शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

डीएम ने दिया थानाध्यक्ष और परिवहन विभाग को निर्देश


गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देशित किया है कि दिनांक 15.12.2021 को जन सुनवाई के दौरान यह संज्ञान में लाया गया कि नन्दगंज रैक प्वांईट से एफ0सी0आई0 गोदाम तथा एफ0सी0आई0 गोदाम से ब्लाक गोदाम तक खाद्यान ढुलाई हेतु जिन भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें ओवल लोडिंग करायी जा रही है। उन्होने सम्बन्धित थानाध्यक्ष और परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चेक करके यह सुनिश्चित करेगे कि जिन वाहनों से ढुलाई कार्य किया जा रहा हो उनमें ओवर लोडिंग न हों और नॉन कामार्शियल वाहनों से ढुलाई का कार्य न कराया जाय। इसमेें विपणन विभाग और एफ0सी0आई0 अधिकारियों द्वारा चेक किया जायेगा और सम्बन्धित कान्टैªक्टर को इस सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये जायेगे। कि वे मोटर वाहन अधिनियम ¼Vehicle Act) तथा मोटरयान नियमावली का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...