गुरुवार, 19 अगस्त 2021

जिले के चर्चित समाजसेवी राजकुमार पाण्डेय ने ज्वाईन किया समाजवादी पार्टी



गाजीपुर। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजकुमार पांडेय को अखिलेश यादव ने क्षेत्र में जाकर मिशन 2022 के लिए जी जान से जुट जाने और पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर राजकुमार पांडेय ने सपा सुप्रीमो को महर्षि परशुराम की प्रतिमा भी भेंट की। मालूम हो कि राजकुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी में शामिल करने में जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव की प्रमुख भूमिका रही है। डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व-निर्देशन में राजकुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी को अपने दल के रूप में चुना है। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही सभी वर्ग और मजहब के लोगों को साथ में लेकर चलने का काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। जिसका ताजा उदाहरण है राजकुमार पांडेय का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना। निश्चित तौर पर इनके सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। वही राजकुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी के नियम निर्देशों के तहत काम करते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही की भूमिका अदा करेंगे। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी राजकुमार पांडेय पिछले कई सालों से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने अपनी लोकप्रियता की मिसाल पिछले जिला पंचायत चुनाव में भी प्रस्तुत किया था, यह अलग बात रही कि उस चुनाव में सीट आरक्षण परिवर्तित होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाया।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

गाजीपुर:संदिग्ध परिस्थितियों मिला विवाहिता का सिर कटा शव


गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बुधवार की दोपहर भोजापुर ग्राम सभा के सिवान में अज्ञात विवाहिता की सिल कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
 हत्या कर फेंके गये शव का सिर एवं धड़ अगल बगल पड़ा था। बगीचे में शव की सूचना पर सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही  एवं मरदह थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया परन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।उम्मीद जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।

गाजीपुर:पाक्सो एक्ट का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह उसे सिंगारपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राजशर्मा उर्फ राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामजी शर्मा निवासी सिंगारपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है।
 गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह  चौकी प्रभारी मौधा थाना खानपुर,आरक्षीगण श्रवण कुमार,गंगा राम, जुनैद अहमद तथा संदीप सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार अमित उपाध्याय को सैदपुर में किया गया सम्मानित

गाजीपुर। सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि सैदपुर तहसीलदार नीलम उपाध्याय और लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे।
बैठक में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस गाजीपुर के चर्चित पत्रकार जो कि निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशस्ति पत्र देकर और फूल मालाओं से अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने स्वागत किया।
  इस दौरान पत्रकार अमित उपाध्याय ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम निर्भीक पत्रकारिता के चिन्ह से सम्मानित किया जा रहा हूं और उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि सभी पत्रकार बंधुओं को निर्भीक और निष्पक्ष होने की जरूरत है।
जो भी निष्पक्ष पत्रकारिता करता है सबसे पहले उसका दुश्मन माफिया, पुलिस, नेता ‌बन जाते हैं और उस पत्रकार के ऊपर अनेकों धमकियां मिलती रहती है लेकिन हम लोगो को धमकियां से डरने की जरूरत नहीं है हम लोगों को निष्पक्ष समाज को आईना दिखाने की जरूरत है।
इस मौके पर अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के सभी पत्रकारों ने बारी- बारी से फूल मालाओं से पत्रकार अमित उपाध्याय का स्वागत किया।
अमित उपाध्याय पत्रकार मूल रूप से गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के लीलापुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं।

गाजीपुर: पत्रकारों की बैठक में मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर और लेखपाल संघ के अध्यक्ष



गाजीपुर। अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय, लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे हैं।
मुख्य अतिथि का स्वागत अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रही तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने मंच पर संबोधन के दौरान अवगत किया कि आज के दौर में इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया तेजी से बढ़ रही है, और हमको बहुत खुशी हो रही है कि हम सभी पत्रकार बंधुओं के बीच है।
वहीं मुख्य अतिथि रहे लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मंच पर संबोधित करते हुए बताया कि पहले गांव में मीडिया बहुत कम सक्रिय थीं लेकिन आज के दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रही है।
इस अवसर पर अल्पायु एक्सप्रेस के पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा चिन्ह देकर और फूल मालाओं से अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक संतोष नाई ने सम्मानित किया।
इस दौरान मंच पर संबोधित करते पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि हम लोगों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की जरूरत है।
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर वाराणसी से चलकर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के चर्चित पत्रकार बजरंग बली तिवारी, पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, पत्रकार मोहम्मद इसरार, पत्रकार दिनेश कुमार, पत्रकार पंकज यादव, पत्रकार आनंद प्रजापति, पत्रकार श्रवण कुमार शर्मा, पत्रकार अमित उपाध्याय, पत्रकार विनीत शर्मा उपस्थित थे।

किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हुई खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा घाघरा का पानी

मऊ में जल प्रलय:-किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हुई खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा घाघरा का पानी


घाघरा का जलस्तर मऊ में लगातार बढ़ रहा है। नदी लाल निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों के लोगों की नींद उड़ गई है। दोहरीघाट कस्बे में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। किसानों की हजारों एकड़ फसल डूब चुकी है। उधर, प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है।

घाघरा नदी के खतरा निशान पार करते ही तटवर्ती इलाको में दहशत बढ़ गई है। घाघरा का खतरा बिंदु 69.90 मीटर है। गौरीशंकर घाट पर नदी का जलस्तर मंगलवार को 69.95 मीटर है। वहीं सोमवार को जलस्तर 69.90 मीटर पर था। ऐसे में बीते 24 घंटे में जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। नदी का खतरा बिंदु पार करते ही धनौली लोहड़ा बांध, नौली चिउतीडाड़ रिंग बंधा तथा बीबीपुर बेलौली बंधों पर खतरा बढ़ने लगा है।




कस्बे(town) में भी नदी(river) का पानी घुसने की आशंका से लोग भयभीत हैं।
भारत माता मंदिर की दीवार से टकरा रही लहरें नदी की लहरें भारत माता मंदिर की दीवार से टकरा रही हैं। इससे नगर की ऐतिहासिक धरोहरों मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, खाकी बाबा की कुटी, डीह बाबा का मंदिर, लोक निर्माण का डाक(post) बंगला, हनुमान मंदिर तथा शाही मस्जिद पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं तटवर्ती इलाके धनौली रामपुर, नईबाजार, नवली, चिऊटीडांड, पतनई, सरया, ठाकुर गांव, बीबीपुर, कोरौली, बेलौली, पाऊस, महुआ बारी, ठीकरहिया, महाबारी, रसूलपुर, सूरजपुर आदि गांवो में पानी घुसने के डर से लोग भयभीत हैं। बाढ़ से बचाव के लिए पांच बाढ़ चौकियों और सात बाढ़ शरणालयों को सक्रिय कर दिया गया है। एडीएम के. हरि सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एसडीएम और तहसीलदार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने नहीं की नाव की व्यवस्था घाघरा का जलस्तर तेजी से बढने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दुबारी क्षेत्र में नालों के रास्ते निचले इलाकों में पानी भर गया है। दर्जनों संपर्क गांव पानी से डूब गए हैं। बिंद टोलिया सहित तीन किलोमीटर के दायरे में कटान जारी है। प्रतिदिन लगभग 15 बीघा जमीन नदी में विलीन हो रही है। एक दर्जन से अधिक गांव नदी के घेरे में आ गए हैं। पशुओं के चारे का संकट बढ़ने लगा है। लेकिन, अभी तक प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

गाजीपुर बलिया मार्ग कठवा मोड़ पुल के नीचे से आवागमन चालू

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में घटाव का क्रम जारी है।
कई इलाकों से जहां बाढ़ के पानी निकल चुका है, वहीं खासकर तमाम तटवर्ती इलाकों में अभी भी पानी लगा हुआ है। उम्मीद है कि गंगा के जलस्तर में इसी तरह से घटाव जारी रहा तो दो-चार दिन में बाढ़ समाप्त हो जाएगा। कठवामोड़ पुल के नीचे बाढ़ का पानी बहने से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया था। पुल के नीचे से पानी हटने पर दस दिन बाद पैदल के साथ ही बाइक और छोटे चारपहिया वाहनों का आवागमन शुरु हो गया। इससे लोगों ने राहत की सास ली।
 करीब 10 दिन से कठवा मोड़ पुल पर बाढ़ के पानी से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर मंगलवार से आवागमन शुरू हो गया। फिलहाल पैदल, बाइक और छोटे चार पहिया वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों ने राहत की सास ली। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता खुल जाएगा। पानी भरने से लोग बलिया, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद आदि जगहों पर जाने के लिए परेशानियों के बीच दूसरे मार्गों का सहारा ले रहे थे। हालांकि पुल के दोनों तरफ अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...