गुरुवार, 26 अगस्त 2021

आखिर भ्रष्टाचार को क्यों दबाना चाहते हैं पोर्टल न्यूज के कथाकथित पत्रकार


🛑क्यों पत्रकार की आवाज दबाने की साज़िश रच रहे हैं पोर्टल के कथाकथित पत्रकार

🛑अगर हेडमास्टर अनन्त कुमार सिंह सही है तो क्यों पहले पत्रकार पर लगाते हैं कई बार फोन फिर पत्रकार को व्हाट्सएप पर लिखते हैं कि सर आपकी क्या सेवा करूं

🛑क्या हेडमास्टर साहब इसी तरह पत्रकारों को करते हैं मैनेज पूछता है पत्रकार


🛑पत्रकार को क्यों कह रहे थे कि सर हमको बचा लीजिए प्लीज़

🛑अगर हो जायेगी निष्पक्ष जांच तो हो जायेगा बड़ा पर्दाफाश

🛑बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दो जांच टीमें हुई गठित, जल्द होगी कार्यवाही




गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में कार्यरत हेडमास्टर अनन्त कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे तक विद्यालय में अनुपस्थित थे।
हेडमास्टर साहब की रजिस्टर में उपस्थिति लगाकर विद्यालय से नदारद रहने की सूचना कई दिनों से मिलने पर जब मीडिया टीम ने प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में पहुंची तो हेडमास्टर साहब विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले, विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ऋषि सिंह ने मीडिया के साथ बत्तमीजी करने के साथ फोटो खींचने से मना करने लगे।
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की पकड़ जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ अधिकारियों से भी मजबूत पकड़ है,अब प्रश्न यह उठता है कि जांच टीम हेडमास्टर अनन्त सिंह पर किस तरह की कार्यवाही करती है।
 *इस भ्रष्टाचार को दबाने में पोर्टल न्यूज के कथाकथित पत्रकार जो अपने खबरिया पोर्टल न्यूज पर पूरी तरह भ्रष्टाचार दबाने का काम कर रहे हैं*

इस संबंध में बी.एस. ए गाजीपुर हेमंत राव ने अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के पत्रकार से बताया कि दो समिति बनाकर मैने जांच करने का आदेश दे दिया हूं, दो खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ को जांच करने के लिए मंगलवार को निर्देशित कर दिया हूं जांच करके सख्त कार्यवाही की जायेगी।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...