बुधवार, 11 अगस्त 2021

गाजीपुर बाढ़ पीड़ितों में वितरित हुआ राहत सामग्री




गाजीपुर। बुधवार को सदर विधायक संगीता बलवंत ने  करंडा क्षेत्र के गोशंदेपुर ग्राम सभा में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार की उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
सदर विधायक डा. संगीता बलवंत करंडा क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव में पहुंची। यहां पर दर्जनों बाढ़ प्रभावितों में राहत सामग्री का वितरण किया। इसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मदनही, दीनापुर कोटे का निरीक्षण किया। विधायक प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुई। पीड़ितो को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की तरफ से उपलब्ध होने वाले राहत सामग्री पीड़ितों को उपलब्ध कराया जाए। विधायक ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी रहेगा। प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण कर राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।

गाजीपुर-हत्या में वांछित अभियुक्त को पिस्टल सहित पुलिस ने दबोचा






घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था । निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम द्वारा दिनांक 11.08.2021 को प्रकाश में आये अभियुक्त मनीष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम पचरासी थाना नन्दगंज गाजीपुर को बौरवा नहर पुलिया बहदग्राम बौरवा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से समय-03.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।



अब न्याय के लिए कहाँ जाये डीएम हुजूर, विकास खण्ड सैदपुर पंचायत कार्यालय का अजीबोगरीब मामला

 गाजीपुर। दिनांक 05/08/2021 को सफाई कर्मी अनिल ,नरसिंह व आनंद द्वारा पंजीकृत आवेदन के माध्यम से डीएम,सीडीओ, डीपीआरओ गाजीपुर पंचायत सैदपुर व उपनिदेशक पंचायत  वाराणसी को अवगत कराकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया गया था । परन्तु पंचायत सैदपुर अपनी गर्दन बचाने के क्रम में सफाईकर्मी अनिल गुप्ता को विकास खण्ड सादात के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया । दिनांक 10/08/2021को तब अनिल गुप्ता द्वारा डीपीआरओ गाजीपुर से दूरभाष से वार्ता करने पर डीपीआरओ महोदय हँसते हुए कहें कि जांच तो होती रहेगी उच्चाधिकारियों तक हमारी भी पकड़ है । सफाईकर्मी अनिल गुप्ता का कहना है कि इस आवेदन पत्र पर समय रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो लोकतंत्र से लोगो का विश्वास घट जायेगा और भ्रष्टाचारियों का चारो तरफ राज होगा । यदि उच्चाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो सफाईकर्मी अनिल गुप्ता अपने लोगों मे जाकर भिक्षटन कर उस सहयोग राशि से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपना पक्ष रखने । जनपद गाजीपुर के समस्त मीडिया बन्धु से आग्रह है कि इस खबर को गम्भीरता से लिया जाना  अतिआवश्यक है,  भ्रष्टाचार को समाप्त करने मे सहयोग प्रदान करने वालो का धन्यवाद आपलोगों का छोटा भाई सफाईकर्मी अनिल गुप्ता विकास खण्ड सैदपुर से कार्यमुक्त हो जाने के बाद योगदान के लिए विकास खण्ड सादात जायेगे सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ।

लहुरी काशी के शेरपुर के लाल जमुना गिरि ने फूंक दिया गौसपुर का हवाई अड्डा और ले लिया अंग्रेजों से लौहा


गाजीपुर। तहसील मुहमदाबाद क्षेत्र में गोली से घायल होने के बाद भी शेरपुर के लाल यमुना गिरि ने अंग्रेजों के मजिस्ट्रेट मुनरो के सामने नहीं मांगी माफी इसलिए उन्हें 5 साल जेल में बहुत कष्टदायक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आइए सुनते हैं जमुना गिरि कि उनके परिजनों से पूरी कहानी।
भारत का वीर जवान हूं मैं, ना हिंदू, ना मुसलमान हूं मैं, जख्मों से भरा सीना है मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं, भारत का वीर जवान हूं
 पूर्व ग्राम प्रधान शेरपुर विद्यासागर गिरी ने बताया कि जमुना गिरि हमारे बड़े पिताजी थे ,प्राचीन भारत का इतिहास में शेरपुर के युवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम का आंदोलन बहुत ही बढ़ चढ़कर के भागीदारी निभाने का काम किए थे। सबसे अधिक शहादत देने वाले नाम शेरपुर का स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। इस मिट्टी से जन्मे जज्बाती छात्रों ने जमुना गिरी से कहा कि आपके बिना स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन अधूरा रहा है। आत्म साहस की प्रतिमूर्ति जमुना गिरी का साहस और बहादुरी से क्षेत्र के युवाओं के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रति समर्पण भावना में कूट-कूट कर भरी दिये थे। महात्मा गांधी के आंदोलन भारत छोड़ो से प्रेरित होकर वह छात्र जीवन में ही स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में कूद पड़े थे। स्वतंत्रता आंदोलन से प्रेरित होकर शेरपुर के 8 युवाओं ने 18 अगस्त 1942 को तहसील मोहम्मदाबाद के मुख्यालय में तिरंगा फहराने के दौरान देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और शेरपुर के जमुना गिरि छात्र जीवन में ही लड़ाई में कूद गए यही नहीं उन्हें तीन से चार दिनों में कई स्कूलों के छात्र को एकत्रित किया । और गौसपुर स्थित हवाई अड्डे को आग लगा दिया।इसमें अंग्रेजों द्वारा जबरदस्त फायरिंग हुई जिसमें जमुना गिरी और रामनिवास राय को गोली लग गई थी आज भी जब वीरों को याद किया जाता है तो छात्रों का महत्व गर्व से ऊंचा हो जाता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा मुंबई ग्वालियर टैंक मैदान में अगस्त क्रांति का मैदान रहा 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की घोषणा की गई जिनको के हवाले भारतीय वासियों ने जोश लगाते हुए इन जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय में पढ़ाई कर रहे शेरपुर के जमुना गिरी ने 11 अगस्त 1942 को हाई स्कूल डिवीजन तथा विक्टोरिया गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ रहे थे। छात्र मित्रों को एकत्रित करके भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए स्वतंत्र आंदोलन में जमुना गिरि कूदकर अगले दिनों अगले दिन 12 अगस्त को तीन विद्यालयों में छात्र ने हड़ताल कर दिया तभी 13 अगस्त को आंदोलन का हिस्सा लेने वाले की रणनीति बनाने के बाद जमुना गिरी ने अपने सहयोगी मित्रों के साथ 14 अगस्त 1942 को गौसपुर के पास स्थित हवाई अड्डा पर आग लगा दी।
मैं जला हुआ राख नहीं अमरदीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं वह शहीद हूं ………..जमुना गिरी
इसी से गाजीपुर की धरती वीरों की धरती कहा जाता है। जमुना गिरि अमर रहे अमर रहे।
जय हिंद



