासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया शौच के लिए गए हुए थे। शौच करने के बाद जैसे ही पानी छूने के लिए मासूम बच्चे गड्ढे के पानी के पाए कि पैर फिसलने से तीनों मासूम बच्चे गड्ढे के पानी में डूब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गया।
काफी देर तक बच्चे के घर वापस नहीं आने पर परिजन व ग्रामीण खोजबीन के लिए निकले तो पानी से भरे गड्ढे में तीनों बच्चों का शव उतराया हुआ देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोपागंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने तीनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर बच्चों की मौत से परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया था।”

रिपोर्टर: विशाल गिरि

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...