गाजीपुर। करण्डा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य अंकित भारतीय ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम ग्राम सभा मटखन्ना,व नारीपंचदेवरा गाँव के प्रा०पाठशाला में सुबह आठ बजे कार्यक्रम में सम्मलित हुए और ध्वजारोहण किये!
उक्त मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए और सशक्त मजबूत भारत बनाने का आह्वान किया,,इसके पश्चात अंकित भारतीय ने क्षेत्र के बाढ़ पिङितो का हालचाल लेने व बाढ़ के कारण से बेघर हुए लखंचंदपुर खुर्द के 120 परिवारों को जो इण्टर कालेज करण्डा में आश्रय लिए हुए हैं इन सबसे मिले,व सभी परिवारों को भोजन सामाग्री का राहत पैकेज वितरण किये तथा पशुओं के लिए चारा हेतु ₹5000 नकद सहयोग किये,
इस प्रकार अंकित भारतीय ने अनेको बाढ़ पिङित गाँव में गये जिसमें मेदनीपुर,रामजनपुर,सिकन्दरपुर,लिलापुर,नारायनपुर,चोचकपुर, चाङीपुर,सरौली,नारीपंचदेवरा,मटखन्ना,मलहटोला,व रामपुरमांझा के सभी बाढ़ पिङितो को 260 राहत पैकेज वितरण कराये,कुल मिलाकर लगभग 300 पैकेज वितरण कराये जिसमें प्रत्येक पैकेज में 5kg. आटा,3kg.चावल,1kg.दाल,माचिस, कैंडिल,
के साथ मास्क रखा गया था।