पत्रकार रविदेव गिरि 





मंगलवार, 10 अगस्त 2021

180 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


गाज़ीपुर। 180 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मगरखाई तिराहा थाना गहमर गाजीपुर के पास अभियुक्त अवधेश चौधरी पुत्र अमीर चन्द्र चौधरी नि0 सिकरौल थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार और बजरंगी चौधरी पुत्र स्व0 दीनानाथ चौधरी नि0 सिकरौल थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार के पास से 180 शीशी देशी नाजायज शराब मात्रा 200 ML बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 194/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पत्रकार रविदेव गिरि

खेत में रखवाली करते समय विद्युत करंट की जद में आने से किसान की मौत

गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट में सोमवार की रात खेत की रखवाली के लिए लगाए तार आ रहे करेंट लगने से किसान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शहनिंदा नोनियापुरा का रहने वाला किसान गया चौधरी उम्र 50 वर्ष गोलाघाट में कुछ खेतों को पेशगी पर लेकर सब्जियों की खेती करता था। खेत में ही मड़ई डालकर रहता था और खेत की रखवाली करता था।
खेत में जानवर प्रवेश न करे, इसके लिए चारों तरफ कटैला तार लगा रखा था। तार के पास ही ट्रांसफार्मर और बिजली का खम्भा भी है। किसी कारणवश कटैला तार में करेंट प्रवाहित हो गया। रात में करीब आठ बजे पुत्र राहुल पिता के लिए खाना लेकर खेत और पिता को पुकारा। बेटे के पुकारने पर कटैला तार को लांघकर आ रहे किसान गया चौधरी दौरान करेंट की चपेट में आ गया। बेटे ने किसी तरह से बांस से पिता को तार से छुड़ाया। इस घटना की सूचना होने पर परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले आया जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गाजीपुर गंगा में जलस्तर वृद्धि का सिलसिला जारी, नगर में घुसा बाढ़ का पानी

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में एक सेंमी प्रति घंटा का रफ्तार से बढ़ाव जारी है। पतित पावनी एक तरफ जहां जिले के विभिन्न सड़कों के साथ ही गांव में कब्जा है। यह अब यह नगर में भी इन कर चुकी है। नगर के खुदाईपुरा, लकड़ी के टाल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। खुदाईपुरा में बाढ़ के पानी से कई मकानों के साथ ही दुकान घिर गए है। इससे लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। जलस्तर में इसी तरह से बढ़ाव जारी रहा तो एक-दो दिन में नगर के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का नजारा दिखाई देने लगेगा। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से गंगा में जलस्तर वृद्धि का सिलसिला जारी है। जिले के कई मार्गों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। एक तरफ जहां कुछ मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है, वहीं कइयों पर पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करने को विवश है। अब पतित पावनी नगर की तरफ रुख करने लगी है। सोमवार की देर रात नाला के माध्यम से नगर के खुदाईपुरा, लकड़ी के टाल पर बाढ़ का पानी पहुंच गया। लकड़ी का टाल-खुदाईपुरा मार्ग पर खुदाईपुरा में दर्जनों मकान-दुकान बाढ़ के पानी से घिर गए। इससे एक तरफ जहां आवागमन करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं घरों में रहनों वालों की दुश्वारियां। पानी की वजह से ग्राहकों के न आने से दुकानदारों के सामने रोटी-रोटी के संकट भी खड़ा हो गया। तमाम बच्चों के लिए बाढ़ मौज-मस्ती का साधन बन गया है। वह पानी में उछल-कूद कर रहे हैं। जल आयोग के कर्मचारी हसनैन ने बताया कि मंगलवार को एक सेंमी प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि जारी रहा। दिन में 11 बजे 64.240 पर गंगा बह रही थी।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...