शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

अवैध टिकट कारोबार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। रेलवे टिकट की अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए औड़िहार प्रभारी नरेश कुमार मीणा व सिटी स्टेशन आरपीएफ प्रभारी उदय राज तथा वाराणसी प्रभारी गुलाम वारिस सिद्धिकी की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम  भांवरकोल  थाना के वीरपुर गांव में विकास कम्युनिकेशन जन सेवा केंद्र पर छापा मारा। छापा के दैारान वहा से रेलवे टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त गोलू राय पुत्र संजय राय को को गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे के की टिकटों के अवैध कारोबार के धरपकड़ अभियान के दौरान कस्बा वीरपुर, गाजीपुर स्थित विकास कम्युनिकेशन सहज जन सेवा केंद्र दुकान के संचालक पुनीत उर्फ गोलू राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम वीरपुर थाना भावरकोल जिला गाजीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष को आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर id से रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर्सनल आईडी से ई टिकट बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों को 250 से 300 रुपये प्रति सामान्य टिकट पर तथा 400 से 500 रूपये तत्काल पर लाभ लेकर बेचता था। अभियुक्त उपरोक्त के पास से कुल 13 अदद ई टिकट कीमत लगभग ₹20000/- बरामद हुआ। अभियुक्त के पास एक अदद लैपटॉप, 01अदद प्रिंटर व 01अदद की बोर्ड, 01अदद माउस, 01 अदद मोबाइल व रू 34550/- आदि को जब्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट गाजीपुर सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जाँच उप निरीक्षक गुलाब सरोज द्वारा की जा रहा हैं।

पत्रकार रविदेव गिरि

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...