गुरुवार, 26 अगस्त 2021

क्रोध से भरा नाई ने किशोरों पर कैची से किया वार, एक की मौत, दूसरा खतरे से बाहर


 गाजीपुर : भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पखनपुरा चट्टी पर स्थित नाई की दुकान पर गुरुवार की शाम पहले बाल कटवाने की बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे दो किशोरों पर क्रोध से भरा नाई ने कैची से हमला कर दिया। इस वार में एक किशोर की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेने के साथ ही हमलावर नाई को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि भांवरकोल क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी आमिर नाई उर्फ गाठा गांव की चट्टी पर सैलून चलाता है। आज शाम को गांव के ही अफजल का पुत्र वारिश (15) और शमीम का पुत्र सैफ (14) बाल कटवाने के लिए सैलून पर पहुंचे। वहां दोनों में पहले हम, पहले हम बाल कटवाने को लेकर झड़प होने लगी। इसी बीच न जाने नाई आमिर पर कौन सा भुत सवार हो गया कि वह कैची उठाया और वारिश के सीने और सैफ के पेट में वार कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। किशोरों के दौड़कर वहां पहुंचे। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में घायल किशोरों को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वारिश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत को देखते हुए सैफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि दोनों किशोरों के बीच पहले बाल कवटाने को लेकर ना जाने ऐसी कौन सी बात हुई की नाई ने दोनों पर कैची से हमला कर दिया। हमलावर नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पत्रकार रविदेव गिरि

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...