शनिवार, 21 अगस्त 2021

झोला छाप डॉक्टर व बिना रजिस्ट्रेशन के ख़ुशी सर्जिकल अस्पताल ने ली महिला की जान

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

 ज़मानिया/ गाजीपुर। 'कहावत है निम हकीम ख़तरे जान' हम आपको बता दें किे ये कहावत ज़मानिया दिलदारनगर रोड पर स्थित ख़ुशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल पर फिट बैठती है, जो कि बुधवार रात को करीब पौने नौ बजे एक महिला मरीज इलाज करवाने अपने परिजनों के साथ आती हैं। और वह बात चीत भी कर रही थी। उसको डाक्टर ने पानी चढ़ाया और इंजेक्शन लगाया, इंजेक्शन लगाने के लगभग 10 से 15 मिनट के बाद उसकी मृत्यु हो गई, जब अस्पताल के प्रबंधक डॉ. डी. प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस महिला को गैस चढ़ा था, उसी का इंजेक्शन दिया गया था। ये सारी घटना एक हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता के सामने घटित हुई बताया जा रहा है। इस प्रकरण में स्थानीय प्रशासन और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आखिरकार जनता जानना चाहती है कि ऐसे फर्जी झोला छाप डॉक्टरों और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चलाने की अनुमति देकर लोगो को मौत के मुँह में क्यो ढकेला जा रहा है? ऐसे कुकृत्य को बढ़ावा देने के बजाय फ़र्जी ढंग से अस्पताल चलाने वालों को सलाखों के पीछे डाले। न कि आम जनता के जिंदगी से खुल्लम खुल्ला मौत का खेल खेल। क्षेत्र में जन चर्चा है, छोला छाप डॉक्टर आये दिन किसी न किसी मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए जान लेलेते हैं। और योगी सरकार में जिला के आला अधिकारी कान में तेल डाल मौन बैठे हैं। हमारे मीडिया प्रतिनिधि ने एसीएमओ गाजीपुर से बात करने की कोशिश की उनका फोन नहीं लगा।उसके बाद सीएमओ गाजीपुर के सीयूजी नम्बर से इस प्रकरण में फोन पर बात करनी चाहिए लेकिन उनका फोन पूरी घंटी बजने के बाद भी नहीं उठ पाया।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...