सोमवार, 16 अगस्त 2021

लेकर चल रहा था अवैध तमंचा और कारतूस हुआ गिरफ्तार




गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
 मालूम हो कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर संध्या समय देवकली ब्लाक मोड़ के समीप से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व जेब से 210 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी ग्राम पचरासी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर का निवासी है। उस पर ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं।
 गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द विनय कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

डॉक्टर प्रेमचंद एवं डॉ सिद्धार्थ प्रधानाचार्य पद पर हुए चयनित


अंबेडकर नगर 16 अगस्त । बी.एन.के.बी.पी.जी.कॉलेज अकबरपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ पांडेय ,और डॉ प्रेमचन्द यादव विभागाध्यक्ष राजनीतिशास्त्र का उत्तरप्रदेश उच्चतर शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा प्राचार्य पद पर चयन हुआ है।

डॉक्टर सिद्धार्थ पांडे मूल रूप से देवरिया के निवासी हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा देवरिया में और उच्चतर शिक्षा औरशोध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से संपन्न हुआ है। डॉक्टर पांडे 2001 से बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में अर्थ शास्त्र विभाग के प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टर पांडे ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता आचार्य मित्रों व महाविद्यालय परिवार को दिया है।
डॉक्टर प्रेमचंद यादव मूल रूप से मऊ जिले के निवासी हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मऊ जिले से और उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुआ है डॉ यादव भी बीएनकेबी महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग में 2001 विभाग अध्यक्ष पद की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं उन्होंने भी अपनी सफलता का प्रसिद्धि महाविद्यालय परिवार गुरुजनों और मित्रों को दिया है।

सावधानी हटी चोरी की घटना घटी, मामला है संदिग्ध

सेठ के घर से चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखो के जेवरात
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़सरा बाजार से नागाबाबा रोड स्थित रात्रि में विनोद वर्मा के मकान में चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गये, सुबह विखरा समान देखते ही घर के लोगो में सनसनी फ़ैल गई,‌सामान को देखते ही घर के लोग भावुक हो गये तुरंत पुलिस को सूचना दिये, सूचना मिलते ही करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे जांच करते समय पाया गया कि चोरी की घटना घर के सदस्यों के लापरवाही से घटित हुई है 
पुलिस का माना जाय मामला बहुत संदिग्ध है चोरी की घटना बहुत ही बड़ी लापरवाही से घटित हुई है। 

जब मैं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके देखा तो घटना पूरी तरह संदिग्ध है,जिस घर में चोरी की वारदात हुई है उस घर के ऊपर छत का दरवाजा खुला हुआ पाया गया, जिसमें तिजोरी थी तिजोरी की चाभी वहीं बगल में अलमारी पर रखी पड़ी हुई थी और जिस बक्से में बैग था उस बक्से में ताला नहीं था मामला पूरी तरह संदिग्ध है जांच पड़ताल करके कार्यवाही की जा रही हैं जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा- थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पाण्डेय

रविवार, 15 अगस्त 2021

माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया


गाजीपुर: सिउरी अमहट क्षेत्र के अंतर्गत आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माता माई ग्राउंड सिउरी अमहट में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था,
जिसमें कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया 75 प्रतिभागियों को 2 टन में विभाजित करके रन कराया गया, जिसमें दोनों टनों में से 10-10 प्रतिभागियों को टाइमिंग अनुसार चयनित किया गया, चयनित प्रतिभागियों में से टाइमिंग के अनुसार 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया,
1अमरजीत निषाद प्रधनपुर 4:28, 2 मनीष मुंडेरा 4:34, 3 सतार्जीत अमहट 4:35, 4 राजकुमार टोडरपुर 4:36, 5 बिट्टू बांकी 4:37, 6 गुरप्रीत मिर्जापुर 4:37, 7 घुरहू टोडरपुर 4:40, 8 बब्लू असवार 4: 40, 9 मिथलेश पलिया 4:42, 10 संजीत आमघाट 4:42, 11 मंजीत अमहट 4: 43, 12 सोनू टाइगर दहेनू4:44, 13 देवेन्द्र रमैबाबा 4:44,14विनय लखुवा 4: 45,15 गोपाल पलिया 4:46 को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सिउरी के प्रधान रामेश्वर यादव उर्फ घीवा जी, रमेश राजभर ग्राम प्रधान अमहट ,अवधेश राम ग्राम प्रधान भिषम अमहट, अमहट के भाजपा युवा नेता विकास सिंह, सतेन्द्र कुशवाहा, D.S.S के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, अमित सिंह, धीरज सिंह और साथ में राधेश्याम राजभर, रामप्रकाश राजभर, धीरज सिंह, गोलु सिंह, सुनील गुप्ता, धनंजय यादव, आनंद, छोटू, अरविंद, गोल्डन व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

पत्रकार रविदेव गिरि

विधायक अलका राय बोलीं मैं हमेशा सहयोग के लिए रहूंगी तत्पर, श्रावणी विश्वकर्मा पूजन समारोह सम्पन्न


