शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

गाजीपुर:किसी भी स्तर पर लापारवाही क्षम्य नहीं होगी - जिलाधिकारी


गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने शुक्रवार को राइफल क्लब सभागार में 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इस दौरान सभी सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोग की एक महत्वूपर्ण परीक्षा है, जिसे सजगता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाना हम सभी का दायित्व है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को जनपद के 42 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद को 04 जोन में विभक्त करते हुए 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 42 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली में 03 से 05बजे तक परीक्षा सम्मपन्न होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक पंहुचने के सुगम मार्ग का आंकलन परीक्षा तिथि से एक दिन पहले अवश्य कर लें ताकि परीक्षा के दिन समय से परीक्षा सामग्री पंहुचाई जा सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेज स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर पुलिस बल के संरक्षण में जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम तक सुरक्षित पंहुचाने के लिए उत्तरदायी होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों के बाहर शांति व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएंगे। निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में कोई भी प्रश्न-पत्र अथवा ओ.एम.आर. पुस्तिका परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम अथवा परीक्षा कक्ष के बाहर खुली स्थिति में नहीं जानी चाहिए। सभी प्रश्न-पत्र व ओ.एम.आर. पुस्तिकाएं सीलबंद अवस्था में ही परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में व परीक्षा कक्ष में प्राप्त की जाएगी। परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मचारियों एवं अंतरीक्षकगण से परीक्षा से पूर्व ही इस आशय का प्रमाण-पत्र ले लिया जाए कि उनका कोई भी रिश्तेदार/परिवार का उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है, जिस केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियो को 02 घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी कक्ष में किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, घड़ी, कान की मशीन एवं अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने के लिए आयोग द्वारा जारी गाइड-लाइन को विस्तारपूर्वक बताते हुए उसपर अमल करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. राजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...