शनिवार, 7 अगस्त 2021

गाजीपुर विनोद अग्रवाल ने नगर पालिका द्वारा बनायी गयी सड़क का किया लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष/अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने वार्ड 17 के विशेश्वरगंज ईदगाह के बगल में मोड़ से सुधीर गर्ग के मकान से रामबहादुर सिंह के मकान होते हुए शशिकान्त सिंह के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विनोद अग्रवाल ने कहा कि उक्त सड़क की निविदा 27 लाख 05 हजार की निकली थी, जिसे सम्बन्धित फर्म द्वारा कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि नपा परिषद नगर के सर्वांगिण विकास हेतु कटिबद्ध है उसी कड़ी में यह सड़क लोकार्पित किया गया है। कई सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है और जो लोग अभी तक कार्य शुरू नहीं किए है, उनको चेतावनी भी दिए। उन्होंने बताया कि काफी नए कार्यों की निविदा प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूर्ण होगी। उन्होंने जल निगम द्वारा संचालित सीवर ट्रीटमेण्ट प्लान्ट के कारण नगर के सड़कों व गलियों में सीवर पाइप बिछाने से हो रही जनता की तकलीफों का भी जिक्र करते हुए जल निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों में घोर लापरवाही की निंदा करते हुए बताया कि जल निगम की लापरवाही से नगर पालिका की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों एवं कार्यदायी एजेन्सी से कार्य को तेज करने व कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों से नगर के विकास हेतु सुझाव भी मांगे। कार्यक्रम को सभासद अमरनाथ दूबे, समरेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि नागेन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामबहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर न0पा0 के जेई विवेक बिन्द, सभासदगण कमलेश श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, सहबान अली के अलावा उमेश सिंह, लालबहादुर सिंह, सुधीर गर्ग, संजय यादव, सुधीर सिंह, विजय अग्रवाल, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, सत्यम राय, कार्यदायी एजेन्सी के अरविन्द कुमार सिंह व अजय कुमार शास्त्री के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...