गाज़ीपुर: मोहम्मदाबाद शनिवार को श्रावणी विश्वकर्मा पूजनोत्सव का कार्यक्रम मोहम्मदाबाद ब्लॉक अंतर्गत रघुबरगंज (विशुनपुरा) में आचार्य रामकेर विश्वकर्मा द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों से विश्वकर्मा समाज के लोग पहुंचे और भगवान विश्वकर्मा को नमन कर प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर बोलते हुए बाराचवर विश्वकर्मा जन जागरण सेवा के अध्यक्ष श्री दशरथ शर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज को एकजुट होने की आवश्यकता और एक दूसरे का सहयोग करने की आवश्यकता है। जिससे हमारे समाज की बुराइयों से निपटा जा सके और उत्थान की ओर हम सभी आगे बढ़ें।
विजयनारायन विश्वकर्मा ने कहा कि आज सबसे जरूरी है शिक्षा। हमारे समाज में अभी भी बहुत गरीबी है। ऐसे में शिक्षा पढ़ाई के मामले हम पिछड़े हुए हैं। जरूरी है कि हम सभी अपने बालक-बालिकाओं को उच्च से उच्च शिक्षा दे ताकि आने वाली पीढ़ी से गरीबी का निशान मिट सके।
सभी वक्ताओं ने एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मोहम्मदाबाद की वर्तमान विधायक अलका राय भी पहुंची. उन्होंने अपने पुत्र पीयूष राय के साथ भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मेरा जो मान बढ़ाया है और जो सहयोग किया है उसके लिए मैं आप सबकी आभारी हूँ। जब भी आप लोगों को मुझसे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सहयोग करने से पीछे नहीं हटूंगी। इस अवसर पर हवलदार विश्वकर्मा, रामबहादुर विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, रामश्रृंगार शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, लल्लन शर्मा, उमाशंकर शर्मा, शंभू शर्मा, कैलाश शर्मा, अशोक शर्मा सहित सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित हुए।

अंकित भारतीय ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण और बाढ़ पिङित लोगों में बांटी राहत सामग्री




गाजीपुर। करण्डा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य अंकित भारतीय ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम ग्राम सभा मटखन्ना,व नारीपंचदेवरा गाँव के प्रा०पाठशाला में सुबह आठ बजे कार्यक्रम में सम्मलित हुए और ध्वजारोहण किये!
उक्त मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए और सशक्त मजबूत भारत बनाने का आह्वान किया,,इसके पश्चात अंकित भारतीय ने क्षेत्र के बाढ़ पिङितो का हालचाल लेने व बाढ़ के कारण से बेघर हुए लखंचंदपुर खुर्द के 120 परिवारों को जो इण्टर कालेज करण्डा में आश्रय लिए हुए हैं इन सबसे मिले,व सभी परिवारों को भोजन सामाग्री का राहत पैकेज वितरण किये तथा पशुओं के लिए चारा हेतु ₹5000 नकद सहयोग किये,
इस प्रकार अंकित भारतीय ने अनेको बाढ़ पिङित गाँव में गये जिसमें मेदनीपुर,रामजनपुर,सिकन्दरपुर,लिलापुर,नारायनपुर,चोचकपुर, चाङीपुर,सरौली,नारीपंचदेवरा,मटखन्ना,मलहटोला,व रामपुरमांझा के सभी बाढ़ पिङितो को 260 राहत पैकेज वितरण कराये,कुल मिलाकर लगभग 300 पैकेज वितरण कराये जिसमें प्रत्येक पैकेज में 5kg. आटा,3kg.चावल,1kg.दाल,माचिस, कैंडिल,
के साथ मास्क रखा गया था।
इस मौके पर अरुण कुमार प्रवक्ता, राम आश्रय यादव,जयशंकर यादव,कमलेश यादव, सिन्टु जायसवाल, रुस्तम अली,रामविजय यादव,मनोज राम,रमाशंकर पाल,चन्द्रिका यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने करंडा क्षेत्र के तीन शिक्षकों का काटा वेतन, एक को कारण बताओ नोटिस


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के दस परिषदीय विद्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षकों सहित शिक्षामित्रों में हड़कंप मच गया।
विद्यालयो में साफ- सफाई, पौधारोपण नहीं मिला वहीं दो विद्यालय में तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले जिस पर बीईओ ने तीनों शिक्षकों को वेतन काटने का निर्देश दिया जबकि एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बीईओ के इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है, करंडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अब खैर नहीं।
 विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर लागातार जांच की जा रही है, बीईओ रमेश श्रीवास्तव ने परिषदीय विद्यालय में अनुपस्थित मिलने पर शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह और राम सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक शिवाजी का वेतन काटने का निर्देश दिया।
 बीईओ ने करंडा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सा में गंदगी देखते ही शिक्षक गोपाल को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयो में निरीक्षण लागातार किया जायेगा, विद्यालयो में गंदगी मिलने व शिक्षकों को अनुपस्थित मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...